Paytm Password Recover कैसे करते है आज आपको इस पोस्ट में Password Recovery की पूरी जानकारी हिंदी में मिल जायेगी ।
प्रिय Paytm उपभोगता अगर आप अपने Paytm Account का Password भूल गए है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।
Paytm Password Recovering in Hindi
Step 1 – सबसे पहले Paytm App को Open करे ,
और कार्नर पर 3 Lines वाले Option बटन पर क्लिक करे ।
Step 2 – अब Login बटन पर क्लिक करे ।
Step 3 – जिस नंबर पर आपका Paytm Account रेजिस्ट्रेड वो दर्ज करे या फिर Use Email वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ईमेल आईडी दर्ज कर , और Proceed बटन पर क्लिक करे ।
Step 4 – अगर आपको पासवर्ड पता है तो उसे दर्ज करे या फिर मिलता जुलता पासवर्ड दर्ज करके प्रयास करे , अन्यथा Forget Paytm Password वाले बटन पर क्लिक करे ।
Step 5 – Forget Paytm Password बटन पर क्लिक करते ही आपको ये इंटरफ़ेस दिखाई देगा ।
अगर आपको ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई दे तो दिए गए नंबर पर अपने Registred Mobile Number से कॉल करे और उनके बताए गए Steps को Follow करे ।
थोड़ी देर में ही आपके इनबॉक्स और ईमेल पर Password Reset करने के लिए लिंक प्राप्त होगा उसपे क्लिक करके आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है ।
Read More – How To Do Mini Paytm Kyc in Hindi ?
Conclusion
तो ये था Paytm Password Recover करने का बेहद ही आसान तरीका , उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा , हो सके तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ।
ऐसे ही उपयोगी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे , Paytm या फिर किसी अन्य लॉगिन प्रॉब्लम के लिए हमे कमेंट बॉक्स में , कमेंट करके जरूर बताएं , आपकी सेवा के लिए हम सदैव ततपर है ।
Thank You For Visiting yojanadhara.in !
ATM Card Account