Top 10 Expensive Dresses – जैसा कि आप सब जानते हो और आपने देखा होगा कि लोग अपने प्रियजनों की शादियों में लाखों रुपये खर्च कर देते है। क्योकि शादी भी इंसान की लाइफ का एक अहम हिस्सा होता है। हर कोई ऐसा चाहता है कि उसकी शादी में कुछ नया हो जो लोगो को लंबे समय तक याद रहे, ऐसे में सब लोग शादी को यादगार बनाने के लिय अच्छे से अच्छे होटल और कपड़ो को उपयोग में लेते है।
अपने अकसर लोगो को शादियों में हज़ारों और लाखों रुपये की कीमत वाली ड्रेस पहनकर नाचते व कूदते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी लड़के और लड़की को शादी में करोड़ो के कपड़े या ड्रेस पहने हुए देखा है। नही , तो आज की इस पोस्ट में हम आप लोगो के लिए लाए है Top 10 Expensive Dresses – दुनिया की 10 सबसे महंगी ड्रेस, दुनिया का सबसे सुंदर ड्रेस, दुनिया का सबसे महंगा लहंगा। इस पोस्ट में हम आप लोगो को बताएंगे दुनिया की 10 सबसे महंगी गाउन के बारे में, जो लड़कियों के लिए काफी इंटरेस्टिंग है। So, चलिए जान लेते है, दुनिया के 10 सबसे महंगे गौन्स के बारे में
Also Read :-
- दिवस लिस्ट इन हिंदी 2024 – List of All Important Days In India
- पैसे कैसे कमाए यूट्यूब से – How To Earn Money With Youtube In Hindi
- ट्विटर से कमाए पैसे – ट्विटर से कमाई करने के आसान तरीके
- Helo App से पैसे कैसे कमाए – How To Earn Money With Helo App
Top 10 Expensive Dresses |
इस पोस्ट में हमने जो भी इनफार्मेशन यानी जानकारी बताई है वो सब गूगल और अन्य सोर्स के जरिये से एकत्रित की गयी है जिसमे काफी टाइम लगा है। So, आप हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और मज़े ले और पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरूर कर दे, तो चलिए शुरू करते है।
The Diamond Wedding Gown
ये गाउन दुनिया का सबसे महंगा वेडिंग गाउन है इसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है। अब आप सोचते होंगे के ऐसा क्या है इस ड्रेस ने जो ये इतनी महँगी है। So, हम आपको बता दे ये ड्रेस हीरो से जड़ी हुई है।
जो इसको एक रॉयल लुक देते है। ये ड्रेस जो भी पहनता है वो दूर से ही शाइन मरता है और चमकता है। इस ड्रेस को Rannie Strock ने बनाया है इस ड्रेस को बनाने में उनको टीम उनके साथ थी। Rannie एक बहुत ही बड़ी डिज़ाइनर है , इस गाउन को अभी तक किसी ने भी नही खरीदा है, इस गाउन को काफी सारी मूवीज के प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल में लिया गया था।
Unique Kastura White Gold Dress
ये ड्रेस दुनिया की सबसे महंगे ड्रेस में से एक है इस ड्रेस की कीमत 59 करोड़ 50 लाख रुपये, जो इसके डिज़ाइन और लुक के हिसाब से काफी काफी हद तक सही है। इस ड्रेस को Unique Kastura ने बहुत समय लगाकर डिज़ाइन किया था।
ये एक ड्रेस डिज़ाइनर ही थी इनको 50 साल का ड्रेस डाइनिंग में एक्सपेरिएंस था। इस ड्रेस की कीमत 10 करोड़ से अधिक है, ये उस समय की कीमत है जब इस ड्रेस को डिज़ाइन किया गया था। अब तो इस ड्रेस की कीमत काफी बढ़ चुकी होगी । Unique Kastura लगभग 100 करोड़ से भी महँगी ड्रेस बना चुकी थी ।
