UCO Bank – अगर आप यूको बैंक के खाताधारक होंगे तो आपको तो पता ही होगा यूको बैंक अपने ग्राहकों को फ्री में डेबिट कार्ड प्रदान करती है जिसका उपयोग ATM Machine द्वारा पैसे निकालने के लिए किया जाता है.
अगर आप UCO Bank Debit Card के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट में हम आज आपको डेबिट कार्ड के लिए आवदेन कैसे किया जाता है इसके बारे में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके के बारे में बताएंगे.
हमे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल काफी पसंद आएगा और इस आर्टिकल को पढ़ने से आपको भविष्य में इस आर्टिकल के पढ़ने का फायदा जरूर होगा, इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े ताकि आपको किसी भी स्टेप्स को समझने में परेशानी न हो.
ऑफलाइन UCO Bank Debit Card Form भरने का तरीका
यूको बैंक डेबिट कार्ड के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे बताए गए प्वाइंट को ध्यान रखे –
ऊपर दिए गए फॉर्म को ध्यान से देखिए, और नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉर्म में भरिए.
- अपने UCO Bank की ब्रांच Name लिखिए.
- अपना Full Name लिखिए.
- Date of Birth लिखिए.
- अगर UCO mBanking और UCO E-Banking यूज करते है तो Yes अन्यथा No करिए.
- खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखिए.
- इमेल हो तो ईमेल वाले कॉलम में उसे भी लिखिए.
- टेलीफोन नंबर हो तो STD Code के साथ लिखे.
- Alert Services को पढ़े और अपने हिसाब से Yes और No भरे.
- Ac. No. मे अपना अकाउंट नंबर लिखे.
- ब्रांच का नाम लिखे.
- ज्वाइंट खाता हो तो ज्वाइंट सदस्य का नाम लिखे.
फॉर्म को पूरा भरने के बाद Aadhar Card और PAN Card की फोटो कॉपी एवम अपना Signature करके बैंक में जमा करदे, कुछ दिनों बाद आपका डेबिट कार्ड Approve हो जाएगा फिर आपको SMS या फिर Call करके इसके बारे में बता दिया जाएगा.
UCO Bank Debit Card Apply करने का Online तरीका
ऑनलाइन UCO Bank Debit Card आवेदन करने के लिए आपके पास UCO mBanking Plus या फिर Uco NetBanking जरूर होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन यूको बैंक डेबिट कार्ड आवेदन कर सकते है.
ऑनलाइन यूको बैंक डेबिट कार्ड आवेदन करने के दो तरीके है #1 Uco mBanking द्वारा और #2 Uco NetBanking द्वारा, फिलहाल हम आपको दोनो तरीको के बारे में बता दे रहे है इसमें से जो भी तरीका आपको सही लगे आप उस तरीके का इस्तेमाल करके अपना यूको डेबिट कार्ड ऑर्डर करे.
UCO mBanking Plus App के द्वारा Uco Debit Card Apply करने का तरीका
मोबाइल से ऑनलाइन घर बैठे यूको बैंक डेबिट कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपको mBanking Plus App पर अकाउंट बनाना पड़ेगा, अगर आप Uco mBanking का यूज करते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Uco Debit Card Order करे.
- सबसे पहले Uco mBanking App Download करें.
- यूको एमबैंकिंग खोले और ऑप्शन से मैनेज कार्ड को सेलेक्ट करे.
- अब डेबिट कार्ड रिक्वेस्ट पर सेलेक्ट करे.
- खाता संख्या चुने.
- Select Card Type से Card Type चुने.
- कार्ड पर दिखने वाला नाम लिखे.
- Adress वाले ऑप्शन में Resident Adress लिखे और कन्फर्म वाले बटन पर क्लिक करदे.
इस तरह से आपका यूको बैंक डेबिट कार्ड ऑर्डर हो जायेगा.
UCO eBanking से Debit Card Online Order करे
नेट बैंकिंग द्वारा डेबिट कार्ड ऑर्डर करने के लिये अपने ब्राउज़र में यूको नेट बैंकिंग की वेबसाइट https://www.ucoebanking.com/ को खोल ले.
उसके बाद मैनेज कार्ड पर क्लिक करे, मैनेज कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपको Debit Card Request का विकल्प दिखाई देगा उसपे क्लिक करे और पूछे गई जानकारी को फिल करके फॉर्म को सबमिट करदे.
फॉर्म सबमिट की जानकारी आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी, कुछ ही दिनों में आपका डेबिट कार्ड आपको मिल जाएगा.
नोट – बैंक एवम बैंक के कोई भी अधिकारी आपसे Debit Card Pin, eBanking User Id और Password, Mobile Number OTP आदि के बारे में नहीं पूछता है, कभी-भी अगर कोई भी ऐसी जानकारी के बारे में पूछे तो उसकी शिकायत बैंक या फिर Cyber Crime Department में जरूर करे.
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तो उम्मीद करता हु आपको UCO Bank Debit Card Apply कैसे करते है इसके बारे में पता चल गया होगा, अगर आपको कही भी डेबिट कार्ड ऑर्डर करने में दिक्कत आती है तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं हम तुरंत ही आपके समस्या का समाधान करेगे.
मुझे समझ नहीं आया
मुझे समझ नहीं आया