WhatsApp Par Dp Kaise Lagaye , Photo Kaise Lagaye.

WhatsApp Par Dp Kaise Lagate Hai – हैल्लो दोस्तो क्या आपको भी Whatsapp dp लगाने में प्रॉब्लम होती है , क्या आप जानना चाहते है कि Whatsapp Dp कैसे लगाई जाती है।whatsapp-par-dp-kaise-lagate-hai-3508996


आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि कैसे हम Whatsapp Par Dp लगा सकते है , उम्मीद करता हू आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा।

वैसे तो व्हाट्सएप्प डीपी लगाना बहुत ही आसान है पर बहुत से हमारे बीच ऐसे भी लोग जो इन छोटी – छोटी बातों को नही जानते है ।

तो आज हम इसी पोस्ट की मदद से डीपी लगाना सीखेगे , साथ मे व्हाट्सएप्प से जुड़ी और भी टिप्स & ट्रिक्स आपके साथ शेयर करेंगे , जिसे आप शायद जानते भी न हो ।

WhatsApp Par Dp ( Photo ) Kaise Lagate Hai Steps  Hindi

WhatsApp डीपी लगाने के लिए आपको कही ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है , आप अपने Whatsapp के Through ही अपनी डीपी चेंज कर सकते है।
Read Also – DP का फुल फॉर्म क्या होता है ?  Click Here 👈

व्हाट्सएप्प डीपी बदलने के लिए आप अपने व्हाट्सअप को खोल ले , और डॉट वाले ऑप्शन पर Click करे ।

Whatsapp pr dp kaise lagate hai

क्लिक करते ही आपके सामने सेटिंग्स का ऑप्शन शो
होगा आप ” Setting ” वाले बटन पर क्लिक करले।

Whatsapp dp full steps

सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपकी पूरी Whatsapp Profile खुल जाएगी आपको अब अपने नाम या जो पहले से डीपी लगी है उसपर क्लिक करले ।

PicsArt 10 21 09.03.34 720x800 1695437 9947227

आप चाहे तो और भी बहुत चीज़े जैसे प्रोफाइल स्टेटस , नाम एकाउंट सेटिंग , चैट सेटिंग Etc यही से बदल सकते है ।

अब आपको लास्ट स्टेप्स में बस कैमरा आइकॉन पर क्लिक करना है , और जो भी डीपी आप लगाना चाहते है उसे चुन कर Ok करदे ।

Whatsapp pr dp kaise lagate hai

आपकी Whatsapp Dp इस तरह से बदल जाएगी , ये सब कुछ काफी आसान था पर जिन्हें नही पता है उनके लिए तो मुश्किल ही है उम्मीद करता हु आपको ये सारे स्टेप्स समझ मे आ गए होंगे।

Note – ये सारी सेटिंग व्हाट्सअप के 5.3 Version में इस तरह से दिखाई गई है , फ्यूचर में इन सारी सेटिंग का बदलाव हो सकता है

अब तक आपने पढ़ा कि कैसे हम अपने Whatsapp Dp को चेंज कर सकते है । अगर आप ओर कुछ भी सीखना चाहते है , तो आज मैं आपको Whatsapp के बारे में कुछ ऐसे Tips और Tricks के बारे में बताऊंगा , जिसे आप शायद नही जानते होंगे , हो सके तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।

Bina Number Ke Whatsapp Kaise Chalate Hai.

दोस्तो क्या आप Bina Number Ke Whatsapp Chalana जानते है , शायद नही जानते होंगे , अगर आप Whatsapp Group में जुड़े होंगे तो आपने देखा होगा हमारे इंडिया का Country Code +91 होता है पर Group में कुछ नबर आपको +1 या फिर कोई और Country Code से शुरू होते है।

आपने देखा होगा Group में ऐसे नम्बरो को अगर नही देखा है तो आप फिर इस आर्टिकल की मदद से बिना मोबाइल नंबर के Whatsapp चलाना सीख जाओगे। Bina Number Ke Whatsapp चलाने के बारे में मैने पहले से ही Article लिखा हुआ आप लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते है ।

पोस्ट को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे – Bina Number Ke Whatsapp Kaise Chalaya Jata Hai.

Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye.

दोस्तो जैसे हम Facebook , Twitter को अपने कंप्यूटर पर लॉगिन कर सकते है , वैसे व्हाट्सएप्प में अभी तक ऐसा फ्यूचर नही आया है ।

आप सब जानते ही होंगे Whatsapp एक बार मे एक ही जगह पर लॉगिन करके खोला जा सकता है , अगर दूसरे मोबाइल में Whatsapp लॉगिन किया जाता है तो जिसमे पहले से Whatsapp खुला होता है , उसपर Whatsapp अपने आप Logout हो जाता है ।

मतलब की आप Whatsapp को एक बार मे दो जगह नही खोल सकते है , जिस प्रकार से हम बाकी पलेटफॉर्म पर एक समय मे एक से ज्यादा जगह अपनी आईडी लॉगिन कर सकते है।

लेकिन हम Qr Code की मदद से अपने WhatsApp को अपने Laptop ओर Computer में खोल सकते है, Qr Code से कंप्यूटर पर व्हाट्सएप्प कैसे खोला जाता है इसके बारे मे मैं आपको नीचे स्टेप्स बता रहा हु ।

Computer Me WhatsApp Chalane Ki Janari Hindi Me.

कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प ओपन करने के लिए आपको whatsapp की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर खोलनी होगी WhatsApp Web Official Site. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इस तरह का इंटरफ़ेस शो होगा।picsart_10-21-104331115505987201046-7075697अब आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपेन करके ऑप्शन से Whatsapp Web का Option मिल जाएगा , उस पर क्लिक्स कर ले ।

व्हाट्सएप्प वेब पर क्लिक करने के बाद आपके Whatsapp में कैमरा चालू हो जाएगा अब उस Camere को अपने Computer के स्क्रीन पर ले जाना है और Qr Code को स्कैन कर लेना है ।

थोड़े पल में ही आपका Whatsapp आपके Computer में Sync हो जाएगा और आपके कंप्यूटर में आपका Whatsapp इस तरह से चलने लगेगा ।

ध्यान रहे आपके मोबाइल में डाटा और बैटरी 5 % से ज्यादा होने पर ही आपका Whatspp आपके कंप्यूटर में चल पाएगा अन्यथा कंप्यूटर पर आपका Whatsapp Sync नही हो पायेगा ।

दोस्तो ये था आज का आर्टिकल उम्मीद करता हु आपको WhatsApp के बारे में एक्स्ट्रा जानकारी जान कर अच्छा लगा होगा ।

Conclussion

दोस्तो ये था आज का पोस्ट जिसमे मैंने बताया है कि Whatsapp par dp kaise lagate hai ओर आपने ये भी जाना कि Bina Number Ke WhatsApp kaise Chalaya Jata hai आशा करता हु आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा ।

अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे , अगर आप भी इस तरह के पोस्ट हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो हमे अपना आर्टिकल ईमेल करके जरूर भेजे ।

Comments (2)

Leave a Comment