Train Ticket Booking – आज के युग में हर काम डिजिटल हो रहा है, लगभग हर काम आप ऑनलाइन कर सकते है वो भी अपने मोबाइल से लेकिन कुछ लोग अभी भी डिजिटल दुनिया का फायदा नही उठा पा रहे है, ठीक वैसे ही ट्रैन टिकट बुकिंग का है.
इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को ट्रैन की टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का ऑप्शन देता है जहा से मिनटों में ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकती है, लेकिन हर व्यक्ति इसके बारे में नही जानता है, इसलिए इस पोस्ट में मै आज आपको Train Ticket Book Kaise Kare इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
दोस्तो इस पोस्ट में, मैं आपको IRCTC Android App और Android Mobile में Chrome Browser पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करने का प्रोसेस बताऊंगा.
इसे भी पढ़े – Flight Ticket Book Kaise Kare
आपके जानकारी के लिए बता दे Indian Railway ने ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए IRCTC नाम से एक पोर्टल बनाया है जहा से Online Train Ticket Book किया जाता है.
Online Train Ticket Booking करने के लिए जरूरी चीजें
अगर आप ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करने के लिए सोच रहे है तो सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए की टिकट बुक करने के लिए आपको किस – किस चीज़ की जरूरत पड़ेगी. मैं आपको नीचे सभी चीजे बता रहा हु जो टिकट बुक करने के लिए आवश्यक है.
- IRCTC खाता
- इंटरनेट कनेक्शन
- पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI खाता
अगर आपके पास आईआरसीटीसी खाता नहीं है तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके IRCTC Account बनाने के बारे में सीख सकते है.
Train Ticket Booking करने का पूरा प्रोसेस
IRCTC App से टिकट बुक करने के लिए आप नीचे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करे.
1 – सबसे पहले IRCTC App को खोले.
2 – अब एकाउंट लॉगिन करे.
3 – Plan My Journey पर क्लिक करे.
4 – अपना गंतव्य चुने.
5 – यात्रा की तारीख का चयन करे.
6 – Search Train बटन को क्लिक करे.
7 – जिस ट्रैन की टिकट बुक करना चाहते है उसका चुनाव करे और सीट की उपलब्धता देखे.
8 – Passengers Detail पर क्लिक करके आगे बढ़े.
9 – Passenger का नाम दर्ज करें.
10 – अपना Destinations Adress फिल करे.
11 – पेमेंट मोड को चुने.
12 – ट्रैवल इंश्योरेंस के विकल्प को Yes या No पर टिक करे.
13 – Review Journey पर क्लिक करे.
14 – कैप्चा आए तो उसे भरे फिर उसके बाद Proceed To Payment पर क्लिक करे.
अब आपकी टिकट बुक हो चुकी है, आपको ईमेल के जरिए टिकट बुकिंग पुष्टीकरण का इमेल आ जायेगा जहा पर सभी जानकारी लिखी होगी.
IRCTC Website से ट्रैन टिकट बुक करने का तरीका
1 – वेबसाइट से टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में ब्राउज़र ओपन करना है.
2 – अब ब्राउज़र में आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctc.co.in को खोल लेना है.
3 – ऑप्शन पर क्लिक करके अपने अकाउंट को लोगों कर लेना है.
4 – उसके बाद आपको अपने डेस्टिनेशन को चुनना है.
5 – टिकट किस दिन की चाहिए उस तारीख को सेलेक्ट करना है. और सर्च ट्रैन पर क्लिक कर देना है.
6 – इसके बाद आप जिस भी ट्रैन में सफर करना चाहते है उस ट्रैन को चुनना है और सीट उपलब्ध होने पर उसे बुक कर देना है.
7 – फॉर्म में यात्री का नाम , उम्र आदि भरके पेमेंट कर देना है.
इस तरह से आपकी टिकट बुक हो जायेगी.
देखा कितना आसान है आईआरसीटीसी से रेलवे टिकट बुक करना, अगर आपको ट्रैन टिकट बुक करने में कोई भी परेशानी होती है तो आप नीचे वीडियो देख कर भी रेलवे टिकट बुक करने के बारे में सीख सकते हो.
बुक की हुई रेलवे की टिकट पीडीएफ में डाउनलोड कैसे करे
अगर आपने टिकट बुक कर ली है और उसे डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको ब्राउज़र में अपने अकाउंट को लॉगिन करना है और मेनू से My Account सेक्शन में जाना है, वहा पर आपको My Booking का विकल्प मिलेगा उसे खोले.
वहा पर आपके अकाउंट से बुक हुई सभी रेलवे टिकट को देखने में और डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा.
Conclusion
इस पोस्ट मे आपने ट्रैन टिकट कैसे बुक करते है इसके बारे में पढ़ा जिसमे मैने IRCTC App और IRCTC Website दोनो से ट्रैन टिकट बुक करने के बारे में बताया है. उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर.