Ayushman Sahakar Yojana Apply | एनसीडीसी फंडिंग कोऑपरेटिव्स | आयुष्मान सहकार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एनसीडीसी आयुष्मान सहकार योजना | NCDC Ayushman Sahakar Yojana | आयुष्मान सहकार योजना के लाभ
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा राष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कल्याणकारी कंपनियों, सेवाओं के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए आयुष्मान सहकार योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों, मेडिकल स्कूलों को खोलने के लिए सहकारी समितियों को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा 10000 करोड़ रुपये का कर्ज/ऋण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, अस्पताल, मेडिकल स्कूल खोलने के बाद अलग-अलग कल्याण सेवाओं को भी सुलभ बनाया जा सकता है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उच्च चिकित्सा मिल सके।
Ayushman Sahakar Yojana 2024 के तहत, केंद्रीय अधिकारियों को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढाँचा बनाने में सहकारी समितियाँ शामिल होंगी। आपको बता दें की कोरोना महामारी से सबक लेते हुए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा को मजबूत करने में जुट गई है। सरकारी चिकित्सा तंत्र को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ सरकार ने सहकारी संस्थाओं को भी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है। जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय को ऑपरेटिव विकास निगम (एनसीडीसी) किफायती दरों पर आसान ऋण भी उपलब्ध कराएगा। Ayushman Sahakar Yojana Apply से जुडी सभी जानकारी पाने के लिए नीचे आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
NCDC Ayushman Sahakar Yojana 2024
जैसा की हमने आपको बताया की योजना के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा रियायती शुल्क पर ऋण दिए जाएंगे। एनसीडीसी के प्रबंध संपादक संदीप नायक ने कहा कि आयुष्मान सहकार योजना (PM Yuva Sahakar Yojana 2024-21) के तहत 5,000 बिस्तरों की संख्या वाले अस्पतालों में राष्ट्र के लगभग 52 अस्पताल सहकारी समितियों द्वारा संचालित हैं। यह योजना राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अनुरूप काम करेगी।
योजना का नाम | आयुष्मान सहकार योजना |
शुरू की गयी | राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार योजना |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्रों के लोग |
लाभ | स्वास्थ्य संबधी सुविधाएं |
उद्देश्य | मेडिकल कॉलेज और अस्पताओं की सुविधा प्रदान करना |
इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों की वह सहकारी समितियाँ जो अपने क्षेत्र के लिए अस्पताल, मेडिकल स्कूल खोलना चाहते है, वे इस योजना में आवेदन कर Ayushman Sahakar Yojana 2024 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना परिचालन जरूरतों को पूरा करने के लिए कार्यशील पूंजी और मार्जिन मनी भी प्रदान करेगी। इस योजना से सहकारी समितियों को महिलाओं की अधिकता के साथ 1 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।आयुष्मान सहकार योजना का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबधी समस्याओ को दूर करना है, और इन क्षेत्रों में सरकारी सेवाएं उपलब्ध करना है।
आयुष्मान सहकार योजना का उद्देश्य
जैसा की हम सभी जानते ही, हैं की हमारे देश में ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य संबधी बहुत समस्यायें हैं। जो की अब कोरोना महामारी के चलते बडे पैमाने में सामने आयी है। इन समस्याओं के निवारण के लिए ही सरकार द्वारा Ayushman Sahakar Yojana 2024 को शुरू किया जायेगा। इस योजना के मुख्य उदेश्य निम्न प्रकार से हैं।
- सहकारी समितियों द्वारा अस्पतालों/स्वास्थ्य सेवा/शिक्षा सुविधाओं के माध्यम से सस्ती दरों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान की सहायता करना
- सहकारी समितियों द्वारा स्वास्थ्य सेवा/ सुविधाओं को बढ़ावा देना, जिससे गांव के लोगो को सस्ती व अच्छी स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो पाए।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के उद्येश्यों को पूरा करने में सहकारी समितियों की सहायता करना
- सहकारी समितियों की सहायता के लिए शिक्षा, सेवा, बीमा और गतिविधियों से सम्बंधित व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना।
