Rajasthan Ration Card Application Status And Ration card List 2024 :- भारत सरकार ने देश मे निवास करने वाले ग़रीब नागरिकों के लिए राशन कार्ड योजना की शुरुआत की थी। जिसके अंतर्गत गरीब नागरिकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) की मदद से खाद्य सामग्री जैसे गेहूं, चावल, तेल, दाल आदि रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाती हैं। राशन कार्ड योजना का लाभ देश के सभी राज्यों के गरीब परिवारों को दिया जा रहा हैं।
लेकिन राजस्थान राज्य में वर्तमान समय मे काफ़ी इसे परिवार हैं, जिनके पास राशन कार्ड नही हैं। जिस बजह से वह राशन कार्ड से जुड़ी सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। लेकिन राजस्थान में निवास करने वाले सभी गरीब परिवार के लोगों को राशन कार्ड से जुड़ी सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसलिए राजस्थान सरकार ने राशन कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया है।
सो अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और अभी तक आप ने राशन कार्ड नहीं बनवाया है, तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। क्योकि आज हम अपने लेख में Rajasthan Ration Card आवेदन तरीका, पात्रता, दस्तावेज, Rajasthan Ration Card List 2024 आदि से जुड़ी संपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं –
राजस्थान राशन कार्ड क्या हैं? | What is Rajasthan Ration Card
राजस्थान राशन कार्ड प्रदेश सरकार की ओर से जारी किया जाना वाला एक कार्ड (सरकारी दस्तावेज़) हैं। जो प्रदेश में निवास करने वाले सभी परिवारों को उनकी आय के आधार पर जारी किया जाता हैं। Rajasthani Ration Card अभी तक राज्य के उन परिवारों को जारी किया जाता था। जिनके पास आय का कोई साधन न है जिस कारण वह अपना भरण पोषण करने में सक्षम नहीं।
लेकिन पिछले कुछ सालों से Ration Card की उपयोगिता काफ़ी बढ़ती जा रहीं है। राज्य के हर विभाग चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी सभी में राजस्थान राशन कार्ड का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में किया जा रहा हैं। Ration Card की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ग़रीब परिवारों के साथ – साथ मध्यम वर्ग, सामान्य सभी परिवारों के लिए जारी किया जाने लगा है।
तो ऐसे में अगर आपने अभी तक राजस्थान राशन कार्ड नही बनवाया है तो अब नींचे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को पढ़कर आसानी से राजस्थान राशन कार्ड आवेदन कर सकते हैं।
योजना का नाम | राशन कार्ड योजना |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग |
लाभार्थी | राजस्थान नागरिक |
उद्देश्य | राशन कार्ड जारी कर सरकारी योजनाओ का लाभ उपलब्ध कराना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वेबसाइट | food.raj.nic.in |
राजस्थान राशन का उद्देश्य
राशन कार्ड जारी करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में निवास करने वाले गरीब परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने और भरना पोषण करने के लिए रियायती दरों पर भोज्य सामाग्री जैसे गेहूं , चावल, केरोसीन तेल, दाल आदि उपलब्ध कराना हैं। ताकि प्रदेश के ग़रीब परिवार का कोई भी नागरिक भूखा पेट न सोएं।
राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार | Types Of Rajasthan Ration Card
राशन कार्ड जो को एक सरकारी दस्तावेज़ हैं। यह मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं। जो कि परिवार के आय के आधार पर परिवार के मुखिया सदस्य के नाम जारी किया जाता हैं। परिवार के आय के आधार पर जारी किए गए राशन कार्ड पर परिवार के सदस्यों को उसका लाभ दिया जाता हैं। बाक़ी नींचे Rajasthan Types Of Ration Card के बारे में आप डिटेल में पढ़ सकते हैं।
बीपीएल राशन कार्ड ( BPL Ration Card)
बीपीएल राशन कार्ड ग़रीबी रेखा से नींचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को जारी किया हैं। जिनकी परिवार की मुखिया की बार्षिक आय 10000 रुपये से कम होती हैं। BPL Ration Card धारक परिवार को 25 किलों राशन कार्ड प्रतिमाह सावर्जनिक वितरण प्रणाली की दुकान रियायती दरों में उपलब्ध कराया जाता हैं।
एपीएल राशन कार्ड (APL Ration Card)
APL Ration Card ग़रीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों को जारी किया जाता हैं। जिनकी परिवारिक बार्षिक आय 10000 रूपर से अधिक होती हैं। इस कार्ड धारक परिवार को प्रतिमाह 15 किलो राशन उपलब्ध कराया जाता हैं।
अंत्योदय राशन कार्ड (Antoday Ration Card)
अंत्योदय राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को जारी किया जाता हैं। जिनके पास आय कोई विशेष साधन नही होता हैं। Antoday Ration Card पर कार्ड धारक परिवार को 35 किलों राशन जैसे गेहूं, चावल, दाल आदि रियायतीं दरों पर उपलब्ध कराया जाता हैं।
राजस्थान राशन कार्ड आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज़
