(ऑनलाइन पंजीकरण) उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना | Uttarakhand Saubhagyawati Yojana

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 :– उत्तराखंड राज्य जो कि पहाड़ों में स्थिति में है। इसलिए उत्तराखंड राज्य में निवास करने वाले नागरिकों का जीवन अन्य नागरिकों की अपेक्षा थोड़ा कठिन होता हैं। क्योंकि पहाड़ों पर समय के कई चीजें नही मिल पाती हैं। जैसे कि गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। हालांकि उत्तराखंड सरकार राज्य के अन्य नागरिकों की तरह गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखती है और उन्हें किसी तरह का कोई कष्ट न हो इसके लिए समय – समय पर कई कल्याणकारी योजनाओँ का संचालन करती हैं।

जैसे कि अभी हाल ही में उत्तराखंड प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना की शुरुआत की गई हैं। जिसमें गर्भवती महिला और उसके बच्चे दोनों का ख्याल रखा गया हैं। जी हाँ, इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार 2 किट गर्भवती महिला के लिए प्रदान करेगी। जिसमें नवजात शिशु और गर्भवती महिला के।स्वास्थ्य से से जुड़ी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

बाकी Uttarakhand Saubhagyawati Yojana में रजिस्ट्रेशन कैसे करना है और इसके लिए सरकार ने क्या पात्रता है और दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं। उसकी पूरी जानकारी नीचे हमारे इस आर्टिकल में दी गयी हैं। सो ज्यादा जानकारी पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें –

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना क्या हैं? | What Is Uttarakhand Saubhagyawati Yojana

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना की शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने दो किट गर्भवती महिला को उपलब्ध कराने की घोषणा की है। एक किट जिसमें गर्भवती महिला के लिए पौष्टिक आहार और दूसरे किट में मौसम के अनुसार नवजात शिशु के लिए कपड़ो को सम्मलित किया गया हैं।

गर्भवति महिलाओं के हित में शुरु की गयी प्रदेश सरकार की Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2024 काफी महत्वाकांक्षी योजना हैं। क्योंकि राज्य में ऐसी काफी गरीब परिवार की महिलाएं हैं जो गर्भवती होने पर खुद के लिए पौष्टिक आहार और नवजात शिशु के लिए अनुकूलित कपड़े नहीं खरीद पाती हैं। ऐसे में गरीब परिवार की महिलाओं के लिए गर्भवती होने पर इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़े। इसलिए सरकार ने इस योजना का शुरू किया हैं।

योजना का नामउत्तराखंड सौभाग्यवती योजना
राज्य उत्तराखंड
साल 2022
उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑफ़लाइन

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 | Uttarakhand Saubhagyawati Yojana

गर्भवती होने पर महिलाओं को पौष्टिक आहार, और नवजात शिशु के लिए मौसम के अनुसार अनुकूलित कपड़े होना बेहद जरूरी होता है । क्योंकि इनके बिना बिना गर्भवती महिला और बच्चे का स्वास्थ्य रहना मुश्किल होता हैं। इसलिए प्रदेश सरकार ने गर्भवती महिला और नवजात शिशु के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हुए महिला और नवजात शिशु के लिए अलग-अलग किट उपलब्ध कराने का निश्चय किया है।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए यह किट रजिस्ट्रेशन कराने पर ही दी जाएगी। साथ ही प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धारित की गई कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा।जिसकी पूरी जानकारी नींचे दी गयी हैं।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना किट में क्या होगा?

गर्भवती महिला और नवजात शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रदेश सरकार ने इस योजना के अंतर्गत महिला और नवजात शिशु को अलग – अलग किट प्रदान करना का निर्णय लिया हैं। एक किट में महिला के लिए के पौष्टिक भोजन, सूखे मेवे, प्रसाधन को शामिल किया गया हैं। वही दूसरी किट बच्चे के लिये मौसम के अनुसार अनुकूलित कपड़ो को शामिल किया गया हैं। बाकी इस कीट में और क्या – क्या होगा। उसकी पूरी लिस्ट नींचे दी गयी हैं –

गर्भवती महिला के लिए दी जाने वाले किट में शामिल सामान

क्रमांकसामाग्री
1500 ग्राम छुआरा
2250 ग्राम बादाम गिरी/खुमैनी, अखरोट
3नारियल/तिल /सरसों का तेल
42 नहाने के साबुन
52 कपड़े धुलने के साबुन
6नेल कटर
7एक गर्म शॉल
8एक गर्म स्कार्फ
9एक तौलिया
102 जोड़ी बेड शीट
11200 एमएल हैंडबॉस
12दो पैकेट सैनिटरी नैपकिन (आठ प्रति पैकेट)
13दो जोड़े जुराब स्टैंडर्ड साइज

नवजात के लिए दी जाने वाले किट में शामिल सामान

क्रमांकसामाग्री
11 तेल
23 बेबी साबुन
3दो बेबी ब्लैंककेट गर्म अथवा कॉटन (मौसम अनुसार)
41 रबर सीट
5मौसम के अनुसार सूती या गर्म दो जोड़े शिशु के कपड़े, टोपी और जुराब सहित
6एक बेबी तौलिया कॉटन सॉफ्ट
7एक समस्त सामग्री पैक करने के लिए सूती बैग शामिल रहेगा
8एक बेबी तौलिया कॉटन सॉफ्ट

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के लिए पात्रता | Eligibility For Required To Uttarakhand Saubhagyawati Yojana

इस योजना का लाभ नींचे निर्धारित मि गयी पात्रताओं के आधार पर दिया जाएगा।

  • उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना का लाभ उत्तराखंड निवासी गर्भवती महिलाओं को ही दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 18 बर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ़ गरीब परिवार की गर्भवती महिलाएँ ही ले सकती हैं।
  • उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को अपना पंजीकरण कराना होगा।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के अंतर्गत फ्री किट पाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ो को दिखाना होगा। जो कि निम्लिखित हैं –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना में पंजीकरण कैसे करें? | Registration of Uttarakhand Saubhagyawati Yojana

गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु के लिए उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू की गई उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना काफी महत्वाकांक्षी योजना है। जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा शुरू किया गया है। लेकिन अभी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा सिर्फ इस योजना की घोषणा की गई है।

इस योजना का लाभ महिलाओं को किस तरह दिया जाएगा। और इस योजना में अभी आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू नही किया हैं। इसलिए योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को कुछ दिन इंतजार करना होगा। बाकी हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करके रखें जैसे ही इस योजना से संबंधित किसी तरह की कोई जानकारी होती है यहां अपडेट कर दी जाएगी।

Faq

सौभाग्यवती योजना को कहाँ और किसने शुरू किया हैं?

सौभाग्यवती योजना को उत्तराखंड राज्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा शुरू किया गया है।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना का लाभ किसे दिया जाएगा?

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana का लाभ राज्य की गरीब परिवार के गर्भवती महिला और उसके नवजात शिशु को दिया जाएग

सौभाग्यवती योजना योजना के लिए महिला के कितनी आयु होनी चाहिए?

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2024 का लाभ लेने के लिए महिला की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना में कब से आवेदन होंगे?

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को अभी शुरू नही किया हैं। न ही आवेदन करने की कोई जानकारी दी गयी गयी।

निष्कर्ष

गर्भवती महिलाओं के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों समय-समय पर अहम योजनाओं को शुरू करती रहती है जैसे कि आज हमने आपको उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू की गई उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के बारे में बताया है। उम्मीद करते है कि आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होंगी।

Comment (1)

  1. Meri wife ko govt sa koi helf Nhi hui CM portal v complain ki wo v kuch Nhi karta ya sub govt public ko bavkoof banti ha
    Contact me 7217626083

    Reply

Leave a Comment