स्माम किसान योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | 2024 SMAM Yojana

हमारे देश के अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर रहते हैं इसीलिए कृषि कार्यों (Agricultural Works) के लिए बेहतरीन और आधुनिक कृषि उपकरण (Agricultural machinery) के उपयोग (Use) को बढ़ावा  देने के लक्ष्य से भारत सरकार द्वारा किसानों को कृषि उपकरणों पर सब्सिडी (Subsidy)प्रदान करने के लिए स्माम किसान योजना का प्रारंभ किया गया है l हमारे देश में किसानों की आर्थिक स्थिति (Financial Condition) बहुत ही कमजोर (Weak) है उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे खेतीवाड़ी करने के लिए आधुनिक मशीनरी का उपयोग कर सकें l जिससे फसलों के उत्पादन में भी कमी आई है l जिससे किसान आर्थिक रूप से और भी कमजोर होता जा रहा है और अपनी अगली फसल के लिए भी पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो पाता है l

इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारी केंद्र सरकार ने इस योजना (Yojna) का प्रारंभ किया है  आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि इसके स्कीम अंतर्गत सरकार द्वारा 50% से 80% तक की सब्सिडी (Subsidy) प्रदान की जा रही है जिससे आम किसान भी कृषि उपकरणों  का प्रयोग करके अपनी फसल के उत्पादन (Production) को बढ़ा  सकें और उसकी गुणवत्ता (Quality) में भी सुधार (Improvement) लाया जा सके l इसीलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से स्माम किसान योजना 2024 से जुड़ी सभी जानकारी  आप तक पहुँचने जा रहे है हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और योजना  के बारे में ठीक से जाने l

स्माम किसान योजना योजना क्या है? What is the sam kisan yojana scheme?

भारत सरकार द्वारा किसानों को कृषि उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए इस सरकारी अनुदान योजना का आरंभ किया गया है l SMAM की फुल फॉर्म “Sub-Mission on Agricultural Mechanization” है जिसका हिन्दी में अर्थ है ‘कृषि यांत्रिकीकरण पर उप मिशन’ है l

जैसा की आप लोगों जानते हैं इस  मिशन के तहत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों के महिला और पुरुष किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही  है। जिससे किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण (Agricultural machinery) खरीदने में किसी प्रकार की आर्थिक समस्या  ना हो l

स्माम किसान योजना 2024 का उद्देश्य क्या है? What is the objective of sam kisan yojana 2024?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि आज के समय में खेती करने के लिए आधुनिक उपकरणों की जरूरत पड़ती है लेकिन देश के किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे आधुनिक कृषि उपकरणों को नहीं खरीद पाते हैं l

इस तरह से सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी के रूप में कुछ अनुदान राशि प्रदान करके यह उपकरण उपलब्ध कराए जाएं ताकि हमारे देश के किसान भी आधुनिक तरीके से समय की बचत करते हुए खेती कर सकें और पैदावार बढ़ा सकें व गुणवत्तापूर्ण फसल का उत्पादन कर सकें जिसके फल स्वरुप उनकी आय में भी वृद्धि होगी l

स्माम किसान योजना के लाभ क्या क्या हैं? What are the benefits of sam kisan yojana?

  • यह योजना लगभग देश के प्रत्येक किसान भाइयों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी l
  • इस योजना लाभ उठाने के लिए देश के सभी किसानों को इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा l जिसके बाद खेती उपकरण खरीदने पर आपको सब्सिडी प्रदान की जाएगी l
  • इस योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े हुए किसान भाइयों के लिए 50 से 80 फ़ीसदी तक अनुदान सहायता राशि का राशि प्रदान की जाएगी l
  • स्मार्ट किसान योजना 2024 के तहत किसान भाइयों की खेती में भी सुधार आएगा जिससे उनकी पैदावार बढ़ेगी जिसके फल स्वरुप उनकी आय में भी वृद्धि होगी l
  • इस योजना का सबसे अधिक लाभ पिछड़े वर्ग के किसानों के लिए जो एससी एसटी एवं ओबीसी से आते हैं उनके लिए प्राथमिकता प्राप्त होगी l

स्माम किसान योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )क्या क्या होगे What will be the documents (eligibility) of sam kisan yojana

इस योजना के के पात्र देश के लगभग सभी किसान ही होंगे जिसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज बताए गए हैं जो कि निम्न प्रकार हैं :

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar card)
  • मोबाइल नंबर ( जो आधार से लिंक हो)
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • भूमि से संबंधित दस्तावेज जैसे- खसरा खतौनी इत्यादि
  • आईडी कार्ड (आधार कार्ड / चालक लाइसेंस / Voter ID कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की पासबुक ( जिस पर IFSC CODE अंकित हो )

स्माम किसान योजना में आवेदन कैसे करे? How to apply for sam kisan yojana?