राजस्थान राशन कार्ड आवेदन करने हेतु कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होंगी। जो कि आवेदनकर्ता व्यक्ति के पास होना जरूरी हैं। जरूरी दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार हैं –
परिवार मुखिया आधार कार्ड
राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम जारी किया जाता हैं। इसलिए परिवार के मुखिया का आधार कार्ड होना जरूरी हैं।
परिवार के सदस्य के आधार कार्ड
राशन कार्ड में परिवार के पात्र सभी सदस्यों के नाम शामिल किए जाते है इसलिए परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं।
आय प्रमाण पत्र
राजस्थान राशन कार्ड परिवार के मुखिया सदस्य के परिवार की बार्षिक आय के आधार पर जारी किया जाता हैं। इसलिए आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं।
बैंक खाता
राशन कार्ड पर सरकार के द्वारा वीत्तीय सहायता राशि भी दी जाती हैं। इसलिए बैंक खाता होना जरूरी हैं।
पासपोर्ट फ़ोटो
राजस्थान राशन कार्ड हेतु आवेदन फॉर्म में लगाने के लिए पासपोर्ट फोटो की भी आवश्यकता होगी। इसलिए तो पासपोर्ट फोटो होना जरूरी है।
मोबाइल नंबर
आवेदन फॉर्म वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर होना भी अनिवार्य है।
राजस्थान राशन कार्ड आवेदन हेतु पात्रता | Eligibility Required For Rajasthan Ration Card
राजस्थान राशन कार्ड आवेदन करने हेतु प्रदेश सरकार के द्वारा कुछ पात्रता को निर्धारित किया गया है। जो आवेदन कर्ता के पास होना जरूरी है। बाकी जरूरी पात्रता कुछ इस प्रकार हैं –
- राशन कार्ड आवेदनकर्ता लाभार्थी राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता लाभार्थी के पहले से राशन कार्ड न हों।
- राशन कार्ड के लिए परिवार का मुखिया व्यक्ति ही आवेदन कर सकता हैं.
जिलवार राजस्थान राशन कार्ड आवेदन व् राशन कार्ड सूची
नीचे आप उन जिलों की सूची देख सकते है, जिन जिलों के नागरिक नए राशन कार्ड के लिए आवेदन और राशन कार्ड सूची देख सकते हैं-
अजमेर | झालावाड़ |
अलवर | जालौर |
बारां | जोधपुर |
बाड़मेर | झुंझुनू |
बांसवाड़ा | करौली |
भीलवाड़ा | कोटा |
बीकानेर | नागौर |
भरतपुर | पाली |
बूंदी | प्रतापगढ़ |
दौसा | राजसमंद |
चित्तौड़गढ़ | सवाई माधोपुर |
चुरु | सीकर |
धौलपुर | सिरोही |
डूंगरपुर | श्रीगंगानगर |
नया राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to Apply New Rajasthan Ration Card Online?
राजस्थान राज्य के जिन पात्र परिवारों ने राशन कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है वह नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं –
Total Time: 30 minutes
पोर्टल वेबसाइट पर जाएं
राजस्थान नया राशन कार्ड आवेदन करने हेतु राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
खाद्य सुरक्षा योजना /राशन कार्ड आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें
दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे। वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेफ्ट साइड में खाद्य सुरक्षा योजना /राशन कार्ड आवेदन फॉर्म का विकल्प मिलेगा जिसके ऊपर आपको के कर देना है जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
ई मित्र /सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने /संशोधन हेतु फार्म पर क्लिक करें
अब आपके सामने यहां नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपको फॉर्म से जुड़े कुछ लिंक दिखाई देंगे। इनमे से आपको ई मित्र सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने संशोधन हेतु फार्म के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें
ई मित्र /सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने /संशोधन हेतु फार्म पर क्लिक करते ही आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। जहां से आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना हैं।
राशन कार्ड का प्रकार का चुने
यहां आपके सामने जो आवेदन फॉर्म खुलेगा उसमे एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय तीनों तरीके के आवेदन फॉर्म होंगे। यहां से आपको उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लेना है किस राशन कार्ड आवेदन हेतु आप आवेदन करना चाहते हैं।
आवेदन फॉर्म भरे
राजस्थान राशन कार्ड प्रिंट किये गए आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे को ध्यानूर्वक भर लेना हैं।
दस्तावेज संकलन करें
सभी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को संगलन कर कर लेना हैं।
ई मित्र /सीएससी केंद्र पर जाएं
अब आपको हिसाब आवेदन फॉर्म अपने नज़दीकी जनसेवा केंद्र, ई मित्र /सीएससी केंद्र पर जमा कर दें। आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद सीएससी केंद्र अधिकारी के द्वारा राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।
आवेदन क्रमांक नोट करें
जन सेवा केंद्र अधिकारी के द्वारा राशन कार्ड निकलने के बाद आपको राशन कार्ड आपने क्रमांक संख्या दे दी जाएगी जिसे आपको नोट कर के रख लेना हैं।
राजस्थान राशन कार्ड आवेदन फॉर्म स्थिति कैसे चेक करें? | How to Check Rajasthan Ration Card Application Form Status?
