Whatsapp से कमाए पैसे जानिए कैसे – Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके

Whatsapp से कमाए पैसे जानिए कैसे – आज के इस Post में हम Whatsapp से पैसे कैसे कमाएं, How To Make Money With Whatsapp, व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाए के बारे में बात करने वाले है। दरसल आपको तो पता ही है, कि आज कल Social Media पर Users की संख्या दिन प्रतिदिन  बढ़ते जा रही है और लोगों ने इस माध्यम से पैसे भी कमाने शुरू कर दिए हैं।

जी हाँ यदि आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें कि आजकल Social Media Platforms के जरिए आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे Earn कर  सकते हैं। Facebook, Whatsapp Instagram, Twitter जैसे तमाम Social Media Platforms ऐसे है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकता है।

आज हम ऐसा ही एक Social Media Platform  की बात कर रहे हैं,  जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में लगभग सभी लोग करते है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं Whatsapp Application की जो वर्तमान में लगभग सभी के Smartphone पर देखने को मिल  जाएगा

Also Read :-

लेकिन शायद बहुत ही कम लोग हमरे बीच ऐसे होंगे जिन्हें इस बात की जानकारी होगी कि वह Whatsapp के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना आज के इस लेख के माध्यम से आप सब को Whatsapp से पैसे कैसे कमाएं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दें। तो आइये बिना समय गंवाए जानते है, कि हम Whatsapp से पैसे किस तरह कमा सकते है।

Whatsapp से कमाए पैसे जानिए कैसे

वैसे तो Whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं लेकिन हम यहां कुछ बेहतरीन और शानदार तरीके बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप Whatsapp से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

जैसे कि आप Whatsapp पर किसी भी Images या Videos को Share करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा Whatsapp पर आप Products को बेच कर तथा किसी App के Link को Share करके भी पैसा कमा सकते है।

इतना ही नहीं आप Whatsapp के जरिए कई और अन्य तरीकों से भी आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए Whatsapp से पैसे कैसे कमाएं के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Whatsapp पर Product Selling के माध्यम से पैसे कमाएं

Whatsapp पर Product Selling के माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं। Whatsapp पर आप Meesho जैसे Reseller Website के Product को Sell करके भी पैसा कमा सकते है।

इस तरह के Product को Sell करने के लिए आपको सिर्फ एक Whatsapp Group बनाने की आवश्यकता होती है। जहां आपको उस Product के Link को Share करना होता है। जब भी कोई आपसे उस Product को खरीदेगा तो Meesho App आपको उस पर Comission देता है।

Whatsapp पर Affilliate Marketing के माध्यम से पैसे कमाएं

अगर आप के Whatsapp पर एक ऐसा group है जिसमें कम से कम 200 Members है, तो आप Affilliate Marketing की शुरुआत कर सकते हैं। Affilliate Marketing के माध्यम से भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

इसके लिए आपको अधिकतर लोगों के साथ जुड़ना होता है। जिसमें Whatsapp Group एक अहम भूमिका निभाता है,  क्योंकि इसमें आप अपने Product से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी Share कर सकते हैं।

Amazon का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसमें आप Affilliate Program के माध्यम से Marketing की शुरुआत कर सकते हैं। आजकल सभी लोग Amazon जैसी Online Shopping Site से ही सामान खरीदना पसंद करते हैं।

इसलिए यदि आप amazon के Affilliate Link को अपने Whatsapp Group में Share करेंगे, तो इससे आपको अधिक लाभ होगा क्योंकि ज्यादातर लोग आपके ही Link से सामान खरीदेंगे। और जितने अधिक लोग आपके द्वारा Send किए  गए Link से सामान को खरीदेंगे आपको उतना ही अधिक लाभ प्राप्त होगा।

Whatsapp पर Link Shorting के माध्यम से पैसा कमाएं

Whatsapp पर आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं…. इसके लिए आपको सिर्फ Internet से Link Short करना है और उसे अपने Group में Share करना है। आपके द्वारा भेजे गए Link पर जितने अधिक लोग Click करके Website पर Visit करेंगे आप को उतनी ही ज़्यादा Income प्राप्त होगा।

Link Shortener एक ऐसा Website है, जिसके जरिए आप किसी भी Website या किसी भी Link को बहुत ही आसानी से Short यानी छोटा कर सकते हैं।

Link Short करने के बाद उस Website को Open करने के लिए आपको Short किए गए Link पर Click करना है। जहां आपको 3 से 5 second के लिए AD दिखाया जाएगा और उसके बाद ही आप Original Website तक पहुँच पाएंगे।

आप किसी भी Govt. Job से संबंधित किसी प्रकार की Website, Result Check करने के लिए Website, या फिर College Exam से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई Website का Link Short करके अपने Whatsapp Group में Share कर सकते है क्योंकि ऐसे Link पर अधिकतर लोग Click करते है।

जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है और सबसे अच्छी बात तो यह है, कि इसके द्वारा कमाई की गई पैसों को आप  अपने Bank Account में आसानी से Transfer भी  कर सकते है।

Whatsapp Status से पैसे कमाएं

Internet पर ऐसी कई Websites है, जो Whatsapp के Status लिखने के और Upload करने के भी पैसे देती है। जी हाँ आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन वाकई में इस तरह के कई Website Internet पर उपलब्ध है।

लेकिन इन Websites पर आपको कम से कम 100 से ज़्यादा Status लिखने होंगे उसके बाद ही आप पैसे कमा सकते है। जानकारी के लिए आपको बता दें  कि अपनी Website पर Visitors को बढ़ाने के लिए कई Website ऐसा करती है।

अपने Product को Sell करके पैसे कमाएं

यदि आप की किसी प्रकार की कोई दूकान है या फिर आप कोई सामान बेचते है  तो आप उस Product या सामान की Details अपने Whatsapp Group में Share कर सकते है।

इसके लिए आपके पास एक Whatsapp Group होना चाहिए जिसमें कम से कम 200 लोग होने ही चाहिए तभी अधिकतर लोग आपके Product के बारें में जान सकते है।

साथ ही आप अपनी किसी Company के बारे में भी लोगों को बता सकते है। यदि आपकी कोई Website है,  तो आप उसका Link भी अपने Group में Share कर सकते है। इससे आपका Business भी Promote होगा और आपकी Income भी होगी।

दोस्तों Whatsapp के माध्यम से पैसा कमाना आसान तो है लेकिन इसके लिए आपको शुरुआत में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी उसके बाद ही आप किसी भी कार्य से जुड़ कर पैसा कमा सकते है। Whatsapp के माध्यम से आप अपने Business को भी Promote कर सकते है और अधिक Profit Earn कर सकते हैं।

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख “Whatsapp से पैसे कैसे कमाएं” में आपने जाना कि Whatsapp के माध्यम से आप पैसे कैसे कमा सकते है और विस्तार से जाना कि Whatsapp में आप किस तरह अपने Business को Promote कर सकते है और साथ ही यह भी जाना कि आप Whatsapp पर Product Selling करके, Affilliate Marketing से, link Shorting के माध्यम से पैसा कैसे कमा सकते है।

Whatsapp पर और भी ऐसे कई तरीके है, जिनके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। उम्मीद है आपको हमारी Whatsapp से कमाए पैसे जानिए कैसे – Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको यह तमाम जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें। यदि आप इस लेख से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं,  तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Thank You…

Leave a Comment