Mobile Se Paytm Account Kaise Banaye अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिये ही है । इस पोस्ट में आज हम आपको Mobile Se Paytm Account Kaise Banate Hai इसके बारे में विस्तार से स्टेप by स्टेप जानकारी देंगे ।
वैसे अगर आप गूगल पर Paytm Account कैसे बनाते है इसके बारे में सर्च करोगे तो आपको बहुत सारे ट्यूटोरियल देखने को मिल जायेंगे लेकिन वो सभी Paytm के पुराने Version पर है जो आपको सही से समझ मे नही आएंगे।
इसलिए आज हम Paytm के न्यू वर्शन पर इस ट्यूटोरियल को लेकर आये है, ताकि आपको Paytm Account बनाने का सारा प्रोसेस समझ मे आ जाये , और ये सारा प्रोसेस हम Step by Step स्क्रीनशॉट के साथ बताएंगे ।
इसे भी पढ़े – Paytm Agent Kaise Bane ( Paytm Agent बनकर पैसे कमाये )
Paytm Account बनाने के लिए आवश्यक चीज़े
- SmartPhone या Laptop ( जिसमे इंटरनेट कनेक्शन हो )
- मोबाइल नंबर ( जिस नंबर पर Paytm Account बनाना हो )
- Email ID ( वैकल्पिक )
- Pan Card , Identity Card , Job Card ( वॉलेट सक्रिय करने के लिए )
- आधार कार्ड ( KYC करवाने के लिए )
इसे भी पढे – Paytm Password Recover Kaise Kare हिंदी में जाने ।
Paytm Account बनाने की प्रक्रिया
अगर आपने पहले से ही Paytm App को डाउनलोड कर लिया है तो ठीक है , अगर आपने अभी तक Paytm App को डाउनलोड नही किया है तो आप सबसे पहले उसे Play Store से डाउनलोड कर लीजिए ।
आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक से भी Paytm App का लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड कर सकते है । Paytm Download करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे ।
1 – Paytm App को खोल ले ।
2 – अब लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करे।
3 – अब Mobile Number दर्ज करे ।
4 – अब ओटीपी दर्ज करें ।
5 – अगर आप Paytm UPI का उपयोग करना चाहते है तो Proceed To Send SMS पर क्लिक करे नही तो ऊपर Skip पर क्लिक करदे ।
अगर आप Paytm UPI का उपयोग करना चाहते है तो मैंने इसके बारे में पहले से ही बताया है कि Paytm UPI कैसे बनाते है । Paytm UPI से पैसे भी कमाये जा सकते है पोस्ट को पढ़ने के लिए आप BHIIM UPI क्या है और UPI ID कैसे बनाते है । इसके बारे में पोस्ट को पढ़ सकते है ।
6 – अब प्रोफाइल वाले Icon पर क्लिक करे ।
7 – अब Kyc या फिर प्रोफाइल वाले आइकॉन पर दुबारा क्लिक करे ।
8 – यह आपका फाइनल स्टेप है आप Identity Card , Passport , Job Card या फिर Lisence का उपयोग करके अपनी मिनी KYC पूरी करदे ।
अब आपका Paytm Wallet एक्टिवेट हो गया है । आशा करता हु आपको Paytm Account Kaise Banaye इसके बारे में पढ़ कर काफी अच्छा लगा होगा । वैसे आपको बता दे Paytm में आधार KYC कराना अनिवार्य हो गया है ।
मिनी KYC से आप Paytm के सारे फ्यूचर यूज़ नही कर सकते है , इसलिए आप Full KYC जरूर करवा लें । मैंने पहले से एक Paytm Mini Kyc और Paytm Full Kyc के बारे में बताया हुआ है । आप उस पोस्ट को एक बार जरूर देखें कि कैसे आप Paytm की फुल के वाई सी करा सकते है ।
इसे भी पढ़े – Paytm Kyc Kaise Kare हिंदी में जाने ।
निष्कर्ष
दोस्तो आपने इस पोस्ट में Paytm Account Kaise Banate Hai इसके बारे में पढ़ा और उम्मीद करता हु आपको Paytm के Account क्रिएट करने के बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा और A to Z समझ मे भी आया होगा ।
अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताये । हमारी टीम जल्द ही आपके कमेंट का जवाब देगी । अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ।
Thank You For Reading Paytm Account Creation Tricks !