देश के सभी इच्छुक लाभार्थी जो भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वह नीचे दिए गए steps को follow  करके आवेदन कर सकते हैं :

  • SMAM Kisan Yojana 2024 का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट (official website) https://agrimachinery.nic.in/ पर पर क्लिक करके जाना होगा l
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचकर सबसे पहले आपको मुखपृष्ठ (Main page) ओपन होगा जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन (Registration) पर क्लिक करना होगा तभी आपको फॉर्मर (Farmer) का ऑप्शन (Option) दिखाई देगा जिस पर क्लिक(Click) करने के बाद आपका दूसरा पेज खुल जाएगा l
  • अब आपको इस पेज पर अपना राज्य (State) सेलेक्ट (Select) करना होगा और अपना आधार नंबर (Aadhar no) भरना होगा जिसके बाद आप सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक (Click) कर देना है l
  • क्लिक करने के बाद आप के सामने जो नया पेज ओपन होगा उस पर आप अपना राज्य> जिले कोड > अपना पता >मोबाईल नम्बर >पिता का नाम >पेन कार्ड नम्बर >ईमेल आईडी > आदि जानकारियों (Details)को भरना होगा  उसके बाद पुनः से सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा l
  • सभी जानकारी सबमिट (Submit) करने के बाद आपको अपने दस्तावेज स्कैन (Document Scan) करा कर अपलोड (Upload) करवाने होते हैं जिसके बाद आपका फॉर्म इस योजना के तहत सफलतापूर्वक (Successfully) अप्लाई (Apply)हो जाएगा l

स्माम किसान योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे ? How to check sam kisan yojana application status?

  • सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म की ऑफिशियल वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर  पर क्लिक करके इसके होम पेज(Home page) पर पहुंच जाएंगे l
  • जिसके बाद आपको ट्रैक ऑप्शन (Track option) पर  दिखाई देगा जिसमें से आप ट्रेक योर एप्लीकेशन (Track your Application) ऑप्शन पर क्लिक करेंगे l
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप अपना रिफरेंस नंबर (Reference no) भर कर सबमिट कर देंगे l
  • सबमिट करने के पश्चात आपके आवेदन की पूर्ण स्थिति (Absolute position) आपके सामने आ जाएगी l

स्माम किसान योजना निर्माता / डीलर का विवरण जानिए –

  • जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि आपको किसी भी जानकारी के बारे में जानने के लिए सबसे पहले इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट (Official website) पर जाना होगा l इसी की तरह इसमें भी सबसे पहले  आपको होम पेज (Home page) ओपन होगा l
  • होम पेज पर जाकर आपको सिटीजन कॉर्नर (Citizen corner) ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से आप Know your Manufacturer/ Dealer details option  पर क्लिक करना होगा l
  • जिसके बाद आपको उसमें पूछी गई सारी डिटेल्स (Details) जैसे कि स्टेट (State),डिस्ट्रिक्ट (District)आदि को भरकर आपको डीलर या निर्माता के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना होगा l
  • जिसके बाद आपकी Desktop स्क्रीन पर Manufacturer या dealer की सारी डिटेल्स आ जाएगी l

स्माम किसान योजना कैसे देखे ? How to see sam kisan scheme?

Department Of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare, Ministry Of Agriculture & Farmers Welfare विभागों द्वारा कृषि यंत्रों पर इस Scheme के तहत मिलने वाली मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) की राशि निकालने के लिए हमारे द्वारा बताये सब्सिडी कैलकुलेटर (Subsidy Calculator) की सहायता लें, जिसके लिए हमारे द्वारा बताए गए निम्न स्टेप्स (Steps)को फॉलो (Follow) करना होगा :

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा l
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचकर सबसे पहले होम पेज ओपन होगा जिस पर आपको सब्सिडी केलकुलेटर (Subsidy calculator) ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होगा l
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जिस पर आप को  पूछी गई सारी जानकारी जैसे स्टेट(State) , स्कीम (Scheme) , जेंडर (Gander) , फार्मर केटेगरी (Farmer Category), फार्मर टाइप (Farmer type) , Implement , Dealer’s Sale Price आदि का सभी को भरना होगा l
  • सभी विकल्पों को चुनने के बाद आपको Show के बटन पर क्लिक कर देना है , ऐसा करते ही आपके सामने स्क्रीन पर आप जिस कृषि यंत्र पर सब्सिडी की राशि चेक करना चाहते है उसकी सम्पूर्ण Subsidy calculator आ जायेगा l

Helpline Number

अगर देश के किसी भी किसान को इस योजना के तहत आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही है या वह इस योजना से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वह नीचे राज्य के दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है और अपने समस्या को सुलझा सकते है।

  • उत्तर प्रदेश – 9235629348, 0522-2204223
  • उत्तराखंड – 0135- 2771881
  • झारखंड – 9503390555
  • हरियाणा – 9569012086
  • राजस्थान – 9694000786, 9694000786
  • पंजाब- 9814066839, 01722970605
  • मध्य प्रदेश- 7552418987, 0755-2583313

निष्कर्ष:-

हमने आज आपको अपने द्वारा लिखे इस आर्टिकल में Smam kisan yojana 2024 बारे में कुछ जानकारी प्रदान कर रहे है। इसमे होने वाली सभी छोटी से छोटी गतिविधियो के बारे मे संपूर्ण जानकारी (information)आप तक पहुचाने की कोशिश कर रहे है।  यदि आपको  हमारे द्वारा पहुंचाई गई यह जानकारी पसंद आई हो l तो हमें कमेंट बॉक्स (Comment Box) में लिखकर जरूर बताइए l हम उम्मीद (Hope) करते हैं है हमारे द्वारा दी जानकारी (info) आपको अवश्य पसंद आई होगी। तो आप इस लेख (Article)को अपने दोस्तों (Friends) के साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment