दोस्तो यदि आप उत्तराखंड के रहिवासी हो तो यह लेख आपके लिए ही है । क्योंकि आज इस लेख में उत्तराखंड भूमि के बारे में जानकारी यानी खसरा खतौनी नकल ROR, भू नक्शा इन सभी की ऑनलाइन सुविधा की बात करेंगे । दोस्तों कंप्यूटरीकरण के कारण अब उत्तराखंड के सभी जमीनी रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिए गए हैं । उत्तराखंड भूलेख की ऑनलाइन सुविधा बड़ी ही आसानी से आप घर बैठे ले सकते हैं | साथ ही साथ आप ऑनलाइन ही भू नक्शा यानी जमीन का नक्शा देख सकते हैं यह सारी सुविधा आधिकारिक पोर्टल जिसे देवभूमि पोर्टल भी कहा जाता है उस पर उपलब्ध है । अब उत्तराखंड वासियो के लिए खसरा खतौनी देखना बहुत आसान सा हो गया है । भूलेख के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े ।
पहले जमीन की जानकारी हासिल करना बहुत मुश्किल काम था यदि आपने कभी जमीन के जानकारी प्राप्त हेतु आवेदन किया हो तो आप जानते होंगे कि पहले यह सुविधा पाने के लिए आपको पटवार खाने के चक्कर लगाने पड़ते थे | इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता था जिसकी वजह से सरकार और नागरिक दोनों को असुविधा होती थी और आमतौर पर नागरिकों को ही मुश्किलो का सामना करना पड़ता था । इसलिए डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत, देश के सभी राज्यों की भूमि की जानकारी को डिजिटाइज कर दिया गया है क्योंकि आगे से अब किसी को जमीन की जानकारी प्राप्त करने में कोई दिक्कत न हो । उत्तराखंड सरकार ने सभी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी है अब उत्तराखंड राज्य भी ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड्स की सुविधा का लाभ उठा रहा है |
जमीन से जुड़ी हुई सभी जानकारी अब आप आसानी से प्राप्त कर सकते है । क्योंकि अब आप कंप्यूटर या स्माटफोन पर कुछ ही क्लिक्स के द्वारा आप उत्तराखंड भूलेख,भू नक्शा की जानकारी बड़ी आसानी से हासिल कर सकते हैं | भूलेख या भू अभिलेख जमीन की जानकारी होती है जिसे आसान शब्दो मे खाता भी कहा जाता है | भू नक्शा जमीन का नक्शा होता है जिसमें अन्य चीजें जैसे जमीन का प्रकार, खातेदार का विवरण आदि उपलब्ध होता है । अब उत्तराखंड वासियो को चिंता करनेकी कोई भी जरूरत नही है क्योंकि उनके समस्या के समाधान के लिए उत्तराखंड सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट शुरू कर दी है ।
दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको उत्तराखंड भूलेख ऑनलाइन कैसे देखे इसके बारे में जानकारी देने वाले है । तो सबसे पहले भूलेख क्या होता है और भूलेख के क्या लाभ है यह जान लेते है ।
योजना | उत्तराखंड ऑनलाइन भूलेख |
विभाग | राजस्व विभाग |
उद्देश्य | डिजिटल माध्यम से जमीनी विवरण की जानकारी प्रदान करना |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वेबसाइट | https://bhulekh.uk.gov.in |
भूलेख क्या होता है?
हम आपको आगे भूमि के बारे में लिखित रूप में जानकारी दे रहे है इसे अच्छेसे पढ़िए ताकि इसके बारे में आप अच्छेसे जान पाए। दोस्तो भूलेख को अलग अलग राज्यों में अलग अलग नामो से जाना जाता है जैसे की – भूमि का ब्यौरा, जमाबंदी, भूमि अभिलेख, खेत के कागजात, खेत का नक्शा, खाता, इत्यादि और भी बहुत ऐसे नाम है जो लोग अपने अपने हिसाब से जोड़ते है।
सबसे पहले यह जान लीजिए कि पहले उत्तराखंड में पहले यह सब जानकारी निकलने में काफी वक्त लग जाता था जिसके कारण लोग बहुत परेशान हो जाते थे। बहुत से लोगो को यह समस्या होती थी इसीलिए इसी समस्या का समाधान करने के लिए भूलेख का रिकॉर्ड मैनेज करने के उद्देश्य से इसका भूलेख पोर्टल खतौनी को कंप्यूटरीकृत किया गया है ताकि आगे अब किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस उपाय की मदद से अब भू-अभिलेखों का रोजना की सभी गतिविधियों का ब्यौरा सुव्यवस्थित करना आसान हो गया है अब कोई भी यह आसानी से जान पाता है। यदि आप चाहो तो भूलेख पोर्टल खतौनी की सभी जानकारी आप ऑनलाइन प्रकिया करके आसानी से प्राप्त कर सकते है। और साथ ही आप घर अपने क्षेत्र के पटवारी से भी भूलेख की जानकारी मिल जाती है।
ऑनलाइन भूलेख के क्या लाभ है ?
