Delhi Ration Card Apply दिल्ली राशन कार्ड के लिए अप्लाई

Delhi Ration Card Apply – Temporary Delhi Ration eCoupan Apply , How To Apply Ration by eCoupan – अगर आप दिल्ली के निवासी है और आपके पास राशन कार्ड नही है तो आज हम बताएंगे कैसे आप eCoupan के जरिये दिल्ली में राशन फ्री में ले सकते है ।

How To Apply Temporary Delhi Ration Card

हाल ही मैं CoronaVirus के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री Mr. Arvind Kejriwal जी ने दिल्ली वासियो को फ्री में राशन देने के लिए ऐलान किया था । लेकिन बहुत सारे ऐसे भी गरीब परिवार दिल्ली में है जिनके पास अभी राशन कार्ड नही है ।

अगर आप भी फ्री में राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो ये पोस्ट पूरा पढ़िए , इस पोस्ट में आप Delhi Ration Card Forum कैसे भरते है इसके बारे में जानेगे । आपको बता दे eCoupan से आप नज़दीकी राशन स्टोर पर eCoupan के जरिये फ्री में राशन ले सकते है ।

इसे भी पढ़े – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Delhi Free Ration eCoupan Apply 2024

Coronavirus के कारण eCoupan द्वारा राशन देने की बात हाल में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा की गई है अगर आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप दिल्ली की Nfs.Delhi.Gov.in की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ।

Document For Delhi Ration eCoupan

आवेदन करते समय यह सुनिशित कर ले कि आपके पास दिल्ली का Aadhar Card , Family Photo , Income Certificate एवम मोबाइल Number होना चाहिए ।

पते के प्रमाण की पुष्टि करने के लिए आपके पास बिजली का बिल , निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है ।

How To Apply Temporary Delhi Ration Card

Temporary Ration या फिर eCoupan के लिए सबसे पहले आप अपने Browser पर ration.jantasamvad.org की वेवसाइट को खोल लेना है। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करदे

ecoupan apply

अब आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर सबमिट कर देना है ।

delhi rationअगले चरण में आपके पास एक OTP आएगा उसको डाल दे और सबमिट करदे ।

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदनअब आपके सामने फोरम खुल कर आ जायेगा । इस फोरम को आप पूछी गयी डिटेल्स के साथ भर दे । पूरा भर देने के बाद Proceed पर क्लिक करदे थोड़ी ही देर में आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक Msg आएगा लिंक उस लिंक पर क्लिक करके आप eCoupan डाउनलोड करले ।

Delhi Ration Card Apply दिल्ली राशन कार्ड के लिए अप्लाई

eCoupan प्राप्त करने के बाद अपना Oringnal Adhaar और मोबाइल साथ मे लेकर अपनी नज़दीकी सरकारी राशन दुकान पर आधार कार्ड दिखा कर राशन प्राप्त करले ।

Conclusion

उम्मीद करता हु आपको Delhi Temporary Ration Card Apply या फिर eCoupan कैसे अप्लाई करे इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी । आशा करता हु आपको इस लेख से काफी जानकारी मिली होगी ।

अगर आपको इस लेख से कोई भी जानकारी पूछनी हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये । आपके सवालो का जावाब देकर हमे अच्छा लगेगा । Delhi Ration Card Apply Kaise Kare इसके बारे में पढ़कर आपको कैसा लगा । हमे कमेंट करके जरूर बताये ।

Thank You For Reading This Post

Follow us on Fb

Comments (0)

    • आप अपनी नज़दीकी राशन वितरक से इस बारे में बात कर सकते है।
      आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में राशन वितरक और हेल्पलाइन के लिए नंबर आया होगा । आप अपना इनबॉक्स एक बार चेक कर लीजिए ।

      Reply
  1. Sir g hmne 22 april ko e-coupon se rashan liya 4kg gahuu ur 1 kg rice 1 person ka . agli bar lene ke liye kya fir se coupen apply karna padega . ya fir ussi coupon par 22 may ko milega abb.

    Reply
    • आप थोड़ी देर बाद फिर से try करे सर्वर पर ज्यादा लोड पड़ने के कारण ऐसा होता है ।
      आप Delhi Goverment की वेबसाइट पर जाए वहा पर आपको Apply For Temporary Ration Coupon का लिंक मिल जाएगा उसपे क्लिक करके आप थोड़ी देर में चेक करले ।

      Reply
    • अभी ये स्कीम नई – नई शुरू हुई है तो थोड़ी देर लग रही है । अचानक से बहुत सारे लोग अप्लाई कर रहे है तो थोड़ी घंटे लग जा रहे है एप्लीकेशन वेरीफाई करने में । आप थोड़ी देर इतंज़ार करके दुबारा स्टेटस चेक करले , या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर ले ।

      Reply

Leave a Comment