SBI Education Loan In Hindi :- आज हर किसी को शिक्षा प्राप्त करने का बराबर हक मिला हुआ है। लेकिन भारत एक विकाशील देश है, जहाँ पर काफी ऐसे परिवार निवास करते है जो आर्थिक गरीबी के कारण अपने बच्चे को उच्च शिक्षा दिलाने में सक्षम नहीं हैं। अगर आप भी निर्धन परिवार से हैं और पैसे की कमी के कारण बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में सक्षम नही है तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की ज़रूरत नही हैं। क्योंकि भारत के काफी ऐसी बैंक हैं जो एजुकेशन लोन की सुविधा प्रदान करती हैं।
आज हम आपको एसबीआई एजुकेशन लोन कैसे लें? इसके लिए योग्यता, पात्रता, दस्तावेज क्या होंगे। इससे जुड़ी सभी जानकारी को इस आर्टिकल के देने जा रहे हैं। So Friends अगर आप भी अपनी उच्च शिक्षा के लिए SBI Education Loan लेना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को last तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। तो आइए जानते हैं –
एसबीआई एजुकेशन लोन क्या है? | What is SBI Education Loan?
एजुकेशन लोन बैंक की ऐसी सुविधा हैं। जिसके अनुसार कोई भी स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के लिए लोन (पैसे) ले सकता हैं। भारत की सबसे बड़ी बैंक State Bank Of India भी Education Loan की Service प्रोवाइड करती हैं। शिक्षा लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप जिस पढ़ाई के लिए लोन ले रहे है वह पूरी न हो जाने तक आपके द्वारा लिए गए लोन पर कोई भी ब्याज़ नही लगेगा। हालांकि जब आपकी पढ़ाई पूरी हो जाती है तो आपको ब्याज़ देना होगा।
एसबीआई बैंक से आप भारत के साथ – साथ विदेश में पढ़ाई करने के लिए भी शिक्षा पर लोन ले सकते हैं। मतलब की अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं। तो SBI Education Loan काफी अच्छा विकल्प हैं। यहाँ से भारत मे पढ़ने के लिए 10 लाख रुपये और विदेश में पढ़ने के लिए 20 लाख रुपये तक लोन कम ब्याज़ पर ले सकते हैं।
एसबीआई एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों और पात्रताओं के आधार पर आवेदन फॉर्म भरकर आसानी से लोन ले सकते हैं। बाकी ज्यादा जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें –
एसबीआई एजुकेशन लोन कैसे लें? – How to take SBI Education Loan
हर बच्चे और उसके माता – पिता का सपना होता है कि बच्चा पढ़ लिखकर परिवार वालों के सपनों को पूरा करें। लेकिन यह आसन नही होता हैं क्योंकि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक पैसे की आवश्यकता होती हैं। जो कि सामान्य वर्ग के लिए के लिए आसान नही होता हैं। फिर स्थिति में अक्सर ऐसा होता है कि पैसे की कमी कारण बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण नही कर पाते हैं।
लेकिन ऐसा न हो इसलिए एजुकेशन लोन की सुविधा शुरू की गई हैं। अगर आपके पास हुनर है, लेकिन आपको पैसे की कमी कारण उच्च शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी आ रही हैं। तो आप SBI Education Loan ले सकते हैं। एसबीआई लोन लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज, पात्रता आदि की जरूरत होगी। जिसकी पूरी जानकारी नींचे दी गयी हैं।
एसबीआई एजुकेशन लोन लेने के लिए पात्रता – Eligibility for SBI Education Loan
- SBI Education Loan सिर्फ भारतीय छात्रो को दिया जाता हैं।
- लोन लेने वाले छात्र की आयु 18 बर्ष से 30 बर्ष के बीच होनी चाहिए।
- SBI education Loan तकनीकी और व्यावसायिक पढ़ाई के लिए दिया जाता हैं।
- लोन लेने वाले के पास पहले से बैंक का लोन न हो।
- एसबीआई एजुकेशन लोन नज़दीकी बैंक शाखा से ले सकते हैं।
एसबीआई एजुकेशन लोन लेने के लिए दस्तावेज – Documents to take SBI Education Loan
एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने पर प्रूफ़ के तौर पर आवेदन फॉर्म के कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैंम जो आवेदन करने वाले छात्र लाभार्थी के पास होने चाहिए। बाकी जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट आप नींचे देख सकते हैं –
- आवेदन फॉर्म
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पिछली कक्षा का पास अंक प्रमाण पत्र
- प्रवेश प्रमाण पत्र
- फीस शुल्क रसीद
एसबीआई एजुकेशन लोन कोर्स – Course Eligible For SBI Education Loan
स्टेट बैंक किन – किन कोर्स के लिए एजुकेशन लोन प्रदान करता हैं। वह कोर्स कुछ इस प्रकार हैं –
- पोस्टग्रेड्यूट डिग्री कोर्स
- डिप्लोमा एंड स्पेशल कोर्स
- ट्रेनिंग कोर्स
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा
- कृषि डिप्लोमा
- पशु चिकित्सा डिप्लोमा
- आईटीआई से सर्टिफिकेट कोर्स
- डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
- नर्सिंग/शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और बी.एड
एसबीआई एजुकेशन लोन कैसे लें? – How to take SBI Education Loan?
अगर आपके स्टूडेंट है और आपके पास ऊपर बताए गया सभी जरूरी दस्तावेज और पात्रता है। तो आप आसानी से SBI Education Loan apply form भरकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। SBI Education Loan Online and Offline दोनों तरीके से लिया जाता हैं। जिसके बारे में आप नींचे जान सकते हैं।
एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – How to Apply Online for SBI Education Loan?
