Screen Record Kaise Kare ( मोबाइल/लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करे )

Screen Record Kaise Kare – दोस्तो आज का पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाले है क्यूंकि आज हम मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करते है इसके बारे में बताने वाला हूं.

Screen Record Kaise Kare

अगर सब ने तो देखा ही होगा यूट्यूब पर और फेसबुक पर बहुत सारे ऐसे वीडियो है जो मोबाइल या लैपटॉप पर काम करते वक्त Screen Recording Video होती है.

जब आपने उस तरह की वीडियो को देखा होगा तो आपके मन मे ये ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर “स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करते है” इसीलिए yojanadhara.in मोबाइल / लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करते है इसके बारे में LazyPk Blog पर लिखा जा रहा है.

मोबाइल / लैपटॉप स्क्रीन रिकॉर्ड क्यों करते है

  1. – Youtuber – ट्यूटोरियल रिकॉर्ड करने के लिए
  2. Gamer – गेम को स्ट्रीम और रिकॉर्ड करने के लिए

विस्तार में पढ़े –

Youtuber के लिए स्क्रीन रिकॉर्ड

मोबाइल / लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्ड करने का एक मकसद होता है, जिसमे किसी को दर्शाया जाता है कि को काम कैसे करना है जो आप करना चाहते है. जितने भी ट्यूटोरियल वाले यूट्यूबर वो अपने वीडियो में स्क्रीन रिकॉर्ड ही करके वीडियो बनाने है.

वो स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से स्क्रीन रिकॉर्ड करके अपने ऑडिएंस को बताते है कि इस वर्क को कैसे किया जाता है और उसमे क्या – क्या चीजों की जरूरत है. Example के लिए आप नीचे दी हुई वीडियो देख सकते है.

इस वीडियो मे IRCTC App से ट्रेन टिकट कैसे बुक करते है इसके बारे में बताया गया है. जो कि स्क्रीन रिकॉर्ड करके बनाया गया है.

Gamer के लिए स्क्रीन रिकॉर्ड

आपने यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो गेम को तो देखा ही होगा जिसमे वीडियो गेम चलती रहती है जो कि मोबाइल या लैपटॉप पर खेली जा रही होती है. गेमर जो भी गेम खेलता है उस गेम को गेमर अपने ऑडिएंस के स्क्रीन रिकॉर्डर के मदद से Online Stream और उसे ऑफलाइन के लिए रिकॉर्ड करता है.

पहले भारत में वीडियो गेम का उतना क्रेज नहीं था जितना PUBG और C-O-V-I-D 19 के आने की वजह से हो गया है, पहले गिने चुने लोग ही गेम खेला करते थे लेकिन अब युवा और बच्चे PUBG Game के दीवाने हो गए है. जिसका फायदा Youtuber अपने चैनल पर गेम के कंटेंट को पब्लिश और ऑनलाइन स्ट्रीम करके उठा रहे है।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye ? Online Earning !

मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर

1 – Screen Recorder & Video Recorder – XRecorder इस लिस्ट में InShort Inc. द्वारा बनाया XRecorder को मैं सबसे पहले स्थान में रखूंगा, XRecorder की मदद से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड और स्क्रीनशॉट को कैप्चर कर सकते है.

XRecorder

सबसे बढ़िया बात ये है कि इस एप्प से आप स्क्रीन रिकॉर्ड करते समय अपने आप को भी फ्रंट कैमरे से रिकॉर्ड कर सकते है जैसे वीडियो गेमर गेम खेलते वक्त खुद का चेहरा भी रिकॉर्ड करते है.

ये एप्प चलाना काफी आसान है आप एक ही क्लिक मे स्क्रीन रिकॉर्ड और मोबाइल से डिस्प्ले की स्क्रीन शॉट ले सकते है.

2 – Mobizen Screen Recorder – बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर किया बात की जाए तो दूसरे नंबर पर Mobizen Screen Recorder App आता है, इस एप्प को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है.

Mobizen Screen Record

इस स्क्रीन रिकॉर्डर एप्प से आप लाइव स्ट्रीम , एंड्रॉयड मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है साथ में रिकॉर्ड की गई स्क्रीन वीडियो को एप्प से ही नॉर्मल एडिट भी कर सकते है.

3 – AZ Screen Recorder – Video Recorder, LiveStreamअब बात करते है AZ Screen Recorder App की इस एप्प को भी अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है.

Screen Record App

इस एप्प से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड और डायरेक्ट यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम कर सकते है. आप अपने मन मुताबिक वीडियो का रिजॉल्यूशन सेट कर सकते है.

4 – Capture Recorder Mobi Screen Recorderएंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए Mobi Screen Recorder App भी बेहतरीन ऑप्शन है. इस एप्प से आप बहुत आसानी से मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है.Capture Recorder

एप्प के फंक्शन के बारे में बात की जाए तो आप मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के साथ – साथ गेम भी खेल सकते है. जिसमे आप चाहे तो अपने FaceCam को भी चालू कर सकते है.

5 – Super Screen Recorder Appमोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए पांचवे नंबर पर मैं Super Screen Recorder App को रखूंगा, क्यूंकि इस एप्प मे आप बहुत Smoothly बिना किसी लोड के मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है.

Screen Recorder

इस एप्प को अब तक 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है, एप्प के फंक्शन की बात की जाए तो इस एप्प से आप वन क्लिक रिकॉर्डिंग और FaceCam के साथ गेम खेल सकते है.

कंप्यूटर / लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करे

जिस तरह से मोबाइल की स्क्रीन आप स्क्रीन रिकॉर्डर एप्प को इंस्टॉल करके शुरू कर देते है उस तरह से कंप्यूटर / लैपटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड नहीं कर सकते है. कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए आपको Software तो डाउनलोड करना ही पड़ेगा साथ मे उसे सेटअप भी करना पड़ेगा की आप उसे किस तरह से उपयोग में लेना चाहते है.

मैं इस पोस्ट में नॉर्मल तरीके से बता देता हूं कि उस सॉफ्टवेयर का सेटअप कैसे करना है, बाकी आप अपने हिसाब से उस सॉफ्टवेयर का सेटअप कर लेना.

सबसे पहले तो आप Apowersoft free Screen Recorder को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में डाउनलोड करके इंस्टॉल करले.

इंस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप सॉफ्टवेयर को ओपन करेगे तो आपको सॉफ्टवेयर सेटअप करने का पेज ओपन हो जाएगा –

  1. सबसे पहले आपसे स्क्रीन रिजॉल्यूशन के बारे में पूछा जाएगा, Full Screen पर क्लिक करे.
  2. अब Red Colour में आपको Rec. का बटन दिखाई देगा उसपे क्लिक कर दे.

इस तरह से आपके लैपटॉप और कंप्यूटर की भी स्क्रीन रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी, Apowersoft Software फ्री और पेड दोनों वर्जन मे उपलब्ध है, आप अपने हिसाब से जो वर्जन आपको चाहिए हो उसे ले सकते है.

निष्कर्ष

उम्मीद करता है आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा, मैंने इस आर्टिकल मे Screen Record Kaise Kare इसके बारे में विस्तार से बताया है जिसमे मैंने Best 5 Screen Recorder App के बारे में बताया है।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और उन्हें भी Best Screen Recorder App के बारे में बताए, अगर आपका कोई सवाल हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment