Rajasthan Voter list kaise dekhe – यदि आपने वोटर आईडी के लिए आवेदन किया है और आप राजस्थान मतदान सूची में अपने नाम को देखना चाहते हैं या राजस्थान के मतदान सूची को डाउनलोड करना चाहते हैं, हमारा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।
यदि आपने नए Voter ID Card के लिए apply किया है और आप New List मैं अपने voter id card की जानकारी लेना चाहते है या 2024 में आई हुई मतदान सूची में अपने नाम को देखना चाहते हैं। तो आप इसको बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान मतदान सूची को डाउनलोड करने के लिए RajSthan सरकार द्वारा एक website बनाई गई है जिसकी मदद से आप बिना किसी id ओर password के voter list को download कर सकते हो।
Rajasthan Voter List Kaise Dekhe Aur Download Kare –
राजस्थान मतदान सूची या राजस्थान वोटर लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा। आप यहाँ पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।
- अब आपके सामने कुछ इस तरह के फोटो show हो रहा होगा, जो हमने निचे में दिखाया है।
- download electoral roll pdf वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
- अब आप अपना राज्य का चुनाव करे, जहाँ आप रहते है।
- फिर Go बटन पर क्लिक करे।
- फिर आपको अपने जिले को चुनना है, अब अपने विधानसभा क्षेत्र को चुनना है।
- विधानसभा क्षेत्र को चुनने के बाद में कैप्चा भर देना है फिर आपको Verify पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपके विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों की लिस्ट आ जायेगी अपने गांव व मतदान स्थान को खोजने के बाद में उसके सामने जो View / Print का बटन दिया है उस पर क्लिक करना है।
- इस बटन पर कल्कि करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी। यहाँ आपको एक कैप्चा फील करना है।
- कैप्चा भरने के बाद Verify / Download के बटन पर क्लिक करना है।
- इस बटन पर क्लिक करते ही आपके गाँव व मतदान स्थान की पूरी लिस्ट आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।
तो इस तरह बहुत ही आसानी से राजस्थान मतदान सूची को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपने नाम को देख सकते हो।
- Kerala Voter List Kaise Dekhe? Voters List download – CEO Kerala
- Bihar Voter List Kaise Dekhe? बिहार वोटर लिस्ट में नाम ऐसे चेक करें
- Chhattisgarh Voter List Kaise Dekhe? छत्तीसगढ़ मतदाता सूची ऑनलाइन खोजें
आपने क्या सीखा –
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी की राजस्थान मतदान सूची या राजस्थान वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें? यदि आपका Voter list kaise dekhe से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो हम जल्द जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।
इस जानकारी को अपने दोस्तो व सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तो को भी इसकी पूरी जानकारी मिल सके।
राजस्थान वोटर लिस्ट 2024, मतदाता सूची राजस्थान 2024, राजस्थान वोटर लिस्ट 2024 में अपना नाम देखेमतदाता सूची ग्राम पंचायत राजस्थान, राजस्थान वोटर कार्ड डाउनलोड, CEO Rajasthan Voter List 2024, Download Rajasthan Voter List With Photo,