भारत सरकार खाद्य विभाग की मदद से देश के सभी राज्यों में सावर्जनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत एक राशन की दुकान की स्थापना करती है। जहां से राज्य के रहने वाले ग़रीब परिवारों के लिए रियायतीं दरों पर खाद्य सामाग्री उपलब्ध करवाती है। राशन की दुकान राज्य के जिले के सभी ग्राम पंचायत में होती है। इस दुकान को पाने के लिए खाद्य विभाग के द्वारा लाइसेंस प्राप्त करना होता तभी सरकारी राशन की दुकान को ग्राम पंचायत में स्थापित किया जाता है। राशन की दुकान किसी व्यक्ति के नाम पर खोली जाती है जिससे आय का भी रास्ता मिल जाता है।
काफी ऐसे लोग है जो राशन की दुकान का लाइसेंस प्राप्त करना चाहते है। लेकिन उन्हें राशन की दुकान का लाइसेंस कैसे ले? या फिर राशन की दुकान लेने के नियम क्या है? इसकी जानकारी नही है। जिस कारण वह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को प्राप्त नही कर पाते है। बेशक अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ रहे है। तो आप भी राशन की दुकान खोलने चाहते होंगे, लेकिन आपको इस दुकान लेने के नियम के बारे में पता नही है? अगर हाँ तो आप बिल्कुल सही पेज पर है क्योंकि आज हम आपको राशन की दुकान लेने के नियम 2024 की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं तो आइए जानते है।
राशन की दुकान क्या है? What is a ration shop
राशन की दुकान जिसे राज्य सरकार के द्वारा खाद्य विभाग की मदद से खोला जाता है। इस दुकान को सार्वजनिक प्रणाली की दुकान के नाम भी जाना जाता है। यह दुकान राज्य के जिले के सभी ग्राम पंचायत में होती है, जिसकी मदद से वहां रहने वाले कार्ड धारक नागरिको को खाद्य सामाग्री जैसे गेहूं, चावल, दाल, चना आदि कम मूल्य पर उपलब्ध कराया जाता है।
सरकार के द्वारा स्थापित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान गरीब नागरिको के भरण पोषण में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। राशन कार्ड की दुकान पर हर महीने राशन की वितरण किया जाता है। ताकि हर महीने गरीब लोगों को खाने की सामाग्री उपलब्ध कराई जा सकें।
राशन की दुकान लेने के नियम 2024 Rules for taking ration shop 2024
राशन की दुकान हर ग्राम पंचायत में सिर्फ़ एक ही होती है इसलिए इसका लाइसेंस प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप राशन की दुकान का लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको खाद्य विभाग के द्वारा निर्धारित किये गए नियमो को पूरा करना होगा। बाकी राशन की दुकान लेने के नियम 2024 क्या है? वह नींचे दिए गए है।
- राशन सस्ते गल्ले की दुकान सिर्फ़ भारतीय नागरिक प्राप्त कर सकते है।
- राशन कार्ड की दुकान लेने वाले व्यक्ति की आयु न्यूनतम 18 बर्ष होनी चाहिए। 18 बर्ष से कम आयु का व्यक्ति इस दुकान को नही ले सकता है।
- राशन की दुकान के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति प्रधान के परिवार का सदस्य नही होना चाहिए।
- राशन की दुकान लेने वाले व्यक्ति कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
- राशन की दुकान के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है।
- सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के बैंक एकाउंट में कम से कम 40 हज़ार रुपये होने चाहिए।
- राशन कार्ड वाले व्यक्ति पर कोई आपराधिक मामला नही होना चाहिए।
- पहले से सरकारी गल्ले की दुकान आवेदकर्ता व्यक्ति के नाम मे न हो।
राशन की दुकान लेने के लिए जरूरी दस्तावेज Documents required to take ration shop
राशन की दुकान लेने के लिए ऊपर बताये गए नियमों को पूरा करने के साथ – साथ कुछ जरूरी दस्तावेज़ो का भी होना जरूरी हैं। जो कि निम्लिखित है।
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक एकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
- आदि
राशन की दुकान लेने के जगह की आवश्यकता Requirement of place to take ration shop
राशन की दुकान खोलने के लिए कुछ जगह की आवश्यता होती है। जगह किस तरह की होनी चाहिए। उससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु नींचे दिए गए है।
- आप जिस जगह पर आप राशन की दुकान खोल रहे है उस जगह के पेपर होने चाहिए।
- आप जिस जगह पर राशन कार्ड की दुकान खोल रहे है उसके आगे 15 फिट चौड़ा रोड होना चाहिए। ताकि राशन लेने वाले व्यक्ति आराम से राशन प्राप्त कर सके।
- राशन की दुकान खोलने के लिए दुकान 3 मीटर से 5 मीटर तक होना चाहिए।
- दुकान पर स्वछता का विशेष ध्यान रखना होगा।
राशन की दुकान लेने के लिए नियम से संबंधित प्रश्न उत्तर
राशन की दुकान लेने के लिए कितनी आयु सीमा निर्धारित की गई है?
राशन की दुकान लेने के लिए न्यूनतम 18 बर्ष की आयु होनी चाहिए।
एक ग्राम पंचायत में कितने राशन की दुकान खोली जा सकती है?
एक ग्राम पंचायत में सिर्फ एक ही राशन की दुकान खोली जाती है। जिसे खाद्य विभाग के द्वारा किसी एक व्यक्ति के नाम जारी की जाती है।
क्या राशन की दुकान पर हर महीने राशन वितरण किया जाता है?
जी हाँ, राशन की दुकान पर हर महीने कम मूल्य पर राशन वितरण किया जाता है।
राशन की दुकान से किसे राशन दिया जाता है?
राशन की दुकान से उन व्यक्तियों को राशन दिया जाता है, जिनके पास राशन कार्ड होता है।
राशन की दुकान लेने के नियम क्या है?
राशन की दुकान लेने के नियम की पूरी चर्चा ऊपर की गई है।
क्या मैं राशन की दुकान का लाइसेंस प्राप्त कर सकता हूँ?
जी हाँ, अगर आप ऊपर बताये गए नियमो को पूरा कर लेते है तो आप राशन की दुकान का लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।
राशन की दुकान पर अनाज का मूल्य कौन निर्धारित करता है?
राशन की दुकान पर अनाज का मूल्य सरकार के द्वारा निर्धारित किया जाता है।
निष्कर्ष
तो मित्रों आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में राशन की दुकान लेने के नियम 2024 जानिये हिंदी में पूरी जानकारी शेयर की है। मैं आशा करता हूँ कि आप दी गयी जानकारी से संतुष्ट रहे होंगे। और आपको राशन की दुकान का लाइसेंस प्राप्त करने के नियम के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी है। दोस्तों अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में राशन की दुकान लेने के नियम से जुड़ी दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
क्या राशन दुकान बिना स्व सहायता समूह के भी क्या ले सकते हैं क्या जानकारी बताइए प्लीज
सर मेरा नाम अजय कुमार है मे 100% विकलांग हू ओर मे राशन डिपो कि दुकान खोलना चाहता हू कृपा जानकारी द
पता वार्ड नंबर 1 नूरवाला पानीपत
Mob no 9728826108
Sar mere gaon mein ration Card ki sankhya bahut jyada hai aur depo ek hi hai isiliye sabhi ko vahan se ration nahin mil pata Keval do hi din ration bant ke band kar dete Hain isiliye main ration depo Lena chahta hun mera naam Pravin Kumar hai aur do gaon lagte Hain अलग-अलग ration depo Ho jaaye to bahut meherbani hogi mera mobile number 9050860097 h
Rasan ki dukhan ka lechan
Ration dealer shop leni hai kiya online document sumbit ya by hand my cont (8630709406)
राशन की दुकानलेने के नियम के बारे में लेख में बताया जा चूका है, आप नियम के अनुसार राशन की दुकान ले सकते है.
Haa leni hai g
Haji sir hme rashan ki shop Leni hai Delhi- 110051 krishna nagar
जन वितरण प्रणाली की दूकान लेने के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण की सुविधा है क्या ?
Sir main ek bhut garib faimly se bilong krta hu or main rasion depot lena chahta hu muje yaqeen h ki m ain government ke ruls follow krke depot ko ache tarike se chlaunga or garibo ko apna hak pura pura dunga main umeed krta hu ki ap meri help jroor kre meri government se hath jod kr request h🙏🏻…….. bawani khera (bhiwani)127032..mob.no.8053554374 plz help me
लड़का
सरकारी दुकान प्राप्त करना है परचून की दुकान
Ration ki shop kholne Kai liye kuch amount jama hota hai kya please btye
जी हाँ, सिक्योरिटी के तौर पर कुछ पैसा जमा करना पड़ता है। यह राशि राज्य के अनुसार अलग – होती है।
उम्र 20 साल
GT Road Chhapra PNB bank Piche Durga Colony Gali number 5 Uttar Pradesh Ghaziabad
सर रोहतक के वार्ड नंबर 1 रहने वाला हूं सर मैं शिव कुमार सोलंकी कुताना बस्ती के अंदर रहता हूं जिसके अंतर्गत सर पहले हमारी कुताना बस्ती के अंदर राशन डिपो था जो सर अब भिवानी चुंगी के पास चला गया है सर मैं आपसे अनुरोध करता हूं मैं गरीब और बे सहारा लोगों सामाजिक सेवा करना चाहता हूं ताकि मेरी बहन बेटियों को मेन रोड के ऊपर आने जाने में दिक्कत ना हो क्योंकि हमारी कॉलोनी के पास सैनिक कॉलोनी और कुताना बस्ती लगती है ताकि
उनका हक़ का राशन पुरा मिले और उनका परिवार सुखी जीवन जीता रहे
शिवकुमार सोलंकी
सर मै सेना से अभि कुछ महीन पहले रिटायर्ड हुवा हूं और मैं गरीब और बे सहारा लोगों
को उनका हक़ का राशन पुरा मिले और उनका परिवार सुखी जीवन जीता रहे। उसके के लिए मै यह राशन की दुकान का कॉन्ट्रैक्ट लेना चाहता हूं जो मै एक एक्स सर्विस मेन होन के नाते मुझे यह सेवा का मौका दिया जाए । आपका धनवाद
सूबेदार (रिटायर्ड) रामनिवास
मोबाइल नंबर 9487615372
मिलकपुर गुर्जर
भिवाड़ी। अलवर राजस्थान
किसी अंधे इंसान की राशन की दुकान खोलने के लिए नियम और शर्तें क्या होनी चाहिए?
Hme ration shop Leni h jhansi up me my contact number
Rafiq Khan Jilani Khan