क्या आप SSC का Full Form क्या होता है इसके बारे में जानते है ? यदि नहीं तो आज का पोस्ट आपके लिए बहुत यूजफुल होने वाला है । क्यूंकि इस पोस्ट में आप SSC के फुल फॉर्म और SSC से जुड़ी अन्य जानकारी हिंदी भाषा मे जानने वाले है.
आपको तो पता ही होगा सरकारी नौकरी का देश में कितना महत्व है, हर कोई सरकारी नौकरी ही करना चाहता है । क्यूंकि सरकारी नौकरी के मुकाबले प्राइवेट कंपनियों में उतनी सैलरी नहीं मिल पाती है जितनी सरकारी नौकरी में मिल जाती है.
अगर आप भी सरकारी नौकरी के तलाश में है तो आपको एसएससी के बारे में जरूर जानना चाहिए । इस पोस्ट मै एसएससी क्या है और एसएससी कैसे करे इसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा.
Read –
एसएससी का पूरा नाम क्या है
SSC का फुल फॉर्म “Special Staff Selection” होता है । एसएससी की स्थापना 4 नवम्बर 1975 में किया गया था.
शुरुवात में SSC का फुल फॉर्म Subordinate Services Commission था जिसे सन 1977 में बदलकर Special Staff Selection कर दिया गया.
SSC के द्वारा सरकार से संबधित B और C ग्रेड की भर्तियां हर साल निकाली जाती है. जिसमे विभिन्न प्रकार के एग्जाम होते है और लाखो लोग को नौकरियां दी जाती है.
एसएससी का काम वोट बैंकिंग जैसा होता है । एग्जाम में पास हुए स्टूडेंट में से सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले स्टूडेंट का चयन होता है और उन्हें जॉब के लिए नियुक्त किया जाता है ।
SSC के अन्य फुल फॉर्म
वैसे एसएससी वर्ड को अन्य जगह पर भी प्रयोग किया जाता है, जहां पर उसके फुल फॉर्म का अर्थ दूसरा होता है.
कुछ अन्य SSC के फुल फॉर्म नीचे बता रहा हूं जिसे आप एक नजर देख ले ।
- SSC – Subordinate Services Commission
- SSC – Secondry School Certificate
एसएससी का एग्जाम कब दे सकते है
SSC के एग्जाम के लिए आप 12वी पास करने के बाद कभी भी फॉर्म भर सकते है । अगर आप Post Graduate या फिर आपका Graduation पूरा हो गया है फिर भी आप एसएससी का फॉर्म भर सकते है.
एसएससी की तैयारी कैसे करे
SSC के एग्जाम को क्रैक करना इतना आसान नहीं होता है, बहुत सारे स्टूडेंट है जो एसएससी के एग्जाम को पास करने के लिए बेहतरीन कोचिंग सेंटर में जाकर तैयारी करते है फिर भी एसएससी के एग्जाम को पास नहीं कर पाते है.
SSC की तैयारी करने के लिए आपको एक टाइम टेबल बनाकर पढ़ना चाहिए, नीचे कुछ स्टेप बताए गए है आप उन्हे पढ़े उसमे पूरी जानकारी बताए गई है.
टाइम टेबल बनाए
अगर आप एसएससी की तैयारी कर रहे है तो आप रोज पढ़ाई करे, जिसके लिए आपको रोजाना किसी समय फिक्स टाइम टेबल बनाए.
कोचिंग लगवाए
ऐसे बहुत सारे इंस्टीट्यूट है जो एसएससी की तैयारी करवाते है, आप अपने एरिया मे एसएससी की तैयारी कराने वाले इंस्टीट्यूट को ढूंढे और उन्हें ज्वॉइन करे.
बेस्ट इंस्टीट्यूट ज्वॉइन करने से आप एसएससी के सभी सेलेब्स और उनमें सवालों के बारे में सभी प्रॉब्लम सॉल्व करने में सक्षम हो सकते है ।
करंट अफेयर्स के लिए अखबार पढ़े
एसएससी मे लगभग 25% Qus करंट अफेयर्स के आते है इसलिए आप हफ्ते में एक बार न्यूज पेपर जरूर पढ़े, न्यूज पेपर से करंट अफेयर्स के बारे में काफी सहायता मिल सकती है.
