Shradhanjali Message – दोस्तों कहते है न की इंसान की कदर उसके जाने के बाद ही मालूम होती है, कई बार हम अपने करीबी लोगो को खो देते है। उनको अलविदा कह देते है, किसी भी कारण के चलते उनकी मृत्यु हो जाती है तो काफी दुःख होता है। दोस्तों पर क्या ही कर सकते है मरना तो एक न एक दिन सबको ही है, यही संसार का उसूल है, कोई भी अमर नहीं है जिसने भी इस धरती पर जन्म लिया है उन सबको मरना ही पड़ेगा कोई कम उम्र में मर जाता है कोई ज्यादा उम्र में, आप किसी की कदर करते हो और वो बंदा आपको छोड़कर चला जाये तो बहुत दुःख होता है।
मृत्यु को ध्यान में रखते हुए आजकी ये पोस्ट को हमने तैयार किया है। इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे Shradhanjali Message In Hindi, श्रद्धांजलि मैसेज, मृत्यु के बाद श्रद्धांजलि मैसेज इन हिंदी, Shradhanjali Quotes In Hindi, RIP Message In Hindi, आकस्मिक निधन पर शोक, पुण्यतिथि मैसेज, श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में, Condolence Shayari in Hindi, मृत्यु पर शोक संवेदना, निधन शोक भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी, मृत्यु उपरांत शोक संदेश, RIP Messages, निधन पर शोक व्यक्त SMS आदि उपलब्ध करा रहे है।
Also Read :-
- लड़को के इस्लामिक नाम – Islamic [Muslim] Boys Names List In Hindi
- Amit Bhadana Dialogues List – अमित भड़ाना के डायलॉग्स इन हिंदी
- Top 10 Expensive Dresses – दुनिया की 10 सबसे महंगी ड्रेस
- दिवस लिस्ट इन हिंदी 2024 – List of All Important Days In India
अगर आप इंटरनेट पर श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में से सम्बंधित मैसेज या शोक सन्देश की तलाश कर रहे थे तो आप बिलकुल सही जगह पर हो क्योकि इस पोस्ट में आपको मिलेगा भावपूर्ण श्रद्धांजली स्टेटस, दुःखद निधन संदेश, माँ के निधन पर शोक संदेश, पापा के निधन पर शोक संदेश, दोस्त की मृत्यु पर शोक संदेश, बहन के निधन पर शोक संदेश, पिता के निधन पर शोक संदेश, भाई के निधन पर शोक संदेश, मृत्यु के बाद शोक संदेश आदि का अटूट संग्रह जिसको आप अपने करीबी लोगो के साथ शेयर करके उनके दुःख में शामिल हो सकते है।
Shradhanjali Message |
जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है,
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि,
जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें।
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं,
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।
श्री रामदेवता होकर भी नियति के अन्दर बंधे रहे
उनके पिताजी श्री दशरथ की मृत्यु हुई
फिर हम तो इंसान हैं।
स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें।
ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें।
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं।
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में,
आपको धैर्य और शक्ति दे।
प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं
जो हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
मेरी सबसे हार्दिक संवेदना !
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना।
एक दोस्त,
एक बेहतरीन लड़की के लिए मेरे आंसू बह रहे हैं।
भगवान उसकी आत्मा को शांति दे !
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे !
जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।
Shok Sandesh in Hindi |
इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं कि,
दिवंगत आत्मा को शन्ति दें…!
अच्छे लोग दिलों में इस तरह
उतर जाते हैं ,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं !
अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच,
अपने पास ही रखना चाहते हैं,
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें।
भगवान आपकी ओर से हमारी प्रार्थना स्वीकार करे।
आपके माताजी/पिताजी के निधन का दुखद समाचार मिला,
सुनकर हमे भी बहुत दुख हुआ,
ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति दे।
और आपको यह कठिन समय से गुजर ने के लिए साहस दे।
हमारे दिल में रहेंगे, आपका प्यार महान था।
भगवान आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करें
परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे ।
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा।
उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ.
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को बल प्रदान करें।
अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं ..
हिंदी में श्रद्धांजलि संदेश |
जाने वालों की याद आती है।
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
उस बरगद के पेड़ की छाँव हंमेशा रहेगी मेरे पास।
अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श।
अब नहीं लौट के आने वाला,
घर खुला छोड़ के जाने वाला।
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।
हमें प्रार्थना करनी चाहिए कि,
भगवान उस प्रियजन की आत्मा को,
मुक्ति प्रदान करें जो आज हमारे बीच नहीं हैं।
दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं।
और दूसरा आखरी बार अलविदा।
अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें,
मैं स्वर्ग तक चलेगा,
और आपको फिर से घर लाओ।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश इन मराठी |
प्रार्थना आणि प्रेमळ आठवणी त्या आहेत,
ज्याला आपण आपल्या प्रिय व्यक्तीचे,
स्मरण करावे. माझ्या मनःपूर्वक संवेदना!
शोकाकुल कुटुंबाप्रती शोक व्यक्त करतो मित्र,
मला एका सुंदर मुलीसाठी अश्रू येत आहेत.
त्यांच्या आत्म्याला शांती लाभो!
हृदयद्रावक बातमी मिळाली,
देव त्यांच्या आत्म्याला शांती देवो।
दु:खद बातमी मिळाली,
या दुःखाच्या काळात देवा तू आणि,
तुझा कुटुंबाला शक्ती आणि धैर्य द्या!
मृत्यू खरा आहे आणि शरीरे नश्वर आहेत,
हे जाणून, प्रियजन गमावणे दुखावते.
त्यासाठी आपण देवाला प्रार्थना केली,
पाहिजे दिवंगत आत्म्याला शांती आणि मोक्ष लाभो!
मृत्यू हे नक्कीच दु:ख आहे,
पण तू एकटा नाहीस हिम्मत करा,
आणि आम्ही तुमच्यासोबत आहोत!
फक्त मी हे, दु:खद बातमी मिळाली,
या दुःखाच्या काळात, देवा तू आणि तुझा।
या दु:खाशी लढण्याची हिंमत कुटुंबाला द्या।
दु:ख कितीही मोठे असो,
संयम आणि संतुलन ठेवा,
वेळ तुम्हाला हरवू देणार नाही!
या दुःखाच्या काळात आपण देव आहोत,
दिवंगत आत्म्यास शांती लाभो हीच प्रार्थना।
जो सदैव हृदयात राहतो,
ते फक्त एक चित्र होते ,
जगण्याची हिंमत कोणी दिली,
ते फक्त एक चित्र होते।
So, दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा लिखे गए ये 2 Line Shradhanjali Sms In Hindi, RIP Quotes in Hindi, श्रद्धांजलि कविता हिंदी में, निधन पर शोक व्यक्त Sms, आकस्मिक निधन पर शोक संदेश, श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में, श्रद्धांजलि संदेश फोटो, Shradhanjali Status in Hindi For Whatsapp, श्रद्धांजलि एसमएस इन हिंदी, Death Shradhanjali Message SMS in Hindi for WhatsApp facebook, निधन पर शोक व्यक्त SMS, माँ की प्रथम पुण्यतिथि पर संदेश, Condolence Sms For Whatsapp & Facebook , Condolence Message Quotes, श्रद्धांजलि मैसेज पसंद आये होंगे। अगर आपको ये संदेशो का संग्रह पसंद आये तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर कर दे, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा।