यूको बैंक अकाउंट ओपन – अगर बैंक में खाता खुलवाना होता है तो हमें सोचना पड़ता है कि किस बैंक में खाता खुलवाए, भारत की जितनी भी टॉप बैंक है उनमें से कुछ सरकारी बैंक जैसे एसबीआई , पीएनबी , बड़ौदा और यूनियन बैंक है ।
लेकिन अगर प्राइवेट बैंक की बात की जाए तो आपको एचडीएफसी , एक्सिस , येस बैंक की शाखा ज्यादा देखने को मिलेगी, और ये सभी बैंक टॉप इंडियन बैंक की लिस्ट में भी आती है।
लेकिन इन प्राइवेट बैंक में आपको अपने खाते में 10000 Rs शहरी और 5000 रुपए ग्रामीण इलाकों में न्यूनतम रखना पड़ता है नहीं तो ये बैंक पैसे काटने लगते है ।
लेकिन यूको बैंक में आपको Quarterly Minimum Balance 250 रुपए से 1000 रुपए ही रखना पड़ता है। जो अन्य बैंको के मुकाबले काफी कम है। इसलिए यूको बैंक Middle Class People के लिए बहुत ही बढ़िया बैंक है ।
Read Also – बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ?
Eligibility For UCO Bank Account Opening
1 – आवदेन कर्ता की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
2 – नाबालिग के लिए न्यूनतम आयु 10 साल होने के साथ – साथ बुजुर्ग की देख रेख ।
खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
यूको बैंक में बचत खाता खोलने के लिए आपको एक पहचान प्रमाण, एक निवास प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ेगी ।
पहचान प्रमाण के दस्तावेज – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, निर्वाचन कार्ड, सरकार द्वारा जारी फोटो प्रमाण अथवा नरेगा कार्ड ।
निवास प्रमाण के दस्तावेज – राशन कार्ड, फोन या बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और किसी अन्य बैंक की पासबुक ।
Read Also – ऑनलाइन बैंक एकाउंट कैसे खोले ?
यूको बैंक में खाता कैसे खोले
यूको बैंक में आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से खाता खोल सकते है, नीचे आपको विस्तार से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों के बारे में बताया गया है आप नीचे ध्यान से पोस्ट को पढ़े और फिर स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस करे ।
यूको बैंक में बचत खाता खोलने का ऑफलाइन तरीका
खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आप नजदीकी यूको बैंक की ब्रांच में विजिट करे अगर आपके नजदीक में यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र है तो आप वहा भी विजिट कर सकते है।
ब्रांच मे विजिट करने पर आपको वहा से अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म मिल जायेगा आप वहा के स्टाफ से अकाउंट ओपनिंग फॉर्म प्राप्त कर सकते है या फिर आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरके अपने डॉक्युमेंट के साथ अटैच करके फॉर्म को ब्रांच में जमा कर दे, कुछ ब्रांच में खाता तुरंत खोल देते है और पासबुक भी दे देते है, लेकिन कुछ यूको बैंक ब्रांच में 2 से 3 दिन का समय लग जाता है।
यूको बैंक में बचत खाता खोलने का ऑनलाइन तरीका
ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके बस एक अच्छा डेटा नेटवर्क, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड होना चाहिए, अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नही पड़ा है या फिर आधार मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो आप लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते है।
#1 सबसे पहले यूको बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट करें।
#2 अब आप चाहे तो Language से अपनी पसंदीदा भाषा को चुन सकते है, जैसे की मैने इंग्लिश को चुना है।
#3 अब Apply Online for Savings / Current Account (For Individual Only) पर क्लिक करदे।
#4 दिए गए विकल्प को टिक करे DOB भरे और नेक्स्ट पर क्लिक करदे।
#5 अब आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा उसे सही से दस्तावेज के अनुसार भर दे, डॉक्युमेंट अपलोड करदे और सेव करदे। आपको आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा जिससे कन्फर्म होगा की यूको बैंक की वेबसाइट में आपका फॉर्म सबमिट हो गया है ।
इस तरह से आप यूको बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते है, नीचे आपको कुछ अन्य यूको बैंक की जानकारी दे देता हु जो आपके काम आयेगी।
यूको बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
अगर आपका खाता यूको बैंक में है तो आप अपने खाते का बैलेंस ऑनलाइन भी देख सकते है, यूको बैंक अपने ग्राहकों को Miss call, MPasbook, Internet Banking और बैंक विजिट करके बैलेंस जानने का ऑप्शन देता है ।
यूको बैंक मिस कॉल बैलेंस चेक
मिस कॉल से यूको बैंक खाते का बैलेंस देखने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 092787 92787 पर मिस कॉल कर सकते है ।
Read Also – HDFC Bank Online Account Open Process ?
यूको बैंक M-Pasbook से पैसे कैसे चेक करे
M-Pasbook से खाते का बैलेंस देखने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से Uco M-Pasbook App को इंस्टाल करले, और फिर बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP द्वारा लॉगिन करले।
इस एप्प से आप शुरू से लेकर आखिरी तक सभी लेनदेन और बकाया राशि के बारे में पता कर सकते है।
यूको मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे चेक करे
मोबाइल बैंकिंग से पैसा देखने के लिए भी आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक होना चाहिए, मोबाइल बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इसके बारे में नीचे पढ़े।
सबसे पहले अपने मोबाइल में यूको मोबाइल बैंकिंग का एप्प लोड करले और उसपे रजिस्ट्रेशन करले, यूको मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है नीचे पढ़े।
- यूको मोबाइल बैंकिंग का एप्प इंस्टाल करे.
- एकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करे.
- ATM Card डिटेल्स के जरिए एकाउंट ओनरशिप वेरिफाई करे।
- M-Pin और T-Pin Generate करे.
- अब मोबाइल बैंकिंग एप्प में लॉगिन करे और बकाया राशि और लेनदेन चेक करे।
इसी तरह से आप यूको इंटरनेट बैंकिंग का भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है, इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए आप मोबाइल और लैपटॉप दोनो के ब्राउज़र का उपयोग कर सकते है।
यू पी आई के जरिए यूको बैंक का बैलेंस चेक करे
अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो आप Paytm, Gpay, PhonePe इत्यादि का उपयोग तो करते ही होंगे, आप बैंक बैलेंस जानने के लिए UPI Apps का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Paytm से पैसे चेक करने के लिए सबसे पहले पेटीएम अकाउंट से पेटीएम में लॉगिन करले, UPI सेक्शन में जाए और बैंक एड करदे, ATM Card डिटेल्स के सहारे UPI Pin बना ले और फिर दुबारा पेटीएम के पासबुक सेक्शन में जाए और अपने बैंक पर क्लिक करके पिन की मदद से बैलेंस चेक करले.
GPay से पैसे करने के लिए भी GPay App को खोले और उसमे अपना बैंक रजिस्टर्ड करले फिर बैंक पर ही क्लिक करके बैलेंस को चेक करले ।
PhonePe का भी सेम ही मैथड है जैसे पेटीएम और Gpay का है बस थोड़ा इंटरफेस अलग है जिससे समझना होगा ।
Read Also – BOB Balance Check Process ?
Summarize
इस पोस्ट मे मैने आज यूको बैंक खाता कैसे खोलते है इसके बारे में विस्तार से बताया है, उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा करे, इस पोस्ट मे आपने जाना UCO Bank में Saving Account Open कैसे करे और यूको बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे ।