UP Ration Card Online Apply – उत्तर प्रदेश सरकार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन एवम ऑफलाइन दोनों तरीके से राशन कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार करते है , आप अपने राशन की दुकान पर जाकर ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है ।
लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से UP Ration Card Online Apply करने के बारे में बताएंगे ।
ऑफलाइन एवम ऑनलाइन UP Ration Card Apply करने का सारा प्रोसेस हम Step by Step हिंदी में स्क्रीनशॉट के साथ देंगे , जिससे आपको Ration Card Online Apply करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होगी ।
Ration Card Apply करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- Ration Card Apply करने के लिए आप भारतीय होने चाहिए ।
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- बिजली का बिल
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- टेलीफोन बिल
- नवीन LPG रसीद
- जॉब कार्ड
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
UP Ration Card Online Apply Process
Ration Card Online Apply करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने Food Suplies साइट पर ऐसा कोई भी लिंक नही दिया है जिससे आम आदमी खुद से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सके ।
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए केवल E-District के पोर्टल साइट से ही आप राशन कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते है , E-District पर अकॉउंट लॉगिन की जानकारी आईडी और पासवर्ड आपको जन सेवा केंद्र के माध्यम से मिल जाएगी ।
आप पहले जन सेवा केन्द्र के लिए आवेदन करके , जन सेवा केंद्र की आईडी प्राप्त करले , बाद में E-District के लिये भी आवेदन कर दे ।
राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए E-District Portal पर क्लिक करके लॉगिन पेज पर जाकर Sign in कर ले ।
अब E-District की वेबसाइट पर Food & Civil Supplier ( Ration Card ) की लिंक को खोजे और उसपे क्लिक करे ।
अब आप Fsc की वेबसाइट पर Redirect हो जायेगे , जहा पर आपको New Ration Card Apply करने का लिंक मिल जाएगा ।
फॉर्म को सही से भरे , ध्यान रहे परिवार के सदस्यों का नाम केवल एक ही बार भरे , अन्यथा आवेदन निरस्त हो जाएगा , फॉर्म पर साथ मे दी गयी आईडी से मिलती जानकारी ही दर्ज कर ।
फॉर्म भरने के बाद अपने दस्तावेज अपलोड करदे , और Aplication Process फीस को Online Debit Card या फिर Credit Card की मदद से दे दें।
Usefull Links – जन सुविधा केंद्र के लिए अप्लाई कैसे करे ।
UP Ration Card Offline Apply Process
Ration Card Offline Apply करने के लिए आपको सबसे पहले Fsc की वेबसाइट पर जाकर , Ration Card Apply करने के लिए Form को डाउनलोड करले ।
फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए FSC Website पर विजिट करे , और डाउनलोड Form पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर ले ।
अगर ग्रामीण निवासी है तो पहले वाले ऑप्शन से फॉर्म डाउनलोड ।
शहरी निवासी दूसरे वाले ऑप्शन से फॉर्म को डाउनलोड करे ।
फॉर्म को सही से भरे , हो सके तो अपने ग्राम प्रधान से स्टैम्प और हस्ताक्षर भी करवा लें ।
अपने सारे दस्तावेज को फॉर्म के साथ एकत्रित करके अपने जिले के खाद्य विभाग या फिर अपने तहसील के खाद्य मंत्री के पास जमा करदे ।
अगर आपके पास टाइम हो तो जन सेवा केंद्र पर जाकर एक बार ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करके उसकी प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ सलंग्न करके विभाग में जमा करने की कोशिश करे ।
Usefull Links – ऑनलाइन बैंक एकाउंट कैसे खोले ।
Conclusion
आशा करता हु Up Ration Card Online एवम UP Ration Card Offline आवेदन करने के बारे में आपको सारी जानकारी मिल गयी होगी ।
अगर आपको Ration Card को लेकर कोई और भी जानकारी चाहिए या फिर पोस्ट को समझने में कोई दिक्कत हो रही हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।
तो चलिए फिर इस पोस्ट को Whatsapp पर शेयर करते है , आप भी Whatsapp पर शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस जानकारी को पहुचाने में हमारी मदद कीजिये ।