9999 Carat Gems
इस गाउन की कीमत का अंदाज़ा आप इसके नाम से ही लगा सकते हो , सोचिये जिस गाउन का नाम ही इतना बड़ा है उसकी कीमत कितनी होगी। इस गाउन की कीमत है 1 करोड़ 11 लाख 21 हज़ार रुपये , जो की हर कोई नही खरीद सकता । इस गाउन को सन 2007 में बनाया गया था।
तब से आज तक इस गाउन की कीमत काफी बढ़ गयी होगी। इस गाउन की खासियत है इस गाउन में लगे Gems ये Gems इस गाउन को देखने मे काफी आकर्षित बनाते है । इस गाउन में लगे Gems की कीमत लगभग 1 करोड़ 10 से अधिक है। Then आप एक बीलिनर है तभी आप इस गाउन को शौक और शादियों के लिए खरीदकर पहन सकते है ।
Peacock Wedding Dress
ये ड्रेस देखने मे काफी आकर्षित है और इसके नाम से ही इसके लुक का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं। ये पूरी ड्रेस मोर के पंखों से बनाई गई है । इस गाउन को बनाने में पूरे 200 मोर के पंखों का उपयोग हुआ है। ये ड्रेस के लांच होते ही मार्केट में हंगामा मच गया था। इस ड्रेस की कीमत है 10 करोड़ 50 लाख रुपये, ये ड्रेस सालो में तैयार की गई है।
इस ड्रेस के मार्केट में आने के बाद World Animal Team ऐसा सोचने लग गयी कि ड्रेस को बनाने में मोर की हत्या करके उसके पंखों का उपयोग किया गया है। जब इस ड्रेस को बनाने वाले साइंटिस्ट से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमने 10 साल पहले से एक खास किसम के मोर के झड़े हुए पंखों का इस्तेमाल ओस ड्रेस को बनाने में हुआ है।
Platinum Wedding Dress
ये गाउन Top 10 Expensive Dresses की लिस्ट में शामिल है। इस गाउन के नाम से ही पता चल रहा है कि इस गाउन को Platinum से बनाया गया है। अभी ऊपर हमने Gems लगे हुए गाउन की बात की लेकिन ये उन सब से अलग है। इस गाउन की कीमत भी और गौन्स की तरह ही काफी अधिक है इस गाउन की कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपये है। जो कि अल्टीमेट प्लैटिनम से बनाया गया है ।
इस गाउन की कीमत सिर्फ इसलिये ही ज्यादा है क्योंकि इस गाउन को बनाने में हमारे प्लानेट के सबसे महंगे Platinum का उपयोग हुआ है। इस गाउन को इंडियन कल्चर के हिसाब स ही डिज़ाइन किया गया है आप इस गाउन को अपनी शादी में भी पहन सकते हो, इसका लुक देखने मे काफी आकर्षित है ।
Kate Middleston Wedding Dress
इस गाउन में 1000 हीरे लगाए गए है, इस गाउन को इस तरह स डिज़ाइन किया गया है कि पहनने वालो को इसको पहनकर कोई भी परेशानी नही होगी। ये बहुत ही फ्लेक्सिबल है, इस नीचे का हिस्सा कुछ इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि ये नीचे से देखने मे फूलो के गुलदस्ते जैसा दिखाई देता हैं।
इस गाउन की कीमत 2 करोड़ 71 लाख 66 हज़ार रुपये है। इसकी खासियत इसकी कीमत नही है बल्कि इसकी खासियत है इसमें लगाए हुए हीरे ये 1 हज़ार हीरो की कीमत ही करोड़ो रूपये है , ये गाउन सबसे पहले Queen Alexa को King Middleston ने उनके बर्थडे पर गिफ्ट किया था।
Muaro Adami Wedding Dress
