Website Ko Google Me Kaise Submit Kare – अगर आप website के owner है या आपने अपना नया Blog बनाया है तो आप भी चाहेंगे कि मेरी वेबसाइट Google Search में दिखाई दे।
अगर आप भी अपनी वेबसाइट को Google में सबमिट करना चाहते है , और आपको नही पता है कि Google me site ko kaise submit kare तो आज मैं आपको पूरा process हिंदी में बताऊंगा।
Blog Ko Google Me Kaise Submit Kare
दोस्तो जब मैंने अपना ब्लॉग Create किया था , तो मुझे ये बात बहुत परेशान करती थी कि मेरी Site गूगल में क्यों Show नही हो रहीं है, फिर मेने ढूंढते ढूढ़ते पाया कि Google me site को submit करना पड़ता है तभी गूगल Search Result में आपकी साइट को show करता है।
इन्हें भी पढ़े – फ्री Wordpree होस्टिंग with C-Panel
अगर आपने नयी साइट बनाई है तो गूगल में अपना Url लिख कर Search करके देखे , अगर Search करने पर आपकी साइट First Page पर Show हो तो इसका मतलब आपकी साइट गूगल में सबमिट है।
अगर आपकी साइट First Page में नही आती है तो आपको Google me site ko jodna padega मैं आपको Step by Step पूरा process बताता हूं , की आप कैसे गूगल में अपनी साइट को सबमिट कर सकते है।
Add Your Site In Google Search Console
दोस्तो अगर आप गूगल में अपनी साइट को जोड़ना चाहता है तो आपको Google Search Console का यूज करना पड़ेगा, आप घबराइये मत ये बिल्कुल फ्री है और आसान भी है।
Google Search Console की मदद से आप अपनी साइट की Performance भी चैक कर सकते है , कि गूगल ने आपके साइट के कितने पोस्ट index किये है , शायद आपको मालूम हो Google Search Console को पहले Google Webmaster के नाम से जाना जाता था।
तो चलिये फिर जल्दी से Step by Step सीखते है कि हम कैसे अपनी साइट को गूगल में सबमिट करें , ये बिल्कुल फ्री है बस आपको अपनी gmail id से Signup करना है।
इन्हें भी पढ़े – Search Engine Optimization क्या होता है।
Blog Ko Search Engine me kaise jode
Step – 1 Create a Sitemap
दोस्तो अगर आपका ब्लॉग non hosted है मतलब अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तो आपको Sitemap Genrate करने की जरूरत नही पड़ेगी , लेकिन अगर आप WordPress या किसी ओर Platform का यूज करते है तो आपको Sitemap Generate करने की जरूरत है।
Create SiteMap by xml-sitemaps.com
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करे ।
आपको कुछ इस तरह का पेज show होगा आपको अपने साइट का यूआरएल बॉक्स में लिख कर Start बटन पर क्लिक कर देना है।
कुछ मिनट इंतज़ार करने के बाद आपका sitemap generate हो जाएगा , अगर आप Blogger का यूज़ करते है तो आपको Sitemap Create करने की कोई जरूरत नही है।
Add Your Site in Search Engine
Step – 2 Add Sitemap on Search Console
दोस्तो अब आपको Search Console को Open करना है। Search Console
Start बटन पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपको अपनी Gmail Id से लॉगिन करना है और add property पर अपनी साइट का URL डालना है
ध्यान रहे http/https लगाना न भूले अगर आप Ssl यूज़ करते है तो https जरूर लगाएं। Url डालने के बाद Add Propety पर क्लिक करदे।
लो हो गई आपकी Site गूगल में सबमिट थोड़ी देर wait करने के बाद गूगल में search करके देख ले । आपकी साइट Google में Show होने लगेगी।
इन्हें भी पढ़े – Android मोबाइल से पैसे कैसे कमाए।
खराब मेमोरी कार्ड को कैसे ठीक करे।
Last Word
दोस्तो कभी कभार Site add करने के बाद verify भी करना पड़ता है , अगर आपके साथ ऐसा हो ओर आपको Verify करने मे कोई प्रॉब्लम हो तो Comment में जरूर बताये , हमे आपकी हेल्प करके प्रसन्नता महसूस होगी।
दोस्तों ये थी Google me apni site ko kaise add kare मेने इसके बारे में बताया है अगर आपको पोस्ट पसन्द आता है तो शैयर जरूर करे।
This Article information is really amazing thanks for share this post thank you
Very nice post your site is great
This Article information is really amazing thanks for share this post thank you
Very nice post your site is great
Very nice post your site is great
This Article information is really amazing thanks for share this post thank you