NCDC Ayushman Sahakar Yojana के लाभ
- योजना के तहत कोई भी सहकारी समिति जिसके उपनियमों में स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित गतिविधियाँ संचालित करने के उपयुक्त प्रावधान हैं, एनसीडीसी निधि से राशि प्राप्त कर सकेगी।
- एनसीडीसी आयुष्मान सहकार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो को अस्पताल ,मेडिकल कॉलेज के साथ साथ कई सुविधाएं प्रदान की जाएगी, जिसके लिए एनसीडीसी सहायता राज्य सरकारों/ केंद्र शासित क्षेत्रों के प्रशासनों के माध्यम से या योग्य सहकारिताओं को प्रत्यक्ष रूप से प्रदान की जाएगी।
- आयुष्मान सहकार मेंअस्पताल के निर्माण, आधुनिकीकरण, विस्तार, मरम्मत, नवीकरण, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को जोड़ा जायेगा।
- यह योजना दिन-प्रतिदिन के संचालन के लिए आवश्यक कार्यशील पूंजी और मार्जिन मनी प्रदान करती है।
- साथ ही सरकार Ayushman Sahakar Yojana के तहत महिला बहुमत वाली सहकारिताओं को 1 फीसदी आर्थिक सहायता (सबवेन्शन) प्रदान करेगी।
आयुष्मान सहकार योजना के लिए पात्रता
यदि आप Ayushman Sahakar Yojana का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न पात्रता का ध्यान रखना होगा।
- देश में किसी भी राज्य / बहु राज्य सहकारी समितियों अधिनियम के तहत पंजीकृत कोई भी सहकारी समिति, अस्पताल / स्वास्थ्य सेवा / स्वास्थ्य शिक्षा से संबंधित सेवाओं के लिए उप-कानूनों में उपयुक्त प्रावधान के साथ, वित्तीय सहायता विषय के लिए पात्र होगी। योजना के तहत दिशानिर्देशों को पूरा करना।
- NCDC सहायता या तो राज्य सरकारों / UTAdministrations के माध्यम से या सीधे सहकारी समितियों को प्रदान की जाएगी जो NCDC डायरेक्ट फंडिंग दिशानिर्देशों को पूरा करते हैं।
- भारत सरकार / राज्य सरकार / अन्य फंडिंग एजेंसी की अन्य योजनाओं या कार्यक्रमों के साथ करार करने की अनुमति है।
आयुष्मान सरकार के तहत कवर की गई गतिविधियां
योजना के तहत निर्माण, आधुनिकीकरण, विस्तार, मरम्मत, अस्पताल के नवीकरण, स्वास्थ्य सेवा, और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को कवर करने के लिए निम्न गतिविधियों को कवर किया गया है।
- सभी प्रकार के बुनियादी ढांचे के लिए:
- अस्पतालों और / या चिकित्सा / आयुष / दंत चिकित्सा / नर्सिंग / फार्मेसी / यूजी और / या पीजी चलाने के लिए पैरामेडिकल / फिजियोथेरेपी कॉलेज कार्यक्रम
- योगा वेलनेस सेंटर,
- आयुर्वेद, एलोपैथी, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी अन्य पारंपरिक दवा स्वास्थ्य केंद्र,
- बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं,
- उपशामक देखभाल सेवाएं,
- विकलांग व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं,
- मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं,
- आपातकालीन चिकित्सा सेवा / ट्रॉमा सेंटर
- फिजियोथेरेपी सेंटर,
- मोबाइल क्लिनिक सेवाएँ,
- हेल्थ क्लब और जिम,
- आयुष दवा निर्माण,
- दवा परीक्षण प्रयोगशाला,
- दंत चिकित्सा देखभाल केंद्र,
- नेत्र देखभाल केंद्र,
- प्रयोगशाला सेवाएं,
- निदान सेवाएं,
- ब्लड बैंक / आधान सेवाएं,
- पंचकर्म / थोककनम / क्षार सूत्र चिकित्सा केंद्र
- यूनानी चिकित्सा पद्धति (इलाज बिल तदबीर) का रेजिमेंटल थेरेपी
- मातृ स्वास्थ्य और चाइल्डकैअर सेवाएं,
- प्रजनन और बाल स्वास्थ्य सेवाएं,
- सहायता के लिए एनसीडीसी द्वारा किसी अन्य संबंधित केंद्र या सेवाओं को उपयुक्त माना जा सकता है।
- टेलीमेडिसिन और दूरस्थ सहायता प्राप्त चिकित्सा प्रक्रियाएं,
- रसद स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा,
- डिजिटल स्वास्थ्य से संबंधित सूचना और संचार प्रौद्योगिकी,
- बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) द्वारा मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य बीमा।
आयुष्मान सहकार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
यदि आप Ayushman Sahakar Yojana के अंतर्गत आवेदन कर लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा, जैसा नीचे दिखाया गया है।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Activity / Purpose of Loan, और Type of Loan का चयन करना होगा।
- चयन करने के बाद आपको “Submit” पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपका आयुष्मान सहकार योजना में ऑनलाइन पंजीकरण हो जायेगा।
आयुष्मान सहकार योजना में ब्याज की दर की जाँच कैसे करे?
