Youtube Channel Kaise Banaye – आज हम जानेगे कि कैसे हम कुछ स्टेप्स को फॉलो करके खुद का एक Youtube Channel बना सकते है।
आप Youtube Channel फ्री में बना सकते है , मतलब इसके लिए आपको Youtube को किसी तरह का चार्ज नही देना होगा ।
Youtube Channel बनाने के लिए Graduate होने की जरूरत नही है , Youtube Channel कोई भी बना सकता है , आप भी बना सकते है और मैं भी बना सकता हु।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या – क्या करना होता है और किस – किस चीज़ की जरूरत पड़ती है इस पोस्ट मे मैं आपको सारी बाते बहुत ही आसान भाषा मे बताऊगा।
Youtube Channel Banane Ke Liye Required Items
यूट्यूब चैनल अगर आप बनाने की सोच रहे है तो खुश हो जाइए क्योंकि यूट्यूब चैनल बनाने के लिये बस आपको एक इंटरनेट डिवाइस की जरूरत पडेगी जिसमे इंटरनेट चलता हो ।
सेकंड में आपके पास एक गूगल एकाउंट होना चाहिए जिसे हम Gmail Id भी बोलते है , अगर आपके पास Gmail Id नही है तो जल्दी से आप Gmail Id बना ले । अगर आपको जीमेल आईडी बनाने नही आती है तो इस पोस्ट को पढ़े –
Read Also – Gmail Account Kaise Banaye 😊
Youtube Channel Kaise Banate Hai Step By Step
सबसे पहले तो आप अपने डिवाइस में www.Youtube.com ओपन करले , आप यूट्यूब को अपने ब्राउज़र पर न खोलके डायरेक्ट Youtube App पर भी स्टेप्स फॉलो करके यूट्यूब चैनल बना सकते है।
Youtube Login करने के बाद आपको Right Side में एक Icon दिख रहा होगा , उसपर क्लिक करले और Gmail Id डालकर लॉगिन करले।
Gmail Login करने के बाद आप ( मैं आपको Android Mobile में Youtube App पर चैनल कैसे बनाते है इसके बारे में बता रहा हु नीचे में आपको Browser से Channel कैसे बनाते है इसके बारे मे बताऊंगा ।
Mobile Se Youtube Channel Kaise Banaye
Step – 1 Open Youtube Application
यूट्यूब ओपेन करने के बाद आपको कार्नर में एक Icon दिखाई देगा – उस पर क्लिक करले ।
- आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा -वहाँ से अपनी Gmail Id लॉगिन करले , लॉगिन करने के बाद दुबारा Youtube App पर आ जाये ।आपको पहले Icon पर क्लिक करना है , फिर Your Channel फिर आपको अपने चैनल के लिये एक नाम देना है । और Create Channel पर क्लिक कर देना है।
Create Channel पर क्लिक करते ही आपका चैनल बन जायेगा , अब आप भी अपने चैनल पर आ
अपना खुद का वीडियो कंटेंट अपलोड कर सकते हो ओर सभी के साथ शेयर भी कर सकते हो।
इस तरह से आप अपने मोबाइल से Youtube Channel बना सकते हो ।
Youtube Par Video Kaise Upload Kare
- शायद आपको पता न हो इसलिए बता रहा हु , यूट्यूब चैनल पर आप अपनी खुद से Create की गयी वीडियो को ही अपलोड कर सकते हो ।
अगर आप किसी ओर की वीडियो कही से डाउनलोड करके उसे अपने Youtube Channel पर अपलोड करते हो तो आपकी वीडियो Youtube डिलीट कर देगा , शायद आपका यूट्यूब चैनल भी डिलीट करदे ।
Youtube Copyrighted Video ( मतलब किसी और कि वीडियो को कॉपी करके अपलोड करना । ) को दोबारा से अपलोड करने की अनुमति नही देता है ।
इसलिए अगर आपको नही पता है कि यूट्यूब पर क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए तो , आप Youtube की शर्तें एवम नीतियों को पढ़ सकते हो ।
Mobile Se Youtube Par Video Kaise Upload Karte Hai
अगर आपका चैनल बन गया है तो आप आसानी से अपनी Creativity को लोगो के साथ पूरी दुनिया को दिखा सकते है।
अगर आपको नही पता है कि Youtube Channel पर वीडियो कैसे अपलोड करते है तो , आप नीचे की सक्रीन्सशॉट्स देख कर समझ सकते है।
मैं आपको Steps by Steps वीडियो अपलोड करना बता रहा हु , ध्यान से पढ़े आराम से पढे , समझ – समझ के पढ़े ।
Video अपलोड करना बहुत ही आसान है वो चाहे आप मोबाइल से करे या अपने कंप्यूटर से वीडियो Upoad करना बहुत ही आसान है ।
सबसे पहले Youtube App को ओपन करले और Video Camera Icon की तरह दिख रहे आइकॉन पर क्लिक करे।
आइकॉन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ Terms Allow करने के बारे में पुछेगा आप उसे सही से समझ ले , क्लिक करते ही आपके सामने Gallery कि सारी वीडियो की लिस्ट आपको मिल जाएगी ।
आपको जो भी वीडियो अपलोड करनी हो उसे
क्लिक्स करके Channel पर अपलोड करदे।
वीडियो अपलोड होते ही आपकी वीडियो पूरी तरह से लोगो के लिए Live हो जाएगी , और आप जब चाहै अपनी वीडियो देख पाएंगे अपने Youtube Channel पर ।
Youtube Se Paisa Kaise Kamaye
दोस्तो जैसा कि हम सब जानते ही कि यूट्यूब पर लाखो करोड़ो में वीडियो अपलोड है और रोजाना होती भी रहती है , और इसका फायदा क्या होता है , क्या आपने कभी ऐसा सोचा है।
नही सोचा है ना ? चलिए अब मैं समझा देता हूं Youtube कंपनी वीडियो अपलोड करने वाले Owner को पैसे भी देती है ।
Youtube पर जो भी Ads आते है , आपने देखे भी होंगे उन सभी एड्स का Youtube कंपनी वीडियो Owner को 60 % दे देती है ।
अगर आपको नही पता है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े । इस पोस्ट में मैंने बताया है Youtube Earning के बारे मे
Details से पोस्ट को पूरा पढ़ना ।
Read Also – Youtube Se Paise Kamane Ki Tricks😊
Conclussion
Youtube Channel कैसे बनाते है , इसके बारे में आप अब जान ही गए होंगे , आज आपने जाना Youtube Channel कैसे बनाये , यूट्यूब चैनल पर वीडियो कैसे अपलोड करे और YouTube Video से पैसे कैसे कमाते है।
उम्मीद करता हु आप को ये पोस्ट पसन्द आयी होगी , हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करले ताकि हमारी Latest Update आप तक बिना देरी की पहुचती रहे ।
sir aapne bahut hi achchi jankari di hai
Good Information
sir aapne bahut hi achchi jankari di hai
Good Information
nice article bro
Apne bahut hi achchi post sheyar ki hai
YouTube channel kaise bnaye ye to samjh gya sir par YouTube channel ka name kya rakhe?
jald hi iske bare me article publish karege
nice article
YouTube channel kaise bnaye ye to samjh gya sir par YouTube channel ka name kya rakhe?
jald hi iske bare me article publish karege
Apne bahut hi achchi post sheyar ki hai
nice article bro
nice article