वैसे तो भूलेख के कई सारे लाभ है, परंतु हम आपको उनमे से कुछ जरूरी लाभ बताने वाले है। तो चलिए अब हम आपको उत्तराखंड के भूलेख योजना के लाभ बताते है।
उत्तराखंड सरकार द्वारा इस वेबसाइट को उपलब्ध करवाया गया है , इस ऑनलाइन वेबसाइट पर भूलेख देखने के कई सारे लाभ उपलब्ध है , परंतु आज हम आपको उनमे से कुछ ही लाभो के बारे में बताने जा रहे है । तो चलिए अब ऑनलाइन भूलेख के लाभो के बारे में जानते है ।
1. अब भूलेख देखने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट का निर्माण किया गया है तो इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब आम नागरिक और जनता को किसी भी तहसील कार्यलय या सरकारी दफ्तरों में चक्कर नही लगाने पड़ेंगे ।
2. इस ऑनलाइन पोर्टल का दूसरा सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब किसी को भी घुस देने की जरूरत नही पड़ेगी । पहले जब ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध नही थे तब गरीब जनता को बहुत लुटा जाता था परंतु अब ऑनलाइन वेबसाइट आने के कारण यह सब बंद हो चुका है ।
3. ऑनलाइन वेबसाइट उपलब्ध होने से अब सभी लोगो के समय की बचत होगी , पहले लोगो को बहुत समय नष्ट करना पड़ता था ।
4. इसका सबसे आखरी फायदा यह है कि अब सभी लोग घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर पर खुद ही ऑनलाइन वेबसाइट ओपन करके देख सकते है ।
उत्तराखंड जिलावार ऑनलाइन भूलेख कैसे देखें?
आप उत्तराखंड राज्य की भूलेख जिलावार देख सकते हैं। जिसकी सूची नींचे दी गयी हैं।
क्रमांक | जनपद नाम |
1 | अल्मोड़ा |
2 | उत्तरकाशी |
3 | उधम सिंह नगर |
4 | चमोली |
5 | चम्पावत |
6 | ठहरी गढ़वाल |
7 | देहरादून |
8 | नैनीताल |
9 | पिथौरागढ़ |
10 | पौड़ी |
11 | बागेश्वर |
12 | रुद्रप्रयाग |
13 | हरिद्वार |
उत्तराखंड ऑनलाइन भूलेख कैसे देखे ?
उत्तराखंड ऑनलाइन भूलेख
Total Time: 30 minutes
देवभूमि पोर्टल पर जाएं।
उत्तराखंड ऑनलाइन भूलेख देखने के लिए सबसे पहले Uttarakhand Land Record Portal/ देवभूमि पोर्टल https://bhulekh.uk.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp पर जाएं ।
जिला, तहसील के चुनाव करें
जैसे ही आपके सामने पेज खुलेगा अब आपको उस पेज में अपना जिला और तहसील का चुनाव करना होगा, चुनाव कर लेने के बाद ओके बटन पर क्लिक करें । जैसे कि आपको नीचे की फ़ोटो में दिखाया गया है ।
खाताधारक का नाम चुनें
अब यहाँ पर आप नए पेज पर आ जाएंगे। जहां पर आपको उत्तराखंड नकल देखने के कई तरीके मिलेंगे। आप किसी भी तरीके से नकल की जांच कर सकते हैं। हालांकि नींचे हमने खाताधारक के नाम के जांचने के बारे में बताया हैं।
उदाहरण पर क्लिक करें
खाताधारक का नाम चुने के बाद अपकर आपके सामने जिस नाम का अपने चुना किया है उससे जुड़े कई नाम आ जाएंगे। आ जिसकी जानकारी प्राप्त करना हो तो उसके नाम पर क्लिक करे। और उद्धरण के बटन पर क्लिक कर दें।
विवरण देखें
जैसे ही आप उद्धरण पर क्लिक करते है इसके बाद आप खतौनी की नकल ऑनलाइन देख पाएंगे और डाउनलोड भी कर सकते है । यह कॉपी कुछ ऐसी दिखेगी।
FAQ
उत्तराखंड भूलेख विवरण क्या है
उत्तराखंड भूलेख विवरण एक सरकारी दस्तावेज पर जमीनी दस्तावेज हैं। जिसमे जमीन से जुड़ा सभी ब्यौरा दर्ज होता हैं।
उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखें
उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी की जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं जिसके ऊपर पूरी जानकारी दी गई है
उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी देखने के लिए कितना भुगतान करना होगा
उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी देखने के लिए आपको कोई भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि यह सरकार के द्वारा बिल्कुल निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई ह।
उत्तराखंड खसरा खतौनी भूलेख देखने की वेबसाइट कौन सी है?
उत्तराखंड खसरा खतौनी की वेबसाइट देखने की यह https://bhulekh.uk.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp वेबसाइट हैं। जहाँ आप जमीनी विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तराखंड खसरा खतौनी किस विभाग के द्वारा जारी जाता है
उत्तराखंड जमीनी विवरण से जुड़ा खसरा खतौनी उत्तराखंड राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया जाता है
दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको उत्तराखंड के भूलेख के बारे में जानकारी दी है । यदि यह लेख आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।
RAVi Sahnkar
Irshad Ahmad ke naam se abdullapur Dehradun mein land
Ration card online check