राशन कार्ड पर गेहूं कैसे चालू कराएं? | आवेदन फॉर्म

|| राशन कार्ड पर गेहूं कैसे चालू कराएं? | Rashan Card Par Gehun Kaise Chalu Karayen | How to get wheat started on ration card? | गेहूं चालू कराने हेतु किए आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें? | How to check the status of the application made for starting wheat? ||

भारत के गरीब और आर्थिक रूप से परिवारों के लिए खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड नामक दस्तावेज जारी किया जाता है। जिसके आधार पर परिवार को कम मूल्य पर अनाज जैसे गेंहू, चावल, नमक, चना, चीनी आदि उपलब्ध करवाया जाता है। राशन कार्ड पर मुख्यता गेहूं, चावल अधिक मात्रा में उपलब्ध कराएं जाते है।

लेकिन भारत भर में काफी ऐसे परिवार है जिन्हें राशन पर गेहूं नही मिल रहे है। ऐसे में देश के तमाम नागरिकों का यह सवाल बन चुका है कि राशन कार्ड पर गेहूं कैसे चालू कराएं? ( Rashan Card Par Gehun Kaise Chalu Karayen) बेशक अगर आप हमारे इस आर्टिकल पर है तो आपका भी कुछ यही सवाल होगा। अगर हाँ, तो आप बिल्कुल सही पेज पर है। क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में राशन कार्ड पर गेहूं कैसे चालू कराएं? इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है। तो आइए जानते है-

राशन कार्ड पर गेहूं कैसे चालू कराएं? | Rashan Card Par Gehun Kaise Chalu Karayen

खाद्य विभाग के द्वारा भारत मे निवास करने वाले परिवारों को उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार अलग – अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते है। जैसे कि गरीब परिवार को बीपीएल राशन कार्ड, मध्यम वर्ग के परिवारों को एपीएल राशन कार्ड और बिल्कुल गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड जारी किए जाते है।

राशन कार्ड के आधार पर ही परिवार को राशन कार्ड पर निर्धारित मात्रा में अनाज उपलब्ध कराया जाता है। राशन कार्ड पर गेहूं, चावल बड़ी मात्रा में उपलब्ध करवाए जाते है। बता दे कि गरीब परिवार और श्रमिक परिवारों को मुख्य रूप से गेहूं चावल मिलते है इसके अलावा कुछ और अन्य पात्र परिवारों को भी गेहूं, चावल उपलब्ध कराए जाते है।

अगर आपको अपने राशन कार्ड पर गेहूं प्राप्त करना है तो NFSA में आपका नाम जुड़ा होना चाहिए। लेकिन अगर आपका नाम NFSA में शामिल नही या फिर आपको राशन कार्ड पर गेहूं नही मिल रहे है तो आप आवेदन करके अपने राशन कार्ड पर गेहूं चालू करा सकते है। जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है। तो आइए जानते है –

राशन कार्ड पर गेहूं कैसे चालू करवाएं? | How to get wheat started on ration card?

अगर आपको अपने राशन कार्ड गेहूं नही मिल रहे है तो आप नींचे बताएं गए तरीके को फॉलो करके आवेदन फॉर्म भरकर खाद्य विभाग में जमा करके राशन कार्ड पर गेहूं चालू करा सकते है।

  • राशन कार्ड पर गेहूं चालू कराने के लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म आप खाद विभाग से प्राप्त कर ले। या आप चाहे तो यहां क्लिक करके इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड होने के बाद उसका प्रिंट निकाल ले।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, परिवार के मुखिया का नाम, पता और अन्य परिवार के सदस्यों का विवरण साथ ही आवेदन करने वाले व्यक्ति के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान लगाएं।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड, पासपोर्ट फ़ोटो, मोबाइल नंबर आदि को अटेच कर लेना है।
  • अब आआवेदन फॉर्म पर ग्राम पंचायत या ग्राम प्रधान की मुहर या हस्ताक्षर करा लें।
  • आवेदन फॉर्म पूरी तरह कम्पलीट करने के बाद खाद्य विभाग के कार्यालय में इस आवेदन फॉर्म को जमा कर दे।
  • कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा करने के उपरांत आपके फॉर्म की विभाग के अधिकारियों के द्वारा जांच की जाएगी।
  • अगर आपका फॉर्म जांच में सही पाया जाता है तो खाद्य सुरक्षा में आपका नाम जुड़ जायेगा।
  • अब आपके राशन कार्ड पर गेहूं मिलने लगेंगे।

गेहूं चालू कराने हेतु किए आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें? | How to check the status of the application made for starting wheat?

अगर आपने राशन कार्ड पर गेहूं कैसे चालू कराने के लिए आवेदन किया है। अब अगर आप यह जानना चाहते है कि खाद सुरक्षा में आपका नाम जुड़ा या नही (राशन पर गेहूं मिलेंगे या नही) यह जानना चाहते है। तो आप घर बैठे ऑनलाइन पता लगा सकते है। जिसकी जानकारी नींचे दी गयी है। तो आइए जानते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको खाद्य सुरक्षा FSA की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट होमपेज पर आपको राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। यही आपको Card Details On State Portals का ऑप्शन मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सभी राज्य के नाम की लिस्ट दिखाई देंगी। आपको यहां अपने राज्य के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपके राज्य के जिलों सूची दिखाई देगी। यहां अपने जिले का चुनाव करके उसके ऊपर क्लिक कर दे।
  • अब शहरी क्षेत्र या ब्लॉक का चुनाव करें।
  • अब ग्राम पंचायत का चुनाव करें।
  • ग्राम पंचायत का चुनाव करने के बाद राशन कार्ड नंबर खोजे और अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे।
  • इतना करते ही आपके सामने राशन कार्ड का विवरण आ जायेगा। जहां आप राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकरी चेक कर सकते है।

Rashan Card Par Gehun Kaise Chalu Karayen FAQ

राशन कार्ड पर गेहूं नही मिल रहा है क्या करें?

अगर आपको राशन कार्ड पर गेहूं नही मिल रहा है तो आपको आवेदन फॉर्म भरकर खाद्य विभाग में जमा करना होगा। आवेदन करने के बाद आपका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा। उसके बाद आपको राशन कार्ड पर गेहूं मिलने लगेगा।

राशन कार्ड पर गेहूं चालू कराने के लिए फॉर्म कहाँ मिलेगा?

राशन कार्ड गेहूं चालू कराने के लिए आवेदन फॉर्म नजदीकी राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय या फिर ग्राहक सेवा केंद्र पर मिल जाएगा।

राशन कार्ड पर गेहूं कितना मिलता है?

राशन कार्ड पर प्रति यूनिट पर 5 किलो गेहूं मिलता है। कहने का मतलब अगर आपके राशन कार्ड में 4 यूनिट है तो आपको 20 किलो गेहूं मिलेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=YRJf-jvRMZY

आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में राशन कार्ड पर गेहूं कैसे चालू कराएं? इसकी जानकारी शेयर की है। आशा करता हूँ कि आप दी गयी जानकारी को फॉलो करके राशन कार्ड पर गेहूं चालू कराने के लिए आवेदन फॉर्म भरकर खाद्य विभाग कार्यालय में जमा कर चुके होंगे। बाकी अगर आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment