Youtube Se Paisa Kaise Kamaye ? यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट method !

Youtube Se Paise Kaise Kamaye – शायद ही दुनिया कोई होगा जिसने youtube यूज़ ना किया हो ! आज की दुनिया में youtube नम्बर 1 वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बना हुआ हैं । पर इस पर हम जैसे लोग वीडियो अपलोड करते हैं । कभी सोचा है कि वो क्यों करते हैं आखिर उनको क्या मिलता है youtube पर वीडियो अपलोड करतें ।

YOUTUBE SE PAISE KAISE KAMAYE

अगर आप इसके बारे में जानते हो तो सबसे बढ़िया हैं हर नही पता तो आपको बता दूं कि youtube से रुपये कमाते हैं और वो भी अच्छे खासे रुपए । अब आप सोच रहें होंगे कि यूट्यूब से रुपये कैसे कमातें हैं तो ये पोस्ट उसी के लिए है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं ?

इन्हें भी पढ़े – इंटरनेट से फ्री में कॉल कैसे करे ( बिना मोबाइल नम्बर के )

Youtube से पैसे कमाने के 2 बेस्ट method :

यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत से method है लेकिन मैं आपको 2 famous method के बारे में बताउगा जी लीगल भी हैं । पर उससे पहले मैं बता दूँ कि इसमें महेनत करनी पड़ेगी आपको क्योंकि अब कॉम्पिटिशन बहुत हो गया है यूट्यूब से रुपये कमाने के लिए और शायद हो सकता है आपको इसमे 2 3 महीने का इंतज़ार भी करना पड़ सकता है पर मेरा विशवास करो कि जितनी महेनत करोगे उतना ही फल मीठा होगा ।

तो अब बात करते हैं यूट्यूब से रुपये कमाने के लिए 2 बेस्ट method के बारे में , पहला method है Google एडसेंस जो सबसे बेस्ट method है यूट्यूब से रुपये कमाने के लिए और दूसरा method है अफ्फिलते मार्केटिंग ।

चलिए इन दोनों method के बारे में अलग अलग बात करतें हैं ।

Youtube में एडसेंस का यूज़ करके कैसे रुपये कमाएं !

जैसे आपको पता ही होगा कि यूट्यूब गूगल का एक प्रोडक्ट हैं वैसे ही एडसेंस भी गूगल का ही प्रोडक्ट हैं जो डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर ads प्रोवाइड करवाता हैं वैसे ही एडसेन्स यूट्यूब पर भी ads प्रोवाइड करवाता हैं ।

जब आप यूट्यूब पर वीडियो प्ले करते हो तो बीच में या शुरआत में जो ads आतें है वो एडसेंस प्रोवाइड करवाता हैं ।

तो अब बात करतें हैं कि आप एडसेन्स का यूज़ करके यूट्यूब से कैसे रुपये कमा सकते हो ?

इन्हें भी पढ़े – TikTok से पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी हिंदी में

सबसे पहले आपका पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए जिसपर आप अपनी वीडियो अपलोड करते हो और यूट्यूब की सभी guildline को फॉलो करते हो ।

Adsene की अपनी कुछ term and condition हैं आपको वो सभी पूरी करनी होगी ये term and condition टाइम टू टाइम चेंज होती रहती हैं ये term and condition आप यह से पढ़ सकते हो

Go Adsense Website

अगर आप एडसेंस की सारी term and condition follow कर ली है तो आपका एडसेंस आपके यूट्यूब चैनल के लिए approve हो जाएगा फिर इसके बाद आपके चैनल की वीडियो पर ads आने लग जायेगी और इसके रुपये आपको एडसेंस एकाउंट में मिलेंगे जिसको आप हर महीने में बैंक में ट्रांसफर करवा सकते हो ।

पर इस method में आपको एडसेंस और यूट्यूब की सारी term and condition फॉलो करनी होगी वरना कोई फायदा नही हैं ।

Affiliate marketing का यूज़ करके Youtube से पैसे कैसे कमाएं

यूट्यूब से रुपये कमाने का दूसरा बेस्ट method हैं affilate मार्केटिंग । इसका सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि आप इसको कभी भी यूज़ कर सकते हो मतलब आपका एडसेंस approve हुआ हो या नही आप affilate का यूज़ करके रुपये कमा सकते हैं और एक बात आप affilate marketing से एडसेन्स से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हो ।

Affilate मार्केटिंग क्या हैं

अगर आपको अफ्फिलते मार्केटिंग का पता है तो बहुत बढ़िया बात हैं अगर नही पता तो मैं बता देता हूँ ।

Affilate मार्केटिंग को एक शब्द में डिफाइन करना हो तो इसका मतलब है प्रमोशन , जी हां किसी भी चीज़ का paid प्रमोशन ही affilate मार्केटिंग कहलाता हैं।

अब बात करतें है कि आप affilate मार्केटिंग का यूज़ करके यूट्यूब से कैसे पैसे कमा सकतें हो ?

इन्हें भी पढ़े – Instagram से पैसे कमाने के बेहतरीन उपाय ?

आप किसी भी कंपनी या ब्रांड की affilation लेलो जैसे Amazon affilation , Filpkart Affilation या ओर बहुत सारी कंपनी और app है जो आपको affilation दे देते हैं बहुत आसानी से । फिर आप अपनी यूट्यूब वीडियो में उस कंपनी या उसके प्रोडक्ट का परमोशन कर सकते हो और डिस्क्रिपिशन में अपना affilaion लिंक दे सकते हो जिससे कोई आपका affilayltion लिंक यूज़ करता है तो आपको commiosn मिल जाये ।

पर affilation से रुपये कमाने के लिए आपके पास सब्सक्राइबर ज्यादा होने चाहिए और जो आप की बात पर विश्वास करें तभी आप affilation मार्केटिंग का यूज़ करके youtube से रुपये कमा सकते हो

तो दोस्तो ये 2 बेस्ट method जिनका यूज़ करके आप यूट्यूब से rupay कमा सकते हो

इन्हें भी पढ़े – इस तरह से Facebook से पैसे कमाये ?

Last word

अगर आपको इन method में कोई प्रॉब्लम आ रही है या कुछ पूछना है तो कमेंट कर देना मैं आपकी पूरी हेल्प करुगा और पोस्ट कैसी लगी ये भी जरूर बताना , अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और उन्हें बताये की Youtube Se Paise Kaise Kamaye Jate hai ?

Comments (0)

Leave a Comment