Rich Dad Poor Dad PDF Free Download – आज के इस Post में हम आप लोगों को अब तक की सबसे ज्यादा Popular पुस्तक Rich Dad Poor Dad Book PDF Free Download In Hindi, Rich Dad Poor Dad PDF File, download Rich Dad Poor Dad PDF In Hindi की जानकारी देने वाले हैं, की आखिर इस पुस्तक में ऐसा क्या खास है जिस वजह से यह इतनी ज्यादा Popular है !!
इसी के साथ हम इस Post में आप लोगों को Rich Dad Poor Dad Book PDF In Hindi Free में प्रदान कर रहे हैं। जिसे आप आसानी से किसी भी Electronic Gadgets जैसे Smartphone, Laptop, Tablet, Computer इत्यादि में Download कर सकते हैं और पढ़ने का आनंद ले सकते हैं।
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, यह पुस्तक इतनी ज्यादा लोकप्रिय है कि इसे लगभग हर कोई पढ़ना चाहता है। कई लोग तो हमारे बीच ऐसे भी होंगे जो इस पुस्तक को पहले ही पढ़ चुके होंगे। लेकिन जो लोग अब तक इस पुस्तक को नहीं पढ़े हैं वे हमारे Website के Through इसे आसानी से Download कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं।
आज के इस Post में हम Rich Dad Poor Dad नामक इस पुस्तक के बारे में आप लोगों के साथ कुछ जरूरी बातें share करेंगे जैसे कि आखिर इस पुस्तक को हमें क्यों पढ़ना चाहिए और इस पुस्तक को पढ़कर हमें क्या फायदा हो सकता है।
Rich Dad Poor Dad PDF Book Free Download In Hindi
Rich Dad Poor Dad नामक यह किताब अब तक की सबसे ज्यादा लोकप्रिय पुस्तक में से एक है। जिसे पढ़ने के बाद लोगो के अंदर कुछ बनने की, कुछ कर दिखाने की प्रेरणा जाग उठती है। जी हाँ इस पुस्तक से लोगो को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
इतना ही नहीं इस पुस्तक का नाम इसमें लिखी कहानी के बिल्कुल According ही रखा गया है। इसका मतलब आप यह कह सकते हैं, कि इस पुस्तक के Writer ने इसका नाम काफी सूझ-बूझ के साथ रखा है। हालांकि यदि आप इस पुस्तक को देखेंगे तो आपको यह बिल्कुल नहीं समझ आएगा की यह Management तथा पैसे कमाने के बारे में है।
Then इस पुस्तक को साल 1997 में दो राइटर Robert Kiyosaki और Sharon Lechter के द्वारा लिखा गया था। जहां Robert Kiyosaki ने पैसे कमाने से संबंधित काफी महत्तवपूर्ण बातें कहीं है। इतना ही नहीं Robert Kiyosaki के कारण ही आज Rich Dad Poor Dad नामक यह पुस्तक दुनिया भार में इतनी ज्यादा Popular है। आइए इस पुस्तक के बारे में हम कुछ और महत्वपूर्ण जानते हैं।
Also Read :-
- दिवस लिस्ट इन हिंदी 2024 – List of All Important Days In India
- Digital Marketing क्या होता है – डिजिटल मार्केटिंग द्वारा पैसे कैसे कमाएं
- Blogging क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
दरअसल Robert Kiyosaki का यह माना था, कि उनके दो पिता है पहले पिता बहुत गरीब है और दूसरे पिता बहुत ही अमीर है और इसी वजह से इस पुस्तक का नाम भी Rich Dad Poor Dad पड़ा। इस पुस्तक के राइटर का यह मानना था, कि आज के समय में बहुत सी ऐसी बातें हैं जैसे financial Knowledge और इससे संबंधित और भी अन्य महत्वपूर्ण बातें जो हमें School तथा Colleges में नहीं सिखाई जाती।
जैसे पैसे कमाना या खर्च करना कोई बहुत महान काम नहीं होता, यह तो हर कोई कर लेता है। लेकिन पैसों को सही जगह पर कैसे खर्च करना है, इस बात की जानकारी हर किसी को नहीं होती है। राइटर का कहना है, कि जो लोग गरीब होते हैं वे हमें पैसों से संबंधित यानी Financial Advice बिल्कुल सही तरह से देते हैं। वह हमें कुछ इस तरह की बातें बताते है, जो हमने अपनी जिंदगी में कभी भी Experience नहीं किया होता और इसी बात को उन्होंने इस पुस्तक के जरिए काफी अच्छे से समझाने की कोशिश की है।
यदि हमारी सलाह माने तो इस पुस्तक को हर एक इंसान को पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस पुस्तक में लिखि तमाम बातों से आप सभी को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद पैसों के बारे में आपकी राय बिल्कुल ही बदल जाएगी तथा पैसे कमाने और खर्च करने के बारे में भी आपके विचार काफी अलग हो जाएंगे। इसकी मदद से आप अपने Business और पैसों को काफी अलग और अच्छे ढंग से Manage करना सीखेंगे।
Rich Dad Poor Dad in Hindi
दोस्तों Rich Dad Poor Dad Read Online Free नामक इस पुस्तक में राइटर का कहना है, कि अमीर व्यक्ति कभी भी पैसों के लिए काम नहीं करते बल्कि पैसे उनके लिए कार्य करते हैं। जबकि गरीब व्यक्ति के साथ इसका बिल्कुल उल्टा होता है, जी हाँ गरीब व्यक्ति के लिए पैसे कभी काम नहीं करते हैं बल्कि गरीब पैसों के लिए काम करते हैं वह पैसो के पीछे भागते हैं।
पुस्तक के Writer का यह भी कहना है, कि अमीर लोगों के अमीर रहने का सबसे बड़ा कारण है कि वह जानते हैं कि पैसे कैसे इस्तेमाल करने हैं, उन्हें कहां Invest किया जाए जिससे अच्छी Profit प्राप्त हो सके तथा पैसों को बढ़ाने के लिए कहां कहां Invest करना चाहिए और उन्हें कैसे खर्च करना हैं। जबकि गरीब व्यक्ति प्राय: पैसों के लिए ही काम करते हैं, वे पैसों को Invest करने के बजाए उसे Save करते हैं।
Rich Dad Poor Dad in Hindi Book क्यों खरीदे !!
So, आप सोच रहे हैं, कि Rich Dad Poor Dad PDF Free Download 336 Pages नामक पुस्तक को क्यों खरीदें तो हम आपको बता दें, कि यह एक ऐसी Book है जिसे पढ़ने के बाद आपके विचार पैसों के बारे में बिल्कुल ही बदल जाएंगे। इसमें आपको समझाया गया है, कि अमीर लोग आखिर ऐसा क्या करते हैं जिसकी वजह से वह हमेशा अमीर बने रहते हैं और अधिक पैसे कमाते हैं।
इसके अलावा इसमें यह भी बताया गया है, कि अमीर व्यक्ति अपने बच्चों को क्या सिखाते हैं जो गरीब लोग कभी भी अपने बच्चों को नहीं सीखा पाते हैं या समझा पाते हैं। इसके अलावा इस पुस्तक में कई ऐसी और दिलचस्प बातों के बारे में बताया गया है,
जिसे School या College में कभी भी नहीं सिखाया जाता है। जैसे कि आपको पता होगा कि अक्सर School या College में हमें यह जरूर बताया जाता है, कि Join कैसे करना चाहिए या कहां करना चाहिए। लेकिन हमें कभी भी यह नहीं बताया जाता कि Business कैसे करना चाहिए या पैसे आपके लिए कैसे काम कर सकते है या पैसों को कैसे Invest किया जाए जिससे Profit प्राप्त हो सके।
इसके अलावा भी इस पुस्तक में बहुत सी ऐसी बातें बताई गई है, जो हर किसी को जरूर पढ़ना चाहिए। हालांकि हमारी यही सलाह है, कि यह Book हर एक व्यक्ति को पढ़ना चाहिए जिससे आपकी सोच में परिवर्तन आएगा, आपको Motivation मिलेगा और आपके जीने का नजरिया में बदलाव आएगा।
Rich Dad Poor Dad PDF Book in Hindi With Details
Title/ PDF Name | Rich Dad Poor Dad/ Rich Dad Poor Dad |
Author Name | Robert Kiyosaki and Sharon Lechter |
Publisher | Manjul Publication |
Language | English / Hindi |
Total Page | 366 |
PDF link | Click Here |
Quality | Good |
Rich Dad Poor Dad PDF Book in Hindi download
आप इस पुस्तक को ऊपर दिए गए PDF Link के द्वारा Download कर सकते हैं और अपने Smartphone, Laptop या Tablet में MS word या PDF Viewers के माध्यम से Open करके पढ़ सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यदि आप इस पुस्तक को PDF के रूप में नहीं पढ़ना चाहते हैं, तो आप इसे खरीद भी सकते हैं। यह इतनी ज्यादा Popular Book है, कि आपको Online या Offline किसी भी Store में आसानी से मिल जाएगी।
आप चाहे तो इसे किसी भी Online Store जैसे Flipkart या Amazon से खरीद सकते हैं और यदि नहीं तो आप अपने आस-पास किसी भी Local Book Store से जाकर इस पुस्तक को खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि Market में यह Book English और Hindi दोनों ही भाषा में Available है, इसलिए आप जिस भाषा में इस Book को पढ़ना चाहते हैं, उसे आसानी से खरीद सकते हैं।
Flipkart Online Shopping Sites | |
Rich Dad Poor Dad in English | Buy This Book |
Rich Dad Poor Dad in Hindi | Buy This Book |
Rich Dad Poor Dad in Bengali | Buy This Book |
Amazon Online Shopping Sites | |
Rich Dad Poor Dad in English | Buy This Book |
Rich Dad Poor Dad in Hindi | Buy This Book |
Rich Dad Poor Dad in Bengali | Buy This Book |
Rich Dad Poor Dad PDF in Hindi Audiobook
यदि आप इस पुस्तक को खरीद कर या Download करके पढ़ना नहीं चाहते हैं या आपके पास इतना समय नहीं है, कि आप इस Book को पढ़ सके तो आप इस पुस्तक की Story Online सुन भी सकते हैं। जी हां Audiobook की मदद से आप इस पुस्तक की पूरी Story कभी भी कहीं भी आसानी से सुन सकते हैं। इतना ही नहीं आप कोई भी Book की Story Online सुन सकते हैं बस इसके लिए आपको Google Play Store के जरिए Application Download करना होगा।
यदि आपको इस बात की जानकारी नहीं है, तो हम आपको बता दें कि Audiobook के लिए Google Play Store पर कई सारे Application Available है आप उनमें से किसी भी App को अपने Smartphone पर Download कर सकते हैं और Audiobook का आनंद ले सकते हैं। इसलिए हम आज यहां आपको कुछ बेहतरीन Audiobook Application के नाम बता रहे हैं, जिसे आप अपने Smartphone पर Download करके इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस List में कौन-कौन से App शामिल है !!
Pocket FM
इस List का पहला नाम है, Pocket FM जो अब तक का सबसे Best Audiobook Application है। Pocket FM Application में आपको सभी तरह की कहानियां, Audiobook या Radio FM सुनने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस Application में आपको Rich Dad Poor Dad नमक Audiobook Hindi भाषा में मिल जाएगी जिसे आप कभी भी कहीं भी सुन सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस application को Google Play Store पर अब तक 4.2 Rating प्राप्त है और अब तक इसे 10 Million से भी अधिक बार Download किया जा चुका है। यदि आप चाहें तो नीचे दिए गए Download Button पर Click करके भी इस Application को आप Download कर सकते हैं
KuKu FM
इस List का दूसरा नाम है, KuKu FM यह app भी Pocket FM के तरह ही काफी ज्यादा popular है। इस Application के जरिए आप Rich Dad Poor Dad की पूरी Story Hindi भाषा में सुन सकते हैं। इसके अलावा इस App में आपको कई और Audiobook भी आपको देखने को मिलें जिसे App कभी भी कहीं भी सुन सकते हैं।
इसके अतिरिक्त इस Application में आपको कई तरह की कहानियां, Radio FM या Podcast इत्यादि भी सुनने को मिल जाएगी। वैसे आपको बता दें कि Google Play Store पर इस App की Rating 4.3 है और अब तक इसे 5 Million से भी अधिक बार Download किया जा चुका है। यदि आप चाहें तो नीचे दिए गए Download button पर Click करके इस Application को Download कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको Rich Dad Poor Dad Book PDF Free Download In Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है और साथ ही हमने आप लोगों के साथ PDF भी Share की है ताकि आप इस पुस्तक को Download कर सके और पढ़ सके।
इसके अलावा हमने आपको इस पुस्तक की Audiobook सुनने की भी सलाह दी है, जिसके लिए हमने कुछ Applications के नाम भी ताए हैं जिसे आप Download करके Rich Dad Poor Dad Audiobook in Hindi सुन सकते हैं। आशा करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा।
आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा और यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं इस पुस्तक से संबंधित या अपनी कोई राय हम तक पहुंचाना चाहते हैं, तो आप कमेंट के माध्यम से हम से संपर्क कर सकते हैं।
Thank You…