MPL Se Paise Kaise Kamaye – हेल्लो दोस्तों. “आज का ये पोस्ट MPL App से पैसे कैसे कमाया जाता है” इसके बारे में है.
उम्मीद करता हूं आप इस पोस्ट को पूरा पढेगे, वैसे अगर आप इस पोस्ट को आखिर तक पढेगे तो ये पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. क्यूंकि इस पोस्ट में MPL App से पैसे कैसे कमाए जा सकते है इसके बारे में विस्तार से बताया गया है.
चलिए फिर जल्दी से इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते है और “MPL से पैसे कैसे कमाते है?” इसके बारे में जान लेते है.
Read More – टॉप बेस्ट गेम से पैसे कमाने वाले एप्प
Read Also – टॉप बेस्ट पैसे कमाने वाले एप्प
MPL App Kya Hai ( एमपीएल एप्प क्या है )
अगर आपका सवाल ” एमपीएल क्या है ” है तो आपको बताते चले एमपीएल एक Fantasy Gaming App है जिसपे आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते है.
MPL पर बहुत सारी गेम है जो खेलने मे काफी आसान है और उससे Real Money Earn की जा सकती है. और कमाई गई राशि को आप पेटीएम, बैंक ट्रांसफर के मदद से MPL App से निकाल भी सकते है.
अब तक इस एप्प को पांच करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, और लोगो ने इसपे काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी दी है.
फिलहाल एमपीएल एप्प के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली है लेकिन इनके आलावा भी बहुत सारी खिलाड़ी और एक्टर लोग इस एप्प का प्रचार करते रहते है.
फिलहाल MPL App भारतीय क्रिकेट टीम के किट स्पॉन्सर के भी सदस्य है. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि MPL के मदद से कितना पैसा कमाया जा सकता है.
एमपीएल एप्प कैसे डाऊनलोड करें ( MPL App Download )
फिलहाल MPL App आपको Play Store पर नहीं मिलेगा क्यूंकि Fantasy App गूगल प्ले स्टोर Allow नहीं करता है. इसलिए अगर आप इस एप्प को प्ले स्टोर पर ढूंढ रहे है तो वहा परेशान ना हों.
एमपीएल एप्प डाउनलोड करने के लिए आपको MPL की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा वहा पर आपको “एमपीएल एप्प” डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा.
1 – सबसे पहले MPL Website पर विजिट करे.
2 – अब Download App पर क्लिक करे.
3 – एप्प को डाउनलोड करने के लिए स्टोरेज परमिशन दे.
4 – डाउनलोड हो जाने के बाद इंस्टॉल करे.
5 – एप्प को ओपन करे.
6 – एकाउंट लॉगिन करे और गेम खेलना शुरू करे.
MPL App Sign-up/Login कैसे करे
एमपीएल एप्प से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको MPL App पर रजिस्टर्ड होना होगा उसके बाद लॉगिन करना होगा. चलिए MPL एप्प पर अकाउंट लॉगिन कैसे करते है इसके बारे में जान लेते है.
1 – सबसे पहले MPL App को ओपन करे.
2 – अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP and Login पर क्लिक करे.
3 – अब Important Terms को पढ़े और I Agree पर क्लिक करे.
4 – अब आपने जो नंबर डाला है उस नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को दर्ज करदे.
5 – अब आपका MPL Account Login हो जाएगा.
MPL App में दिए हुए गेम को खेले और पैसा कमाना शुरू करे. उम्मीद करता हूं आपको ये सभी स्टेप्स समझ में आ गए होंगे. चलिए अब कमाए हुए पैसे MPL App से कैसे निकालते है उसके बारे में जान लेते है.
MPL App से Money Withdraw कैसे करे
अगर आप MPL Se Paise Transfer Kaise Kare इसके बारे में भी जानना चाहते है तो आपको बताते चले, आप MPL से कमाए गए पैसों को Paytm, UPI और Bank Transfer के जरिए निकाल सकते है.
MPL से पैसे एकाउंट में भेजने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे :
MPL Se Paise Transfer Karne Ka Tareeka
1 – सबसे पहले MPL App को ओपन करे.
2 – एप्प को ओपन करने के बाद दाएं तरफ बने Wallet वाले Icon पर क्लिक करे.