यदि आपको “Ayushman Sahakar Scheme” के तहत ब्याज की दर की जाँच करनी हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट (https://www.ncdc.in/) पर जाना होगा।
यहां आपको होम पेज पर “Rate Of Interest” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करते ही आपके सामने ब्याज दर की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। जिसे आप डाउनलोड कर आसानी से ब्याज की दर देख सकते है। या आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी यह पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।
AYUSHMAN SAHAKAR YOJANA RATE OF INTEREST PDF
आयुष्मान सहकार योजना वार्षिक विवरण कैसे देखे?
यदि आप Ayushman Sahakar Yojana Annual Statement देखना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट (https://www.ncdc.in/) पर जाएँ।
यहां आपके सामने इसका होम पेज दिखाई देगा।
इस होम पेज पर आपको “एनुअल रिपोर्ट” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है।
यहाँ क्लिक करते ही आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। यहां आप आसानी से वार्षिक विवरण देख सकते है। पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
AYUSHMAN SAHAKAR YOJANA ANNUAL STATEMENT PDF
आयुष्मान सहकार योजना के तहत युवा सहकार डाउनलोड करे
- यदि आप युवा सहकार डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Ayushman Sahakar Yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर “NCDC Activities” सेक्शन के तहत “Yuva Sahakar” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने युवा सहकार की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।
DOWNLOAD YUVA SAHAKAR PDF
सहकार मित्रा पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
यदि आप Sahakar Mitra के तहत खुद को पंजीकृत करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आसान सेचरणों का पालन करना होगा। जो निम्न प्रकार से हैं –
- सबसे पहले आपको राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहाँ आपको होम पेज पर “NCDC Activities” सेक्शन के तहत “Sahakar Mitra“ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Register on Sahakar Mitra
- यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। यहां आपको “New Registration“ पर क्लिक करना होगा। जैसा नीचे दर्शाया गया है-
Sahakar Mitra Registration
- इसके बाद आपके सामने “सहकार मित्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म” खुल जायेगा।
Sahkar Mitra Registration Form
- यहां आपको अपना नाम ,ईमेल आईडी , डेट ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
- इसके बाद सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको “रजिस्टर/Register” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- यदि आपका पहले से ही रजिस्टर है, तो आपको “Already Register“ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। जहां आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड आदि भरना होगा। उसके बाद आपको “लॉगिन/Login” के बटन पर क्लिक करना होगा।
Ayushman Sahakar Yojana Contact Details
Siri Institutional Area, Hauz Khas, New Delhi – 110016
Tel : +91-11-26962478, 26960796
Fax : +91-11-26962370, 26516032
Email: mail@ncdc.in
यहां हमने आपको Ayushman Sahakar Yojana से जुडी सभी जानकारी आपको प्रदान की है, यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछने हों तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपसे सम्पर्क कर आपको जवाब देंगे, अन्य सभी सरकारी योजनाओं की सबसे पहले व विस्तार से जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट yojanadhara.in के साथ बेन रहें। धन्यवाद