किसी – किसी पेपर में करंट अफेयर्स का अलग से एक कॉलम होता है जिसमे सिर्फ करंट अफेयर्स के बारे में ही लिखा रहता है, इसलिए आप अखबार जरूर पढ़े ।
सामान्य ज्ञान की तैयारी
एसएससी को क्रैक करने के लिए सामान्य ज्ञान की जानकारी होना बहुत जरूरी है। एसएससी के एग्जाम में लगभग 30% सवाल सामान्य ज्ञान से ही आते है, अगर आप सामान्य ज्ञान की तैयारी करते है तो आपके एसएससी मे सफल होने के चांस काफी ज्यादा है सकते है.
करंट अफेयर्स
एसएससी मे पास होने के लिए करंट अफेयर्स का ज्ञान होना बहुत जरूरी है । करंट अफेयर्स की ज्यादातर जानकारी आपको न्यूज पेपर सोशल मीडिया पर मिल जाएगी । आप चाहे तो करंट अफेयर्स की बुक भी ले सकते है.
परन्तु बुक मे में छपने के पहले के है सवाल जवाब होते है आपको तुरंत के करंट अफेयर्स के जानकारी के लिए आप न्यूज और न्यूजपेपर का ही सहारा ले सकते है.
बेस्ट एसएससी बुक इन हिंदी
नीचे कुछ Top SSC Book in Hindi की लिस्ट दी गई है जिसे आप नजदीकी स्टेशनरी या फिर लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन खरीद सकते है.
- Arihant Expert – SSC
- Lucent – SSC CHL
- Agarwal ExamCart – SSC CHSL
- Kiran – SSC Preparation Book
Buy SSC Book Online Click here
बेस्ट एसएससी इंस्टीयूट इन इंडिया
- Paramount Coaching ( New Delhi )
- Mahendra’s ( New Delhi )
- KD Campus ( New Delhi )
- BSC Academy ( New Delhi )
- Plutas Academy ( New Delhi )
- Vidya Guru ( New Delhi )
- Success Mantra ( New Delhi )
एसएससी फॉर्म अप्लाई कैसे करे
SSC का फॉर्म हर साल आता है जिसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से भरा जा सकता है। लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट ऑनलाइन फॉर्म ही भरते है और ये ऑफलाइन फॉर्म भरने से सहज एवम सरल है .
एसएससी फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यहां क्लिक करे
दिए गए लिंक पर क्लिक करे है फिर अपने ब्राउज़र मे ( https://ssc.nic.in/portal/apply ) लिख कर सर्च करे.
आपको CGL CHSL STENO ‘C’ & ‘D’ JE CAPF CONSTABLE – GD JHT OTHERS DEPARTMENTAL EXAM का विकल्प मिलेगा. Ssc full form
आप जिस भी कैटेगरी के लिए एसएससी का फॉर्म आवेदन करना चाहते है उसे चुने और आगे की प्रक्रिया को पूर्ण करे.
अपना फॉर्म दस्तावेज के अनुसार भरे, अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फॉर्म भरते समय जरूर डाले ताकि एसएससी के सभी अपडेट आप तक पहुंचते रहे.
निष्कर्ष
उम्मीद करते है आपको SSC Full Form क्या होता है इसके बारे में पता चल गया होगा. मैंने इस आर्टिकल मे एसएससी का फॉर्म कैसे भरते है इसके बारे में भी आपको इस पोस्ट में बताया है.
अगर आप एसएससी के बारे में कोई भी जानकारी से अनजान है तो इस पोस्ट में कमेन्ट करके जरूर बताए, हम जल्द ही इस आर्टिकल को उस जानकारी के साथ अपडेट कर देंगे.
आप हमे हमारे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है. जहां रोजाना इसी तरह के पोस्ट के बारे में बताया जाता है. इसलिए हमें सोशल मीडिया पर जरूर फॉलो कर ले.