Whatsapp Dark Mode Enable Kaise Kare Step By Step

Whatsapp Dark Mode Enable Setting – अगर आप WhatsApp के पुराने वाले डिज़ाइन से बोर हो गए है तो आपके लिए खुशखबरी है । अब आपको Whatsapp पर केवल पुराने वाले डिजाइन को चलाने की जरूरत नही है , क्योंकि Whatsapp ने Dark Mode को लांच कर दिया है ।

Whatsapp Dark Mode Enable Setting

हाल में ही Whatsapp कंपनी ने Dark Mode की शुरुवात की है हालांकि अभी तक डार्क मोड सभी यूजर के लिए उपलब्ध नही है । डार्क मोड अभी सिर्फ हाई डेफिनेशन मोबाइल और बीटा वर्शन वाले फोन में ही लांच हुआ है ।

लेकिन जल्द ही WhatsApp के Dark Mode फ्यूचर को सभी मोबाइल फोन्स के लिए लांच कर देंगे । लेकिन फिर भी आप एक बार अपने मोबाइल में Dark Mode करके व्हाट्सएप्प जरूर चलाये ।

व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन स्टेटस कैसे छुपाए ।

व्हाट्सएप्प के लिए स्टेटस वीडियो कैसे बनाये ।

व्हाट्सप्प पर डीपी कैसे लगाये ।

बिना नंबर के व्हाट्सएप्प कैसे चलाये ।

Dark Mode Kya Hai

दोस्तो आपको मालूम होगा WhatsApp के पहले फेसबुक , ट्विटर , यूट्यूब और मैसेंजर आदि में पहले से ही डार्क मोड का फंक्शन दे दिया था । Dark Mode का मतलब थोड़ा Dark यानी कि ब्लैक कलर का थीम ।

तो चलिए फिर व्हाट्सएप्प में डार्क मोड कैसे करे या फिर व्हाट्सएप्प का डार्क मोड कैसे चालू करे इसके बारे में जान लेते है , लेकिन उसके पहले Dark Mode को यूज़ करने के क्या – क्या फायदे है इसको जान लेते है ।

Whatsapp Dark Mode Use Karne Ke Fayde

वैसे तो डार्क मोड का उपयोग करने के बहुत फायदे है जिनमे से मैं कुछ फायदे बता रहा हु , आप उन्हें नीचे पढ़े ।

  • WhatsappDark Mode से डिवाइस की बैटरी की खपत कम होती है ।
  • Dark Mode से आंखों पर काम दबाव पड़ता है ।
  • Whatsapp Dark Mode से इंटरनेट कम खर्च होता है ।
  • Dark Mode यूज़ करने से आपके आंखों में आंसू नही आएंगे ।

Whatsapp Dark Mode Enable Kaise Kare

व्हाट्सएप्प पर डार्क मोड इनेबल करने के लिए सबसे पहले आप अपने Whatsapp App को ओपन करले , उसके बाद इन Steps को Follow करे ।

  1. व्हाट्सएप्प में राइट साइड 3 डॉट पर क्लिक करे ।
  2. अब Setting पर क्लिक करे ।
  3. अब Chat पर क्लिक करे ।
  4. उसके बाद Theme पर क्लिक करे ।
  5. सेटिंग को Light से Dark पर टिक करे ।

अब विस्तार से भी पढ़ले की Whatsapp Dark Mode Enable Kaise Kare ताकि आपको कोई दिक्कत न हो , हम आपको टेक्स्ट के साथ स्क्रीनशॉट भी दे रहे है ताकि आपको Dark Mode Enable करने में कोई दिक्कत न हो ।

सबसे पहले आप व्हाट्सएप्प के एप्प को खोल ले , और 3 Dot पर क्लिक करे ।

Whatsapp Dark Mode Enable Setting

इसके बाद सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

Whatsapp Dark Mode Enable Setting

अब आपको Chat का विकल्प मिल जाएगा उसपे Click करे ।

Whatsapp Dark Mode Enable Setting

चैट पर क्लिक करने के बाद आपको Theme का विकल्प मिल जाएगा उस पर क्लिक करदे ।

थीम वाले ऑप्शन में आपको Light और Dark के दो विकल्प मिल जायेंगे , आप को डार्क मोड इनेबल करना है इस लिए डार्क वाले पर टिक करके Ok पर क्लिक करदे

Whatsapp Dark Mode Enable Setting

अब आपका WhatsApp Me Dark Mode Enable हो जाएगा , उदाहरण के लिये आप नीचे वाली इमेज देख सकते है । वो Light से Dark हो गयी है ।

Whatsapp Dark Mode Enable Setting

आशा करता हु आपको व्हाट्सएप्प को डार्क मोड में बदलने का तरीका आ गया होगा, अगर आपको व्हाट्सएप्प डार्क मोड में करने में कोई दिक्कत होती है तो आप हमसे कमेंट करके जरूर पूछे ।

और दोस्तो अगर अभी तक आपके मोबाइल में व्हाट्सएप्प पर डार्क मोड का फंक्शन नही आया है तो आप एक बार अपने व्हाट्सप्प को अपडेट करके जरूर देखें , या फिर थोड़े दिन और इंतेज़ार करले ।

अगर थोड़े दिनो में भी आपके मोबाइल में व्हाट्सएप्प पर Dark Mode का फ्यूचर नही आता है तो आप कोई थर्ड पार्टी यानी कि व्हाट्सएप्प का मोड वर्शन का इस्तेमाल करले ।

जब आपके डिवाइस में व्हाट्सएप्प का डार्क मोड वाले फ्यूचर आ जाये तो आप व्हाट्सएप्प के ऑफिसियल अप्प को फिर से चलाना शुरू करदे ।

ज्यादा जानकारी के लिए आप GB Whatsapp Download वाला पोस्ट पढ़े इस Mod Apk को आप बहुत सारे थीम और डिजाइन में बदल – बदल के यूज़ कर सकते है ।

निष्कर्ष

WhatsApp Dark Mode Enable Kaise Kare इसके बारे में तो आपने पढ़ ही लिया है । और उम्मीद करता हु आपको इसके बारे में पढ़के काफी अच्छा भी लगा होगा ।

अगर Whatsapp Dark Mode Enable करने को लेकर कोई सवाल है तो हमसे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे । पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ।

Thank You For Reading Whatsapp Tricks !

Like us on Fb

Comments (20)

  1. Hey guys,

    I’m trying to sell my house fast in Colorado and I was wondering if anyone had any tips or suggestions on how to do it quickly and efficiently? I’ve already tried listing it on some popular real estate websites, but I haven’t had much luck yet.

    I’m thinking about working with a local real estate agent, but I’m not sure if that’s the best option for me.

    If anyone has any experience with selling a house fast in Colorado, I would love to hear your story.

    Thanks in advance!

    Reply

Leave a Comment