अगर आप राजस्थान नया राशन कार्ड आवेदन क्र चुकें है और अब आप अपने आवेदन किये गए फॉर्म की स्थिति चेक करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –
- आवेदन फॉर्म की स्थिति चेक करने के लिए भी आपको सबसे पहले राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट इस वेबसाइट https://food.raj.nic.in/Index_Hindi.aspx पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको Right Side में RationCard Application Status का ऑप्शन मिलेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना हैं.
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा इस पेज पर आपको ration card Number और form Number जैसे 2 विकल्प मिलेंगे जहां पर आपको form Number चुनना और form Number डालकर check Status पर क्लिक कर देना हैं.
- check Status पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके RAJASTHANRATION CARD APPLICATION Status निकलकर आ जाएगा।
राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपने नाम की जाँच कैसे करें? | How to check your name in Rajasthan Ration Card List?
- Rajasthan Ration Card list check करने के लिए भी आपको राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की इस https://food.raj.nic.in/Index_Hindi.aspx वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको राइट साइड में जिले वार राशन कार्ड विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब आपकेसामने राजस्थान के सभी जिलों के नाम दिखाई देंगे आपको अपने जिले के आगे दिए गए विकल्प अगर आप गॉव में रहते है तो urbanऔर अगर आप शहर में रहते है तो Rural पर क्लिक कर देना है.
- अब यहाँ पर आपको अपने ब्लॉक को चुनकर उसके ऊपर क्लिक कर देना हैं
- ब्लॉक चुनने के बाद आपको नया पेज मिलेगा इसमें आपको Panchayat का नाम चुनना है जहाँ पर आप रहते हैं.
- Panchayat का नाम चुनने के बाद अब आपको गॉव के नाम लिस्ट दिखाई देगी जहाँ पर आपको अपने गॉव का चुनाव करना हैं.
- अब आपको FPS Name का चुनाव करके उसपर क्लिक करना हैं
- अब FPS Name करते ही आपके सामने राशन कार्ड सूची निकलकर आ जाएगी। जिसमें आप अपने नाम की जांच कर सकते हैं।
- इस तरह से आप राजस्थान राशन कार्ड सूची में नाम की जांच कर सकते हैं।
FAQS
क्या राजस्थान राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं?
जी हाँ, अगर आप अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ना चाहते है तो राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
क्या राजस्थान राशन कार्ड जिलवार सूची देख सकते हैं?
जी हाँ, अगर आप अपने जिले की राशन कार्ड सूचि देखना चाहते है तो https://food.raj.nic.in/Index_Hindi.aspx वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ।
राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
राजस्थान राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल https://food.raj.nic.in वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके जन सेवा केंद्र अधिकारी की मदद से नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
क्या राजस्थान राशन कार्ड एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं?
जी हाँ, अगर आपने राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और अब आप राजस्थान राशन कार्ड एप्लीकेशन को ट्रैक करना चाहते है तो खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ।
नया Rajasthan Ration card आवेदन करने के कितनों में बन जाता हैं?
आवेदन करने 30 दिन बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा राजस्थान राशन कार्ड जारी कर दिया जाता हैं ।
निष्कर्ष
राजस्थान राशन की सुविधाओं का लाभ के लिए राजस्थान नागरिको के पास राशन कार्ड जरूरी है, साथ ही राशन कार्ड सूची में नाम होना भी जरूरी है, राजस्थान में सभी परिवारों को राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ मिल सकें, इसलिए आज हमने अपने इस आर्टिकल में (आवेदन फॉर्म) राजस्थान राशन कार्ड आवेदन कैसे करें? | Rajasthan Ration Card Application Status And Ration card List से जुडी सभी जानकारी को शेयर किया है.
I Hope की आपको आज इस आर्टिकल में Rajasthan Ration Card से जुडी सभी जानकारी मिल गयी होगी, और आप नए राशन के लिए आवेदन कर चुके होंगे। बाकि अगर आपको नए राशन कार्ड में आवेदन करने हेतु कोई परेहनी आ रही या फिर आपको राशन कार्ड से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है. हम जडल आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहयता करेंगे।
rajsthan rasan card