Referral Code Means in Hindi – नमस्ते आप सभी का एक बार फिर से yojanadhara.in में स्वागत है उम्मीद करता हु आपको इस ब्लॉग पर दी गयी जानकारी से काफी लाभ मिल रहा होगा और आपका ये प्यार हमारे साथ आगे भी बना रहेगा ।
दोस्तो आज हम Referral Code Means यानी कि रेफरल कोड क्या होता है इसके बारे में जानेगे , बहुत सारे लोग इंटरनेट पर Referral Code Means in Hindi या फिर Referral Code Means in English लिख कर सर्च करते रहते है ।
आपने भी इसके बारे में कभी न कभी App डाउनलोड करने के बाद रेजिस्ट्रेशन करते वक़्त Referral Code का विकल्प जरूर देखा होगा , में दावे के साथ कह सकता हु आपने भी कभी न कभी जरीर Referral Code Kya Hota Hai इसके बारे में जरूर सोचा होगा । इसलिए आज की इस पोस्ट Referral Code Meaning in Hindi में आपको Referral Code के बारे में सभी जानकारी विस्तार से मिलेगी , पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े , हो सके तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें ।
Referral Code Means क्या होता है इन हिंदी
दोस्तो Referral Link या फिर Referral Code का सम्बंध आप Affiliate Marketing के साथ जोड़ कर कर सकते है , जैसे Affiliate Marketing के लिए लिंक बनाकर उसे शेयर किया जाता है ठीक उसी प्रकार Referral Link या फिर Referral Code होता है ।
बहुत सारे एप्प्स है जो यूजर को एप्प को शेयर करने के लिए एक Referral Code Generate करते है , जब भी कोई यूजर उस एप्प को शेयर करता है तो उस एक्टिविटी को देखने के लिए डेवलपर Referral Code का निर्माण करता है , ताकि उसे ये पता चल सके कि एप्प को किसने शेयर किया है और उस एप्प को किसने इनस्टॉल किया है ।
इसके लिए बहुत सारे एप्प्स जैसे Google Pay , Phone Pay , Paytm और भी बहुत सारे एप्प्स है जो Referral Code का इस्तेमाल करते है और जब कोई इस एप्प को शेयर करते है तो शेयर करने वाले को पैसे भी मिलते है ।
रेफरल कोड या फिर रेफरल लिंक इसीलिए बनाया जाता है ताकि पता चल सके कि साझा किसने किया है और रेफरल कोड की मदद से इनस्टॉल किसने किये है । आप इस कोड को अपने एप्प के नेविगेशन या फिर सेटिंग में जाकर देख सकते है ।
वैसे रेफेरल कोड के बहुत सारे फायदे भी है अगर आपको नही पता है रेफेरल कोड के कौन – कौन से फायदे है तो नीचे Referral Code के फायदों के बारे में जरूर पढ़ें ।
रेफरल कोड के फायदे ( Benifit of रेफरल कोड in Hindi )
दोस्तो बहुत सारी कंपनियां अपने एप्प और वेबसाइट पर रेफरल कोड का Campaign चलाती है जिसमे आपको एप्प को डाउनलोड करने के बाद उसपे आईडी बनाने के बाद दूसरे लोगो को शेयर करना होता है । यदि कोई भी आपके शेयर किए हुए लिंक से उस एप्प को डाउनलोड करता है तो आपको उनके आफर के अनुसार रिवॉर्ड मिलता है ।
जिसमे वो आपको फ्री में मोबाइल रिचार्ज , शॉपिंग वाउचर , प्रोमो कोड या फिर पैसे देते है , और इन सब को ट्रैकिंग करने के लिए रेफरल कोड का ही इस्तेमाल होता है अगर रेफेरल कोड न हो तो कंपनी को पता ही नही चलेगा कि एप्प को किसने शेयर किया था और किसने उस लिंक से एप्प को डाउनलोड किया था ।
इसलिए Referral Link या फिर Referral Code को एप्प में दिया जाता है जिसे आप एप्प या किसी वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशन करते वक़्त आप देखते है । उम्मीद करता हु आपको Referral Code के बारे में सभी जानकारी मिल गयी होंगी , अगर रेफरल कोड या फिर रेफरल लिंक के बारे में आपको और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछे ।
रेफरल कोड के बारे में आखिरी बात
दोस्तो अगर आपको इस पोस्ट से आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी मिली हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें ताकि उन्हें भी Referral Code Meaning in hindi के बारे में जानकारी पता चल सके ।
इस पोस्ट को इंटरनेट पर हर जगह , Facebook , Twitter , Instagram और WhatsApp पर शेयर करदे , ताकि सभी तक रेफरल कोड की जानकारी पहुच सके ।
Thank You For Reading This Post !