बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना | 12,000 वित्तीय सहायता राशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है। तब से हर राज्य सरकार अपने – अपने राज्य में स्वच्छता के प्रति काफी सजग हो गयी है। भारतीय नागरिक भी स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर भारत को स्वच्छ बनाने में अपना काफी योगदान दे रहे हैं। लेकिन बिहार राज्य में काफी ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक रूप से गरीब होने के कारण अपने घर शौचालय का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं। घर में शौचालय ना होने की वजह से उन्हें आज भी शौच के लिए बाहर जाना होता है। जो राज्य में बड़ी गंदगी के कारण बनता है।

लेकिन अब इसे रोकने के लिए बिहार सरकार ने बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत सरकार बिना किसी भी भेदभाव के खुले में शौच करने वाले नागरिको पर रोक लगाने के लिए राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों के गरीब परिवारों के लिए शौचालय निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। ताकि घर – घर शौचालय बन सके और बिहार स्वच्छ और स्वस्थ रहें। बिहार सरकार के द्वारा शुरु की गई बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना से जुड़ी पूरी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में मिलने वाली है। तो आइए जानते है –

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना क्या है?

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना 1

बिहार राज्य सरकार ने शौच मुक्त अभियान को शुरू करते हुए बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना का शुभारंभ किया है। जिसके अंतर्गत राज्य के प्रत्येक लाभार्थी परिवार को शौंचालय निर्माण के लिए ₹12000 की वित्तीय सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश सरकार इस योजना के शुरु कर राज्य में खुले में शौच करने वाली चली आ रही प्रथा को खत्म करके बिहार को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना चाहती है।

योजना का नाम बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना
लाभार्थी गरीब परिवार
लाभ शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 वित्तीय सहायता राशि
उद्देश्य प्रदेश को स्वच्छ बनाना
वेबसाइट http://swachhbharaturban.gov.in/

बिहार सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग को इस योजना कि ज़िम्मेदारी देते हुए राज्य के लगभग 1.21 करोड़ शौचालय का निर्माण कराने के लिए निवास करने वाले जिन गरीब परिवार में शौचालय नहीं है उनको जल्द प्रखंड विकास पदाधिकारी को चिन्हित करके शौचालय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बिहार को पूरी तरह से स्वच्छ करने के लिए इस योजना के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में परिवार लाभार्थी के पास शौचालय निर्माण करने के लिए जमीन नहीं है। उन क्षेत्रों में सामुदायिक स्वच्छता केंद्र का निर्माण कर उस क्षेत्र के लोगों को इन सामुदायिक शौचालय केंद्र में शौच करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Shauchalay Nirmaan Ghar Ka Samman Yojana वित्तीय सहायता राशि

शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के अंतर्गत बिहार के गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले कौन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवार की महिला मुखिया को शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी। जो घर में शौचालय ना होने की वजह से आज भी बाहर शौच के लिए जाते हैं। योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाएगी।

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 में जब से भारत के स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है तब देश के हर राज्य में गरीब परिवारो को शौचालय उपलब्ध करा रही है। बिहार सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की पहल करते हुए अपने राज्य के गरीब परिवार लाभार्थियों के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब लाभार्थियों को शौचालय उपलब्ध कराकर राज्य को शौच मुक्त बनाना है।

Shauchalay Nirmaan Ghar Ka Samman Yojana का लाभ

  • बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के अंतर्गत ग़रीब परिवार को शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 दिए जाएंगे।
  • इस योजना से प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा।
  • गांव के रहने वाले ग़रीब लोगों को खुले में शौच करने के लिए नहीं जाना होगा।
  • खुले में शौच करने से होने वाले पर्यावरण नुकसान में कमी आएगी।
  • राज्य के नागरिकों को बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के लिए पात्रता

  • योजना का लाभ लेने वाले अभ्यार्थी गरीबी रेखा से नीचे होने चाहिए।
  • सभी प्रकार के BPL परिवार तथा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति भूमिहीन विकलांग एवं महिला मुखिया परिवार के पात्र हैं।
  • योजना का लाभ ले सकते हैं जिनके पास शौचालाय नहीं है।
  • जिनके पास पहले से ही शौचालाय का लाभ नहीं ले सकते।

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए।

  • योजना में आवेदनकर्ता के पास बिहार प्रदेश का स्थाई प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता के पास आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • योग्य उम्मीदवार के पास वोटर ID कार्ड होना अनिवार्य है।
  • बैंक अकाउंट

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना में आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना से सबंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप इसकी वेबसाइट पर आप इस http://swachhbharaturban.gov.in/ लिंक से डायरेक्ट क्लिक करके जा सकते है।
  • लिंक से क्लिक करके जैसे ही आप वेबसाइट के होमपेज पर आएंगे बैसे ही यहाँ आपको इस योजना से सबंधित आवेदन फॉर्म मिलेगा।
बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रेस, ज़िला आदि को भरना है और कैप्चा कोड डालकर नींचे Register पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका इस योजना में आवेदन हो चुका है।

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना में ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें?

  • आप जिला पंचायत में आवेदन फॉर्म जमा करके इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • आवेदन फॉर्म आप नींचे नीचे दिए गए लिंक से से डाउनलोड कर सकते है।

Download Application Form

  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसमे पूछी गयी जानकारी को भर लेना है और आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज़ो को संगलन करके जिला पंचायत या विकास अधिकारी के पास जमा कर देना है।
  • आवेदन जमा करने के बाद आपके फॉर्म का सत्यापन कर शौचालय निर्माण के लिए वित्तीय सहायता राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भुगतान कर दी जाएगी।

FAQ

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना क्या है?

यह स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शुरू की बिहार राज्य सरकार की योजना है। जिसके अंतर्गत प्रदेश के गरीब लाभार्थियों के घर शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के अंतर्गत मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि क्या है?

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को शौचालय निर्माण के लिए 12000 की अनुदान सहायता राशि प्रदान करेगी।

मेरे घर शौचालय है क्या मैं बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना का लाभ ले सकता हूँ?

नई नहीं, अगर आपके घर पहले से शौचालय का निर्माण है तो आप इस योजना का लाभ नही उठा सकेंगे।

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ प्रदेश के उस गरीब परिवार के लाभार्थी को दिया जाएगा।

बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना में आवेदन कैसे करे?

इस योजना में आवेदन करने के दो तरीके हैं आप किसी भी तरीके फॉलो करके इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। दोनों तरीकों के बारे में ऊपर बताया गया है।

अंतिम शब्द

शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना स्वच्छता के प्रति उठाया गया काफ़ी बिहार सरकार का काफ़ी महत्वपूर्ण कदम है । इस योजना के शुरू होने से राज्य के प्रत्येक गरीब घर में भी शौचालय बन सकेगा। जिससे शौच मुक्त प्रदेश बन जाएगा।

बाकी आज हम आपको अपने साथी कल के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी जानकारी के बारे में बता चुके हैं। लेकिन अगर फिर भी आप इस योजना से संबंधित अन्य किसी जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment