Twitter Kya Hai और ट्विटर कैसे यूज़ करते है , इन सभी सवालों का जवाब आज आपको LazyPk. com पर मिल जाएगा , दोस्तो आपने Tv में बहुत बार सुना होगा News में हमेशा बताते रहते है उन्होंने ये Tweet किया इन्होंने ये Tweet किया।
News पर हमेशा Twitter पर ट्वीट को लेकर ही ज्यादा तर Trending न्यूज़ बताते है, Twitter को आम आदमी से लेकर बड़े – बड़े नेता और फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग भी चलाते है , जो अपने मन की बात Twitter के द्वारा ही अपने Fan तक पहुचाते है।
Twitter पर 500+ मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूज़र है जो रोजाना ट्रिलियन में ट्वीट करते है , इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि ट्विटर कितना पॉपुलर App है ।
Twitter Kya Hai in Hindi
ट्विटर को हम आम भाषा मे कहे तो Twitter एक Social Networking कम News साइट है , जिससे हम अपना हाल चाल दूसरे लोगो तक Tweet के माध्यम से पहुँचाते हौ।
Twitter फेसबुक एप्प के जैसा ही है , पर ट्विटर पर कुछ लिमिट ट्विटर पर हम केवल 140 Word की ही स्टोरी Tweet कर सकते हौ , Facebook पर इसकी कोई लिमिट नही है जितना चाहे उतना लंबी स्टोरी Facebook पर हम पोस्ट कर सकते है।
इसे भी पढ़े – Vigo Video क्या है ? और Vigo से पैसे कैसे कमाये ।
Twitter के बहु फाउंडर है जिसमे Jack Dorsey , NaohGlass , Biz Stone , और Evan Williams ने मिलकर Twitter को बनाया थासाल 2006 में इन सभी ने मिलकर ट्वीटर का अविष्कार किया था , फिर जुलाई के महीने में इसे लांच भी कर दिया था , देखते ही देखते Twitter में लोगो की संख्या बढ़ती चली गयी और साल 2012 में ट्विटर के Active यूजर की संख्या 500 मिलियन से भी ज्यादा हो गयी।
Twitter Account Kaise Banaye
Twitter पर एकाउंट आप निम्न प्रकार से बना सकते है।
- सबसे पहले https://www.Twitter.com को अपने ब्राउज़र पर खोल ले।
- अब Signup बटन पर क्लिक करले ।
- अपना Name और Email या Mobile नंबर डाले जिस पर आप एकाउंट बनाना चाहते है। और Next बटन पर क्लिक करे।
- अब आपसे आपका नाम और Email या मोबाइल नबर एक बार देखने के लिए पेज ओपन होगा , सब सही हो तो Signup बटन पर क्लिक करदे।
- आपसे Phone Number या फिर Email के जरिये एकॉउंट वेरीफाई करने के लिए आपको एक Otp मिलेगा उसे Enter करके सबमिट कर दीजिये ।
अब आपका Twitter Account बनके तैयार है , Profile सेटिंग में जाकर अपना एकाउंट सेट कर लीजिये । 😀
Twitter Kaise Chalaye
ट्विटर यूज़ करना कोई बड़ी बात नही है आप सभी आराम से ट्विटर का उपयोग कर सकते हो , नीचे Screenshot में स्टेप by स्टेप बता रहा हु , ध्यान से सभी स्टेप पढ़े।
- इस आइकॉन पर क्लिक करके आप किसी ट्विटर पोस्ट पर कमेंट ( टिप्पणी ) कर सकते है ।
- उस आइकॉन का मतलब तो आपको पता ही होगा वो सर्च Icon है , वहा पर क्लिक करके आप किसी की Profile को सर्च कर सकते हो।
- Bell वाली आइकॉन पर जाकर आप अपनी नोटिफिकेशन चेक कर सकते है , किसने हमे फॉलो किया है , किसने हमे टैग किया है , और किन किन लोगों ने आपके पोस्ट पर कमेंट और आपके Tweet को Retweet किया है।
- चार नम्बर वाले आइकॉन पर Msg का ऑप्शन आता हआई उस पर क्लिक करके आप किसी को msg कर सकते है।
- डबल एरो का मतलब आप किसी के ट्वीट को रिट्वीट करना चाहते है तो , इस पर क्लिक करके पोस्ट को Reetweet कर सकते है।
- अगर आपको किसी को ट्वीट पसन्द है तो आप इस पर क्लिक करके उस ट्वीट को लाइक कर सकते है।
- अगर आपको ट्वीट को ट्विटर से बाहर शेयर करना है तो आप इस बटन पर क्लिक करके उसे शेयर कर सकते है।
- अगर आप किसी नए यूजर को Msg करना चाहते है तो आप यहाँ पर क्लिक करके उसे Msg सेंड कर सकता है।
“ट्विटर पर कुछ शेयर करने को Tweet कहा जाता है।””किसी पोस्ट को अपने प्रोफाइल पर शेयर करने को Retweet कहा जाता है।””Dm का मतलब डायरेक्ट मैसेज होता है।”
महत्वपूर्ण पोस्ट – Likee App क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमाये।
Twitter Kya Hai – Conclussion
Twitter क्या है अब आप सब जान ही गये होंगे , Twitter कैसे यूज़ करते है , ये भी पता ही चल गया होगा । उमीद करता हु अब आप Twitter kya hai , और Twitter कैसे यूज़ किया जाता है ।
इसके बारे में किसी से नही पूछेगे।अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे , अगर आपका कोई सवाल हो तो हमे कमेन्ट कर जरूर बताये ।
very good information
very good information