Refurbished Phone Kya Hota Hai ? Buy or Not??

Refurbished Phone एक ऐसा टॉपिक जो आज के समय मे trending पर रहता है , आय दिन Online Shoping Store ( Amazon, Flipkart, Snapdeal ) पर एक से बढ़कर एक Customer को लुभाने के लिए Offer पेश करते रहते है।

Refurbished

उन्ही में आपको वही Model बिल्कुल सस्ते दाम में देते है , बस फर्क इतना होता है कि वो Refurbished Phone होता है, जो कि मोबाइल के रेट से बिल्कुल ही अलग होता है , यहा तक कि कंपनी 10000 Rs वाला मोबाइल 6000 Rs में देने को तैयार होती है , फर्क बस इतना होता है कि वो Refurbished Phone होता है।

आखिर क्या होता है Refurbished Mobile आज हम इसी के बारे में बात करेंगे, अगर आपको नही पता है कि refurbished mobile क्या होता है , या फिर आप खरीदने जा रहे है तो इस पोस्ट को एक बार पूरा जरूर पढ़ें।

इन्हें भी पढ़े – Free में वेवसाइट कैसे बनाते है , Full Process

What is Refurbished Phone?

दोस्तो अगर आप Online Shoping Store जैसे Amazon, Flipkart से Online मोबाइल खरीदते होंगे तो आपको पता होगा कि Refurbished Phone जो मोबाइल के साथ ही Listed होते है।

वो New Phone के मुकाबले बहुत सस्ते में बिकने के लिए Listed होते है, जाहिर सी बात है अगर वही फोन 10000 का हो, और आपको कही और या उसी Site पर वही फ़ोन 6000 का मिल रहा हो।

तो आपको कैसा लगेगा हर कोई चाहता है, की उसे डिस्काउंट में समान मिल जाये , इसीलिए ज्यादातर लोग अब ऑनलाइन ही समान खरीदते है, पर जब आप Refurbished Phone को देखते होंगे , तो आपके मन मे ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर ये Refurbished क्या होता है।

तो आज मैं इसी के बारे में बताऊंगा , अगर आप भी Refurbished Phone लेने जा रहे है तो एक बार जान ले Refurbished के बारे में।

इन्हें भी पढ़े – मोबाइल से फेसबुक पेज कैसे बनाये?

Refurbished Buy or Not

अगर Refurbished Phone खरीदने की बात करे तो कुछ पॉपुलर साइट जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal ऑनलाइन शॉपिंग साइट है, जो Refurbished Phone को सेल करती है।

आज में इन पॉपुलर साइट के बारे में Refurbished phone खरीदने के बारे में बताऊंगा, और इनकी गारंटी term policy क्या होती है। सब विस्तार में बताऊंगा।

इन्हें भी पढ़े – फेसबुक से पैसा कैसे कमाये ?

Kya Hota Hai Refurbished Phone

जब आप कभी किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदते हो, तो आपने देखा होगा उसकी 10 Days Return Policy होती है , होता ये है की जब हम मोबाइल खरीदते है और उसे यूज़ करते है, जैसा कि मैने बताया उनकी एक Return Policy होती है। जब आप उस फ़ोन को यूज़ करते हो और उसमें कोई खराबी आती है, अगर आप उस Return Policy को सही से Follow करते हो तो वो कंपनी आपसे मोबाइल वापस ले लेती है।

अब कभी आपने सोचा है कंपनी उस फ़ोन का क्या करती होगी, वो कंपनी उस मोबाइल फ़ोन को फिर से उसमे जो प्रॉब्लम होती है , उसे सही कर देती है और फिर उस फ़ोन को Refurbished Category में डाल देते है। और थोड़े कम दाम में उसे ऑनलाइन साइट्स पर बेचने के लिए लिस्ट कर देती है।

अब आप समझ गए होंगे कि Refurbished Phone Kya Hota Hai .

Phone Khareede Ya Nahi

Refurbished Phone तभी खरीदे जब उसमे ज्यादा Discount मिल रहा हो, अगर 1000-500 की बात हो तो Refurbished न ही खरीदे , कम से कम 2000 के ऊपर का discount हो तभी खरीदे।

मान लो किसी Model के नये मोबाइल की कीमत 25000 है और Refurbished में वो फोन 24000 का मिल रहा हो तो आप उस फ़ोन को न ही खरीदे। में आपको यही suggestion दूंगा आप 1000-500 Rs और खर्च करके नया फ़ोन ही ले लो।

जब तक 25 – 30% Discount ना मिले तब तक use mobile ना खरीदे।
One More Point – कभी – भी फालतू की साइट से Refurbished Phone न खरीदे, हमेशा Trusted Sites जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal जैसी साइट से ही खरीदे। अगर आप और किसी xyz साइट्स से मोबाइल खरीदोगे तो हो सकता है वो फोन कुछ ज्यादा ही खराब हो।

इसलिए Trusted साइट से ही मोबाइल खरीदे और खरीदने से पहले एक बार उनकी terms and condition जरूर पढ़ ले। अगर आप ऐसे फ़ोन खरीदते है तो आपको गारंटी नए फोन के मुकाबले कम मिलती है। इसलिए मोबाइल खरीदने के पहले इन सब बातों का ध्यान जरूर दें।

इन्हें भी पढ़े – Tik Tok से पैसे कैसे कमाये ?

Last Suggestion

हमेशा Trusted sites जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal से ही ऐसे product खरीदे कभी – भी other sites जैसे Shopclues, Ebay और Other xyz साइट्स से न खरीदे।

ये थी आज की पोस्ट जिसमे मेने बताया था की Refurbished Phone Kya Hota Hai आशा करता हु की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अब आप इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और ज्यादा लोगो तक ये बात पहुँचाने में हमारी मदद करो। Thanks For Visiting LazyPk Blog !

Comments (0)

Leave a Comment