ये गाउन भी दुनिया के सबसे महंगे गौन्स में से एक है। इस गाउन की कीमत लगभग 2 करोड़ 60 लाख 80 हज़ार से भी ज्यादा है । इस गाउन की सबसे अच्छी खासियत ये है कि इसको बनाने में सिल्क फैब्रिक का प्रयोग किया गया है। अबतक बताये गए सारे गौन्स में से सबसे खास ये गाउन ही है।
इस गाउन को साल 2008 में बनाया गया था। इस गाउन को बनाने वाली एक महिला है जिनका नाम Muaro Adami था। काफी कम समय मे ही इस गाउन में तरक्की पकड़ ली और न्यूज़ में दिखाई देने लगा। इसको बनाने वाली महिला Muaro Adami ने डायमंड जैकेट को भी बनाया था। इनके द्वारा और भी काफी चीज़ों का निर्माण किया गया है , जिनकी कीमत मार्केट में करोड़ों रुपये है ।
Danasha Luxury Gown
इस गाउन के नाम से ही पता लगाया जा सकता है कि गाउन Danasha के द्वारा बनाया गया है । इस गाउन को एक फेस्टिवल के चलते 2010 में लांच किया गया था। लांच होते ही इस गाउन को लोगो ने काफी पसंद किया और धीरे धीरे ये गाउन टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गया। इस गाउन की कीमत है 1.5 मिलियन US डॉलर्स जो की एक अच्छी खासी रकम है।
इस गाउन को कुछ इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है। की पहनने वाला इंसान किसी रानी से कम नही दिखेगा। इस गाउन को बनाने में गोल्ड और प्लैटिनम का यूज़ किया गया है। अगर इस गाउन की कीमत को इंडियन रुपयो में मापे So, ये गाउन 10 करोड़ 50 लाख रुपये का है ।
Bach Ngoc Xiem Y
ये ड्रेस दुनिया की सबसे महंगी ड्रेसस में से नौवे नंबर पे है। इस गाउन की भी एक खास प्रकार की खासियत है , इस गाउन की कीमत लगभग 81 लाख 90 हज़ार रुपये है। इस गाउन की कीमत देखकर आपको ऐसा लगता होगा की इस गाउन में हीरे मोती लगे है, या ये गाउन सोने से बना हुआ है।
लेकिन ऐसा कुछ नही है , और इस गाउन की खास बात ये है कि किस गाउन को अभी तक किसी ने नही खरीदा है। जी हा इस गाउन की कीमत इतनी ज्यादा है कि इस गाउन को अभी तक किसी ने भी नही पहना है। अगर आप इस गाउन को खरीदना चाहते है So, आपको ये गाउन हनोई के रूबी प्लाजा में मिलेगा, आप इस गाउन को वहा से खरीद सकते है ।
Imperial Pearl Syndicate Gown
दोस्तो ये दुनिया का सबसे महंगा गाउन है। इस गाउन को 1950 में बनाया गया था, जब इस गाउन की कीमत 70 लाख रुपये थी। लेकिन आज के समय मे इस गाउन की कीमत 4 करोड़ से अधिक है। इस गाउन को 1950 के समय मे नीना फोक, डायना लिन, ग्लोरिन रेंसन आदि ने पहना था, जो कि उस समय की प्रसिद्ध एक्टर थी। इस गाउन की सबसे अच्छी खासियत ये है,
कि इस गाउन को पूरा पल्स स्व बनाया गया है। इसका बजन लगभग 27 पोंड्स है। इस गाउन को इतना महंगा बनाने का एक कारण है, कि इस गाउन के खरीददार से जितना भी पैसा मिलता है। उस सारे पैसे को कैंसर फण्ड में इन्वेस्ट किया जाता है। मतलब आज तक इस गाउन को बनाने वाले को कोई भी पैसा नही मिला है। इस गाउन की सारी कमाई कैंसर से लड़ने के लिए कैंसर फण्ड में दे दी जाती है ।
So, दोस्तो ये थे Top 10 Expensive Dresses – दुनिया की 10 सबसे महंगी ड्रेस, Top 10 Worlds Expensive Wedding Dresess In Hindi जो आपको काफी पसंद आये होंगे। तो इसी के साथ हम आपसे बिदाई लेते है ओर मिलते है किसी और पोस्ट में….
Thank You….