3 – अब जीती गई राशि आपको WinningCash वाले ऑप्शन पर मिल जाएगी.
4 – आगे Withdraw पर क्लिक करे उसके बाद आपको Payment Withdraw Method पूछा जाएगा उसे चुने.
5 – जिस राशि को आप निकालना चाहते है वो राशि दर्ज करे, नीचे Amazon Pay, UPI, Bank Account और Paytm में से किसी एक को चुनें और Withdraw पर क्लिक करेदे.
इस तरह से आप MPL App से कमाए गए पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है, आशा करता हूं आपको ये स्टेप्स समझ में आ गया होगा.
MPL App में पैसे कैसे ऐड करे
वैसे तो जब आप पहली बार MPL App को डाऊनलोड करेगे तो आपको Welcome Bonus मिलेगा जो गेम खलेने के लिए काफी रहेगा. लेकिन अगर किसी कारणवश आप अलग से MPL में पैसे ऐड करना चाहते है तो वो बिल्कुल आसान है.
1 – सबसे पहले MPL एप्प को ओपन करे.
2 – दूसरे स्टेप मे ₹ वाले आइकन पर क्लिक करे.
3 – अब जो राशि आप MPL खाते में ऐड करना चाहते है वो दर्ज करे और ProceedTo Add Cash पर क्लिक करे.
4 – अब दिए गए विकल्प मे से किसी एक को चुनें और अपने MPL खाते में राशि ऐड करदे.
Best MPL Online Game
वैसे तो MPL App पर बहुत सारी गेम है जिसे यूजर पसंद भी करते है लेकिन अगर Best MPL Game के बारे में बात करे तो वो Fruit Chop, Poker, Ludo, Carrom, Pool, Rummy, Knife Hit इत्यादि मुख्य गेम है.
MPL App को Refer करके Paise कमाए
दोस्तो इस एप्प को आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करके भी पैसे कमा सकते है, अगर आप किसी को MPL App Share करते है और अगर वो आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक MPL App को डाउनलोड करके एकाउंट बनाता है तो आपको हर डाउनलोड पर 150 रुपए बोनस कैश मिलेगे.
बोनस कैश को आप MPL App पर उपलब्ध किसी भी गेम मे बेट लगा कर खेल सकते है फिर बोनस कैश से जीती हुई राशि को निकाल भी सकते है. MPL App को शेयर कैसे किया जाता है आइए उसके बारे में भी जान लेते है.
MPL App शेयर कैसे करे
दोस्तो MPL App को शेयर करने के लिए सबसे पहले MPL App को खोल ले.
अब नीचे आपको Refer & Earn का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उसपे क्लिक कर दे.
इसके बाद आपको एप्प को शेयर करने का आइकन मिल जाएगा उसपे क्लिक करे और MPL App को शेयर करना शुरू करदे.
आप MPL App को WhatsApp, Facebook, Email यानी किसी भी माध्यम से शेयर कर सकते है, अगर आपके शेयर किए हुए लिंक से कोई MPL App को डाउनलोड करता है तो आपको Bonus Cash का रिवॉर्ड मिलेगा.
Conclusion
आज के पोस्ट मे आपने MPL App के बारे में पढ़ा जैसे MPL Se Paise Kaise Kamaye. अगर आपको इस पोस्ट में किसी भी वाक्य को समझने में कठिनाई हुई हो तो आप बेझिझक हमें कमेन्ट करके बताए.
हम तुरंत आपके सवाल का जवाब देंगे, साथ ही आपको आज का पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट करके बताए, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस एप्प को अपने दोस्तो के साथ साझा करे और उन्हें भी MPL Se Paise Kaise Kamate Hai इसके बारे में बताए.
MPL App क्या है
MPL App एक Gaming App है जिससे पैसे भी कमाया जा सकता है.
MPL का Full Form क्या होगा.
MPL का Full Form ” Mobile Premiere League हैं.
MPL App के फाउंडर का नाम.
MPL App के फाउंडर का नाम Sai Srinivas Kiran Garimella और Shubham Malhotra है.
MPL का Headquarter कहा है.
MPL App का Headquarter बैंगलोर में है.
MPL App को किस वर्ष मे बनाया गया था.
साल 2024 में.
MPL App किस – किस देश में उपलब्ध है.
भारत और इंडोनेशिया में.
Online karna hai work
Share this app link