Intermediate Result – एग्जाम होने के बाद छात्र को बस एक ही दिन का इंतज़ार रहता है कि कब उसे उसके एग्जाम रिजल्ट देखने को मिलेगा, बहुत छात्र तो ऐसे है जिन्हें इंटरनेट की जानकारी है तो वो अपना रिजल्ट इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन देख लेते है ।
लेकिन बहुत सारे छात्र ऐसे है जिन्हें ऑनलाइन रिजल्ट देखना नही आता है, तो ये पोस्ट आपके लिए ही लिखी जा रही है, अगर आप भी रिजल्ट नही देख पाते है तो आप इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े, इस पोस्ट के माध्यम से रिजल्ट कैसे देखा जाता है इसके बारे में जान पाएंगे ।
Read More – Up Board HighSchool Result ?
तो दोस्तो मेरा नाम पंकज कश्यप है मैं इस ब्लॉग का लेखक एवम फाउंडर हु, मैं ऐसे ही Usefull आर्टिकल हमेशा लिखता रहता हूं, मैंने Already बहुत सारे आर्टिकल लिखे हुए है जो पूरी तरह से स्टूडेंट के लिए है ।
जिसमे मैने ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये जाते है खुद की वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाये और यूट्यूब पर खुद का चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाये इत्यादि के बारे में लिखा है, अगर आप भी पढ़ाई के साथ – साथ पार्टटाइम Earn करना चाहते है तो पोस्ट को एक बार पढ़ले ।
तो चलिये फिर Up Board Intermediate Result कैसे देखा जाता है इसके बारे में जान लेते है, इस पोस्ट में आप 12th Class Results कैसे देखते है इसके बारे में विस्तार से पढ़ पाएंगे ।
UP Board 12th Intermediate Exam Result Announcement Date
इस बार साल 2024 में 18 फरवरी से 6 मार्च तक 12th Class के एग्जाम चले थे जिनमे लगभग 30 लाख छात्र – छात्रा ने पेपर दिया था जिसमे से 77% इस बार उत्तीर्ण हुए है ।
Up Board ने इस बार 12Th ( Intermediate ) के रिजल्ट का ऐलान 26 अप्रैल को किया है, अगर आपने 12Th का एग्जाम दिया है या फिर 12th का रिजल्ट देखना चाहते है यो आप Up Board की Website से 26 अप्रैल को अपना रिजल्ट देख सकते है ।
Up Board 12th Class Result Announcement Date is 26 April.
नीचे में Step by Step 12Th ( Intermediate ) Result देखने के बारे में बता देता हूं, पोस्ट को ध्यानपूर्वक आखिरी तक पढे।
12Th Intermediate Result ( 12Th Class Result 2024 )
Result देखने के लिए बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है जहाँ से आप 12Th Class के result देख सकते है, लेकिन आप Up Board की ऑफिसियल वेबसाइट से ही अपना Result देखे ।
Result देखने के लिए सबसे पहले upResults.nic.in वेबसाइट पर विजिट करे, यह Up Board Exam की Official वेबसाइट है ।
अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल के आएगा।
अब ऊपर वाले स्नैपशॉट में देखे उसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक Up Board HighSchool Class X Examination Results और एक Up Board Intermediate Class XII Examination Results.
आपको इंटरमीडिएट का Result देखना है इसलिये Class XII यानी इंटरमीडिएट वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे । आपके डिवाइस में कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा ।
अब ऊपर वाले स्नैपशॉट में देखे आपको दो ऑप्शन भरने है । पहले ऑप्शन में अपने Entry Card ( प्रवेश पत्र ) का नंबर डाले, और दूसरे ऑप्शन में अपने सेंटर विद्यालय का स्कूल कोड ।
ये सब भर लेने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करदे, आपके सामने कुछ पल प्रोसेस होने के बाद नेक्स्ट पेज में आपका रिजल्ट शो हो जाएगा , आप उसे प्रिंट वाले बटन पर क्लिक करके सेव या Power Button की मदद से Screenshot ले सकते है ।
Dear Student UpResult.nic.in की ऑफिसियल वेवसाइट के अलावा भी बहुत सारी वेवसाइट की मदद से अपना upboard का result देख सकत्व है मैं नीचे उन वेबसाइट को भी बता दे रहा हु आप उन्हें भी एक बार देखे ।
UP Board Intermediate Result Sites
- UPMSP.EDU.IN
- JAGRANJOSH.COM/UPRESULTS
- INDIARESULTS.COM
- UTTARPADESHRESULTS.COM
- EXAMRESULTS.COM
Conclussion
Intermediate Results कैसे देखते है इसके बारे में तो आपको अब पता चल ही गया होगा, उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा, आपको ये पोस्ट कैसा लगा और आपके मन मे कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे ।
Up Board 12Th Class Result 2022 कैसे देखा जाता है मैंने इसके बारे में बता दिया है, उम्मीद करता हु अब आप 12Th Class Result Check लिख कर गूगल पर नही सर्च करोगे ।
Thank You For Visiting LazyPk
बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ….आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है …thank you sir
बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ….आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है …thank you sir