TikTok Par Video Kaise Banaye – टिकटोक पर वीडियो कैसे बनाते है या फिर टिकटोक पर वीडियो बनाने की सोच रहे है तो बिल्कुल सही जगह पर है , आज हम जानेगे की कैसे टिकटोक पर वीडियो बना कर उसे वायरल कर सकते है।
अगर अभी तक आपने Tiktok डाउनलोड नही किया है तो सबसे पहले उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले , डाउनलोड करने के बाद Step by Step में आपको बताता हूं आप मेरे बताये गए स्टेप को follow करे ।
इसे भी पढ़े – TikTok से पैसे कैसे कमाते है – पूरी जानकारी हिंदी में जाने ।
TikTok Par Video Kaise Banate Hai
टिकटोक को इनस्टॉल करने के बाद उसपर अपनी आईडी बना ले , आप ईमेल , फेसबुक , ओर मोबाइल नंबर इत्यादि से टिकटोक पर आईडी बना सकते है , आईडी बनाने के बाद लॉगिन कर ले ।
लॉगिन करने के बाद अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अच्छे से प्रोफाइल सेट करले जैसे नीचे इमेज पर शो हो रहा है , इसी तरह से सेट करले ओर Save बटन पर क्लिक करके save करदे।
अब HomePage पर आ जाये कुछ वीडियो दुसरो को भी देख ले इस से आपको आईडिया लग जायेगा कि कैसे एक्टिंग और किस जगह पर किस तरह से रिएक्शन देना है ।चलिए अब TikTok वीडियो बनाने के बारे में बात करते है।
इसे भी पढ़े – चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे – पूरी जानकारी हिंदी में ।
TikTok Video Kaise Banaye
टिकटोक Application को ओपन करते ही आपको ➕ का निशान दिखाई देगा उस पर क्लिक कर ले । अब आप से TikTok कैमरा से रिलेटेड कुछ सहमति मांगेगा आप उसे Allow करदे , अब Ad Song पर क्लिक करके अपने पसन्द का कोई सांग add करले ।
नीचे वाले स्क्रीनशॉट को देख लो समझ आ जायेगा।
वैसे अगर आप कोशिश करेंगे तो Tiktok पर वीडियो बनाना ज्यादा कठिन नही है , लेकिन आप मेरे बताये गए संकेतो से आसानी से Tiktok पर वीडियो बना सकते है बिना किसी से कुछ पूछे ।
में आपको Step by Step बता रहा हु मैने ऊपर फ़ोटो में नम्बर डाले है उसी को मै डिटेल में बताने चल रहा हु आप ध्यान से पढ़े।
1 – सबसे पहले TikTok App ओपन करले फिर ➕ के
निशान पर क्लिक करले आपका कैमरा ओपन हो
जाएगा आप Front और Rear किसी भी कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
2 – Ad म्यूजिक पर क्लिक् करले और जिस सांग या डायलॉग पर वीडियो बनाना है उसे सेलेक्ट कर ले ।
3 – तीसरे नम्बर पर जो कैमरे वाले Icon बटन पर क्लिक करके आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
4 – अगर आपने पहले से ही वीडियो रिकॉर्ड कर रखी है और उसे TikTok पर डालना चाहते है तो आप 4 वाले नंबर पर क्लिक करके फ़ाइल से उस वीडियो या फ़ोटो को ऐड कर सकते है।
5 – आप TikTok पर बहुत सारे कलर इफ़ेक्ट और तरह तरह के कार्टून इफेक्ट वाले फ़िल्टर देखते होंगे वो इसी Effect वाले ऑप्शन से बनता है।
6 – वीडियो बनने के बाद अगर आप अन्य फिल्टर जैसे Slow Motion , Speed Play , Timer Record , Front और Rear Camera जैसे फंक्शन को इस जगह से चेंज और अप्लाई कर सकते है।
7 – वीडियो बनने के बाद Video का Tittle और Hastag देने के बाद सब रेडी हो जाने पर अगर आप अपने वीडियो पर कंमेंट और अन्य लोगो को अपने वीडियो पर Duet करने से रोकना चाहते है तो आप इन ऑप्शन को ऑन करदे।
8 – अगर आपने अपनी वीडियो Record करके सब रेडी कर लिया है या फिर कुछ और करना चाहते है तो आप वीडियो को Draft में सेव कर सकते है ,
आप का जब मन करे तब आपको उस वीडियो को Published करने का ऑप्शन इस जगह पर मिलता है
9 – अब अगर आपकी वीडियो पूरी तरह से तैयार है तो आप पोस्ट वाले बटन पर क्लिक करके वीडियो को पब्लिश कर सकते है।
पोस्ट बटन पर क्लिक करते ही आप की वीडियो लोगो के लिए Available हो जाएगी।
बताये गए ऑप्शन को ध्यान से पढ़ ले , फिर आपको किसी से पूछने की जरूरत नही पड़ेगी ।
इसे भी पढ़े – Youtube App से पैसे कैसे कमाये जाते है – पूरी जानकारी हिंदी में ।
TikTok Par Video Kaise Bananye – Last Word
दोस्तो इस तरह से आप Tiktok से वीडियो बना लेंगे पर अगर आप सही से Video में Effect , Motion जैसे फ़िल्टर Ad नही करेंगे तब तक TikTok Par Video Viral नही होगी।
Tiktok पर सही तरीके से शुद्ध टाइटल दे फ्रेंड को ऐड करे , और Trending #Hashtag लगाना न भूले Hashtag से वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है।
अगर आप मेरे बताये गए स्टेप को फॉलो करेगे तो आप आसानी से वीडियो बनाना सीख जाओगे , उम्मीद करता हु आपको TikTok Par Video Kaise Banaye इस तरह के सवाल किसी और से नही पूछोगे ।
टिकटोक पर वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में मैंने AlReady पहले से ही पोस्ट लिखा हुआ है , आप उस पोस्ट को जरूर पढ़ लेना , अगर आप एक अच्छे वीडियो क्रेटर है तो आप अपनी वीडियो से पैसे कमा सकते है ।
ऊपर मैंने टिकटोक से पैसे कैसे कमाते है उसके बारे में पूरी जानकारी की लिंक दे रखी है आप सर्च करके भी उस पोस्ट तक जा सकते है , नीचे रिलेटेड पोस्ट में भी आपको वो Thumbnail देखने को मिल जायेंगे ।
Tiktok Par Video Kaise Banaye इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद , पोस्ट पसन्द आया हो तो फ़ेसबुक व्हाट्सएप्प और दोस्तो को जरूर शेयर करे। हमारा Youtube चैनल जरूर Subscribe करे – Open Channel
अच्छी जानकारी शेयर की हैं|
Mujhe yeh behut acha lega. aur Mai bhi esi there video benata hu
great article for tiktok
Mujhe ye Janakari bahut achchhi lagi …
Thanks
Aap Tiktok Par Followers Kaise Badhate Hai Iske bare me bhi padhe Tiktok Follower Kaise Badhaye पूरी जानकारी हिंदी में ।