राज्यवार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर | राशन कार्ड की शिकायत के लिए यहाँ कॉल करें?

राशन कार्ड योजना जो कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत भारतीय नागरिकों को राशन कार्ड नामक दस्तावेज जारी किया जाता है। फिर उस पर हर महीने खाद्य विभाग के द्वारा संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से कम मूल्य पर खाद्य सामाग्री जैसे गेहूं, चावल, नमक आदि उपलब्ध कराया जाता है। भारत के मौजूद लगभग हर गरीब नागरिक व्यक्ति के नाम राशन कार्ड जारी किया जा चुका है।

अब क्योंकि Ration Card scheme भारत सरकार की सबसे बड़ी योजनाओँ के शामिल है। इसलिए अक्सर इए योजना से जुड़ी समस्याएं नागरिकों के सामने आती रहती है और कई बार देखा जाता है कि संबंधित विभाग में उन समस्याओं का समाधान नही मिल पाता है। इसलिए खाद्य विभाग के द्वारा राज्यवार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप राशन कार्ड संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या अपनी समस्या का समाधान करा सकते है। तो आइए जानते है –

राशन कार्ड क्या है? What is Ration Card?

राशन कार्ड जो कि खाद विभाग के द्वारा जारी किया जाने वाला एक सरकारी दस्तावेज है जो कि हर भारतीय नागरिक के लिए जारी किया जाता है। मित्रों जैसा कि सभी जानते है कि भारत मे काफ़ी ऐसे परिवार है जो आर्थिक रूप से गरीब होने के कारण दो वक्त का भोजन नही जुटा पाते है ऐसे परिवारो के लिए राशन कार्ड जारी किया जाता है। राशन कार्ड धारक व्यक्ति हर महीने सस्ती दर पर खाद्य सामग्री जैसे गेहूं, चावल, तेल ,नमक आदि उपलब्ध कराया जाता है।

मित्रों जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही राशन कार्ड योजना सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है इसलिए सरकार इसमें निरंतर पारदर्शिता लाने का काम कर रही है। जैसे कि राशन कार्ड बनवाने और राशन कार्ड सूची जैसे सभी विवरण को अब ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है।

ऐसे ही अब खाद विभाग के द्वारा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। जिन पर कॉल करके आप राशन कार्ड से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है। नीचे हमने सभी राज्यों की Ration Card List 2024 शेयर की है।

राज्यवार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर Ration card helpline number for all state

राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाने के लिए अगर आप संबंधित विभाग में बार बार चक्कर लगा रहे है। लेकिन आपकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि खाद विभाग के द्वारा भारत के सभी राज्यों के लिए अलग-अलग एक राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिस पर कॉल करके आप अपने राशन कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान पा सकते है। नीचे हमने भारत के सभी राज्यों के नाम और वहां के राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर की सूची शेयर की है। आप अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर राशन कार्ड से जुड़ी समस्या के लिए कॉल कर सकते है।

राशन कार्ड की शिकायत के लिए यहां कॉल करें? Call Here For Ration Card Complaint?

राज्य का नाम हेल्पलाइन नंबर
असम1800-345-3611
आंध्रप्रदेश1800-425-2977
अरुणाचल प्रदेश03602244290
बिहार1800-3456-194
गुजरात1800-233-5500
गोवा1800-233-0022
हरियाणा1800-180-2087
हिमाचल प्रदेश1800-180-8026
केरल1800-425-1550
कर्नाटक 1800-425-9339
मध्यप्रदेश 181
झारखंड1800-345-6598, 1800-212-5512
महाराष्ट्र 1800-22-4950
मणिपुर1800-345-3821
मेघालय1800-345-3670
मिजोरम 1860-222-222-789, 1800-345-3891
ओड़िशा1800-345-6724 / 6760
पंजाब 1800-3006-1313
नागालैंड 1800-345-3704, 1800-345-3705
राजस्थान 1800-180-6127
सिक्किम1800-345-3236
तमिल नाडु1800-425-5901
तेलंगना1800-4250-0333
त्रिपुरा 1800-345-3665
उत्तर प्रदेश1800-180-0150
उत्तराखंड1800-180-2000, 1800-180-4188
पश्चिम बंगाल1800-345-5505
दिल्ली1800-110-841
जम्मू1800-180-7106
कश्मीर1800-180-7011
अंडमान और निकोबार दीप समूह 1800-343-3197
चंडीगढ़1800-180-2068
दादर और नगर हवेली1800-233-4004
लक्षदीप1800-425-3186

Ration card helpline number for all state Related FAQ

राशन न मिलने पर क्या करें

अगर राशन कार्ड पर आप को राशन नहीं मिल रहा है तो आप खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1800-180 -0150

राशन कार्ड किस विभाग के द्वारा जारी किया जाता है?

राशन कार्ड खाद्य विभाग के द्वारा जारी की जाता है

राशन कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?

भारत के सभी नागरिक राशन कार्ड बनवा सकते है। बस राशन कार्ड बन

निष्कर्ष

भारत के सभी राज्यों के राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर हमने अपने इस आर्टिकल के शेयर किए है। जिन पर कॉल करके आप राशन कार्ड संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए कॉल कर सकते है। राज्यवार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर | राशन कार्ड की शिकायत के लिए यहाँ कॉल करें? पोस्ट सभी राशन कार्ड धारक नागरिकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

Comments (2)

  1. Sar humne 1 sal Ho Gaya sare document khadya aapurti vibhag mein jama kar diye the jila Shamli tahsil mein abhi tak hamara ration card nahin banaa hai

    Reply

Leave a Comment