एसबीआई बैंक से कुछ स्टेप को फ़ॉलो करके एजुकेशन लोन लिया सकता हैं। जिसके बारे के नींचे स्टेप बाय स्टेप बताया हैं –
Total Time: 35 minutes
State Bank Of india की वेबसाइट पर जाएं –
सबसे पहले आपको SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ओर जाना होगा। यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Loan Section पर जाएं –
वेबसाइट के Homepage पर आपको Loan के education loan ऑप्शन मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक करें।
लोन का प्रकार चुने और आवेदन करें पर क्लिक करें –
जैसे ही आप एजुकेशन लोन पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जहां पर आपको विद्यार्थी लोन योजना, स्कॉलर लोन, विदेश में पढ़ाई करने हेतु लोन आदि के जैसे लोन देखने को मिलेंगे। आपको किसी एक जिस तरह का आप लोन लेना चाहते है। उसे चुने और नींचे दिए गए अभी आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें? पर क्लिक कर दें।
Apply Now पर क्लिक करें –
अभी आवेदन करें पर क्लिक करते ही आप आप नए पेज पर आ जाएंगे। जहां पर आपको Apply Now का ऑप्शन मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक कर दें।
आवेदन फॉर्म भरें –
अब आपको एसबीआई एजुकेशन लोन से जुड़ा आवेदन फॉर्म मिलेगा। उसमें पूछी गयी सभी जानकारी को भरें और submit बटन पर क्लिक कर दें। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एजुकेशन लोन के लिए आपका आवेदन हो जाएगा।
एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – How to Apply Online for SBI Education Loan
अगर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एजुकेशन लोन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी आ रही है। तो आप ऑफलाइन तरीके से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –
- SBI Educatiom Loan लेने प्राप्त करने हेतु आपको अपनी नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
- बैंक शाखा से आपको सम्बंधित बैंक कर्मचारी या बैंक मैनेजर से एसबीआई एजुकेशन लोन फॉर्म प्राप्त कर लेना हैं।
- अब आपको आवेदन फॉर्म के पूछी गयी समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना हैं।
- सभी जानकारी भरने के बाद इस आवेदन फॉर्म के कुछ जरूरी दस्तावेजों को संगलन कर लेना हैं।
- अब आपको कम्पलीट आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा कर देना हैं।
- आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आपकेफॉर्म, कागजात आदि का सत्यापन किया जाएगा।
- सत्यापन पूरा होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
नोट :- एसबीआई एजुकेशन लोन ब्याज दर लोन राशि और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आप एक बार SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जरूर पढ़ लें। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें –
SBI Education Loan Related FAQ
एसबीआई एजुकेशन लोन कितना ले सकते हैं?
SBI से आप भारत मे पढ़ने के लिए 10 लाख और विदेश में पढ़ाई करने के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
SBI Education Loan के लिए जरूर दस्तावेज क्या होने चाहिए?
SBI Education Loan के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, पहचान पत्र, पिछली कक्षा का परीक्षा प्रमाण पत्र आदि जैसे कागज़ात होने चाहिए।
एसबीआई एजुकेशन लोन की ब्याज दर क्या हैं?
SBI बैंक के द्वारा एजुकेशन लोन पर 8.30% – 10.45% का ब्याज़ निर्धारित किया हैं।
एसबीआई एजुकेशन लोन कैसे लें?
एसबीआई एजुकेशन लोन आप नजदीकी बैंक शाखा या फिर वेबसाइट पर जाकर आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी जानाकरी ऊपर दी गयी हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तो आज हमनें आपको अपने इस आर्टिकल में एसबीआई एजुकेशन लोन कैसे लें? | योग्यता, दस्तावेज, ब्याज दर आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर की हैं। I Hope की आप SBI Education Loan के लिए अप्लाई कर चुके होंगे।
लेकिन अगर आपके लिए एसबीआई एजुकेशन लोन लेने में किसी तरह की परेशानी आ रही हैं। तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।हमारी टीम बहुत जल्द जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगी। वही आगर आपके लिए इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही हो तो इसे अपने साथ के पढ़ने वाले दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।
Bstc k liye 100000/ ka loun mil jayega Kya sir
हैलो सर, आप बहुत बढ़िया हैं! मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले इस तरह से कुछ भी पढ़ा है। इस विषय पर अद्वितीय विचारों वाले किसी अन्य व्यक्ति को पाकर बहुत अच्छा लगा। वाकई.. मुझे अच्छा लगता है जब लोग एक साथ मिलते हैं और विचार साझा करते हैं। बढ़िया ब्लॉग। इससे प्रेरित होकर मैंने एसबीआई कार लोन विजिट के बारे में भी लिखा है।
MBBS GMC COLLEGE SE KARNA HAI MERA SCORE ALLEN INSTITUTE KOTA KE ANSWER KEY KE ANUSAAR 652 PRAPTANK HAI KITNA LOAN AMOUNT MIL JAYEGA
आप बैंक से जानकारी प्राप्त करें।
Sir ji meri friend ki beti ke father ka death ho gya hai income souse nhi hai beti padne me achi hai but paisa nhi hai school ko unki mother ka Account SBI me hai bachi 3rd class me hai fees nhi dene se bachi ko school me baithne nhi diya ja rha hai sir koi sources hai education ke liye
इस संबंध में बैंक से ही आपको बेहतर जानकारी मिल सकती है.