Tatkal Ticket कैसे बुक करे – अगर आप कहीं जाने के लिए अचानक प्लान बनाते है तो यकीनन अपने कभी ना कभी तत्काल टिकट के बारे में जरूर सोचा होगा, तो क्या तब आपने अपने लिए Tatkal Ticket बुक की थी ?
नहीं ? तो क्यों ? क्या आपको तत्काल टिकट बुक करने नहीं आती है ? या फिर आपने कभी तत्काल टिकट बुक करने के बारे में सोचा ही नहीं ?
वैसे इस पोस्ट में आज मै तत्काल टिकट कैसे बुक करते है इसके बारे में बताने वाला हूं, अगर आप भी जानना चाहते है कि तत्काल टिकट कैसे बुक करते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ।
और अगर आपको तत्काल टिकट बुक करने के बारे में पहले से ही पता है तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ साझा करे ताकि उन्हें भी तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के बारे में पता चल सके ।
तत्काल ट्रेन टिकट कैसे बुक करते है
तो चलिए फिर इस पोस्ट के जरूरी पहलू की तरफ बढ़ते है और तत्काल ट्रेन टिकट कैसे बुक करते है इसके बारे में पता करते है ।
अगर आप नॉर्मल टिकट कैसे बुक करते है इसके बारे में जानना चाहते है तो आप ट्रेन टिकट कैसे बुक करते है इसके बारे में भी पढ़ सकते है ।
ऑनलाइन तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए जरूरी चीजे
अगर ऑनलाइन टिकट बुक करना है तो इंटरनेट तो चाहिए ही होता है जो अच्छी स्पीड से चल रहा हो बाकी तत्काल टिकट में जरूरी चीजों की लिस्ट नीचे पढ़ ले ।
- फास्ट इंटरनेट सर्फिंग
- आई आर सी टी सी खाता
- आई आर सी टी सी खाता पासवर्ड
- यात्री का नाम
- यात्री की उम्र
- यात्री का मोबाइल नंबर ( वैकल्पिक )
ऑफलाइन तत्काल टिकट बुक करने का प्रोसेस
ऑफलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए आप यात्रा करने के एक दिन पहले रेलवे स्टेशन जाए और ट्रेन टिकट बुकिंग का फॉर्म भरके एसी कोच में सीट के लिए 10 बजे और बिना एसी कोच में सीट बुकिंग के लिए 11 बजे फॉर्म जमा करे ।
इस तरह से आप स्टेशन जाकर ऑफलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकते है ।
तत्काल टिकट बुकिंग टाइमिंग
नॉर्मल टिकट तो आप जब चाहें तब बुक कर सकते है लेकिन तत्काल टिकट को आप निर्धारित समय से ट्रेन के प्रस्थान करने के 30 मिनट के पहले से बुक कर सकते है ।
तत्काल टिकट का समय AC और Non Ac कोचो का अलग अलग समय है जो नीचे लिखा हुआ है ।
AC Tatkal Booking Time
Ac ट्रेन की टिकट आप जिस दिन यात्रा करना चाहते है उससे एक दिन पहले सुबह के 10 बजे से बुक कर सकते है ।
Ac ट्रेन तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू हो जाती है ।
Non – Ac Tatkal Booking Time
सफ़र करने से एक दिन पहले सुबह 11 बजे से नॉन एसी ट्रेन की तत्काल टिकट बुकिंग की खिड़कियां खुल जाती है जिसे आप ट्रेन प्रस्थान करने के आधे घंटे तक बुक कर सकते है ।
Tatkal Ticket Book करने की प्रक्रिया
तत्काल टिकट बुक करने के लिए आप अपने ब्राउज़र पर IRCTC की वेबसाइट या फिर अपने मोबाइल में IRCTC App डाउनलोड करे और फिर अपने अकाउंट को लॉगिन करके जिस ट्रेन में टिकट बुक करना चाहते है उसका गंतव्य चुने ।
जैसा कि उदाहरण के लिए नीचे दिल्ली से लखनऊ के लिए दर्शाया गया है ।
स्क्रीनशॉट में दिल्ली से लखनऊ के लिए 14-11-2020 को सफ़र करने के लिए ट्रेन को सर्च किया जा रहा है ।
ट्रेन को सर्च करने के लिए Find Trains पर क्लिक करे और अगले स्क्रीन खुलने तक इंतजार करे ।
श्रेणी को General से तत्काल पर सेट करे और पेज को रिफ्रेश करे ।
अब आपको सभी उपलब्ध ट्रेनों में तत्काल कोटे की उपलब्ध सीटें दिखाई देने लगेगी, जिस ट्रेन में आप सीट बुक करना चाहते है उस ट्रेन पर क्लिक करे और आगे कि प्रक्रिया को फॉलो करे ।
- जहां से जहां को जाना चाहते है वो स्टेशन का नाम दर्ज करे ।
- जिस दिन यात्रा करना चाहते है उस दिनांक को चुने ।
- Find Trains पर क्लिक करे ।
- श्रेणी को तत्काल पर सेट करे ।
- ट्रेन का चुने सीट उपलब्धता देखे और आगे बढ़े ।
- अगले चरण में नाम , लिंग , उम्र आदि को भरे ।
- पेमैंट करे ।
इस तरह से आप तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे ।
Tatkal Ticket Book करने से पहले ध्यान देने वाली बाते
- तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होते ही कुछ मिनटों में सभी टिकट बुक हो जाती है ।
- तत्काल टिकट के द्वारा बुक टिकट की वेटिंग लिस्ट टिकट के कन्फर्म होने का चांस मात्र 1% होता है ।
- तत्काल टिकट बुक करते समय ज्यादा सर्वर लोड होने के बाद साइट बहुत स्लो हो जाती है इसलिए फास्ट डिवाइस और फास्ट इंटरनेट का ही उपयोग करे ।
- तत्काल विंडो खुलने से पहले ही सभी तैयारी कर ले ।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं आपको “तत्काल टिकट कैसे बुक करते है” इसके बारे में सभी जानकारी समझ में आ गई होंगी । अगर आपको तत्काल टिकट बुक करने में कोई भी परेशानी आती है तो आप हमे कमेन्ट करके भी अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते है ।
अगर आपको तत्काल टिकट बुकिंग के बारे में पढ़कर अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ।
आप हमें टेलीग्राम पर भी ज्वॉइन कर सकते है जहां पर हम रोजाना कुछ ना कुछ नई चीजे टेलीग्राम दोस्तो के साथ साझा करते रहते है । टेलीग्राम पर जुड़ने के लिए Join Telegram बटन पर क्लिक करे ।