तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना सरकारी स्कूल के बच्चो को मिलेगा निशुल्क नाश्ता

|| Tamilanadu School Nashta Scheme 2024 | तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना | तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना का उद्देश्य | Objective Of Tamilanadu School Nashta Scheme 2024 | तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना के अंतर्गत नाश्ते का मेन्यू क्या होगा? | What will be the breakfast menu under Tamil Nadu School Breakfast Scheme? | तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना सरकारी स्कूल के बच्चो को मिलेगा निशुल्क नाश्ता ||

भारत में ऐसे काफी गरीब परिवार निवास करते है जो अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा नही दिला पाते है। हालांकि भारत सरकार ऐसे गरीब परिवार के बच्चो की बेहतर शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल, शिक्षा संस्थान का संचालन कर रही है। शिक्षा के साथ – साथ सरकारी स्कूल में बच्चो को बेहतर पोषण मिल सके इसके लिए मिड डे मील जैसी योजनाओं का संचालन भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है।

मिड डे मील जैसी ही योजना की शुरुआत तमिलनाडु राज्य सरकार ने की है जिसका नाम तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना रखा गया है। या योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल में बच्चो के पोषण के लिए सुबह पोषण उक्त नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। आज हम आपको तमिलनाडु राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई Tamilanadu School Nashta Scheme 2024 से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में अवगत कराने जा रहे है। तो अपनी बेहतर जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें –

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना क्या हैं? | What Is Tamilanadu School Nashta Scheme 2024

बच्चों मे बेहतर मानसिकता के विकास के लिए उन्हें पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराना बहुत जरूरी होता है। लेकिन काफी ऐसे गरीब परिवार है जो बच्चो को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराने में सक्षम नही है। ऐसे में तमिलनाडु राज्य सरकार के द्वारा बेहतर शिक्षा के साथ – साथ बच्चो को स्कूल में उच्च पोषण युक्त नाश्ता देने के लिए तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना की शुरुआत की है।

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना सरकारी स्कूल के बच्चो को मिलेगा निशुल्क नाश्ता

दोस्तो आपको बता दे कि तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना की शुरुआत 15 सितंबर 2022 को की गई थी। जब यह योजना शुरुआत की गई थी तब राज्य के 1545 सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के 1.14 लाख विद्यार्थियों के लिए निःशुक्ल सुबह का पौष्टिक नाश्ता दिया जा रहा था।

राज्य सरकार ने अब इस योजना को और बेहतर करने और राज्य के अधिक से अधिक गरीब परिवार के बच्चों को सरकारी स्कूल तक लाने के लिए तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना का 25 अगस्त 2024 को विस्तार किया है। जी हां, अब इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार राज्य के 31 हजार स्कूल के लगभग 17 लाख छात्रों को पौष्टिक नाश्ता प्रदान करेगी।

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना का उद्देश्य | Objective Of Tamilanadu School Nashta Scheme 2024

इसमें कोई दोहराय नही है कि बच्चो के मस्तिष्क के विकास के लिए पोषण युक्त आहार की बहुत जरूरत होती है। डॉक्टर का भी मानना है कि अगर बच्चो को पोषण युक्त आहार समय पर मिलता रहे तो बच्चोंके मष्तिष्क का विकास होता है और बच्चो के सोचने, समझने, सीखने की क्षमता का विकास होता है।

इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन जी ने तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना की शुरुआत की है। बच्चो को कुपोषण से दूर रखना और सरकारी स्कूलों में बच्चो की उपस्थिति के अनुपात में सुधार लाना है। इसके साथ ही आपको जानकारी दे दे कि तमिलनाडु भारत पहला मिड डे मील शुरू करने वाला राज्य बन चुका है।

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना के लिए कितना बजट जारी किया गया है? | How much budget has been released for Tamil Nadu School Breakfast Scheme?

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना का लाभ राज्य में रहने वाले सभी गरीब परिवार के बच्चो को मिल सकें। इसलिए राज्य सरकार ने 404 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। जिसका उपयोग राज्य के 31 हजार स्कूल के लगभग 17 लाख छात्रों को पौष्टिक नाश्ता प्रदान करेगी। राज्य सरकार ने जानकारी दी है कि तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना के तहत 293 कैलोरी एवं 9.85 ग्राम प्रोटीन देने का लक्ष्य रखा है।

इसके साथ ही आपको जानकारी दे दे कि केंद्र सरकार के द्वारा स्कूलों में मिड डे मील योजना के अंतर्गत 553 कैलोर और 18 ग्राम प्रोटीन उपलब्ध कराई जा रही है इस तरह से कहे सकते है कि अन्य छात्रों को सरकारी स्कूल में हर दिन 846 कैलोरी और 28 ग्राम प्रोटीन प्रदान किया जाएगा।

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना के अंतर्गत नाश्ते का मेन्यू क्या होगा? | What will be the breakfast menu under Tamil Nadu School Breakfast Scheme?

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना 2024 राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई काफी महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के शुरू होने से अभी तक जो गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई में रुचि नही रखते थे अब उन्हें स्कूल तक लाने में काफी मदद मिलेगी। अब यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आखिर तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना के अंतर्गत मिलने वाले नाश्ते का मेन्यू क्या होगा। तो इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले मेन्यू को नीचे हमने साझा किया है। उअब एक बार मेन्यू पर नजर जरूर कर ले –

सोमवार सब्जियों के सांभर संग उपमा चावल/रवा उपमा/गेहूं उपमा।
मंगलवार सब्जियों के सांभर संग रवा खिचड़ी/वेजिटेबल खिचड़ी।
बुधवार रवा पोंगल के साथ वेजिटेबल सांभर।
बृहस्पतिवार रवा उपमा एवं चावल/रवा केसरी।
शुक्रवाररवा खिचड़ी/वेजिटेबल खिचड़ी एवं रवा केसरी

Tamilanadu School Nashta Scheme 2024 Related FAQ

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना क्या है?

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना तमिलनाडु राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका लाभ सरकारी स्कूल में पढ़ने वालों छात्रों को मिलेगा।

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना को कब शुरू किया गया था?

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना को 15 सितंबर 2022 को शुरू कियाक गया था। अब राज्य सरकार ने इस योजना में विस्तार करते हुए 25 अगस्त 2024 को दोबारा शुरू किया है।

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना का लाभ किसे मिलेगा?

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना का लाभ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा।

बच्चों के लिए सुबह नाश्ता क्यों जरूरी होता है?

बच्चों के मस्तिष्क के विकास के लिए सुबह का नाश्ता जरूरी होता है।

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना किसके द्वारा शुरू की गई है?

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना की शुरुआत तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के द्वारा की गई है।

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना के अंतर्गत मिलने वाले नाश्ते की मेन्यू क्या है?

तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना के अंतर्गत मिलने वाले नाश्ते की मेनू ऊपर दी गई है।

क्या तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा?

जी नही, इस योजना में आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि जो बच्चे सरकारी स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं उन्हें खुद ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको तमिलनाडु राज्य सरकार के द्वारा शुरू की तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना 2024 के बारे में विस्तार से बताया है। जो कि राज्य सरकार की काफी महत्वकांक्षी योजना है। आशा करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

अगर आआपको दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने जानने वाले लोगो के साथ जरूर साझा करें। ताकि उनके परिवार के बच्चें तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना का लाभ उठा सकें।

Leave a Comment