Rajasthan Ration Card List 2024 कैसे चेक करे? जिले वार राशन कार्ड विवरण

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, Rajasthan Ration Card List 2024, राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड कैसे चेक करें, राशन कार्ड कैसे देखे, राशन कार्ड कैसे चेक करते हैं, राशन कार्ड देखने का एप्स, राशन कार्ड लिस्ट 2024, राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान|

राजस्थान राज्य सरकार राज्य के सभी पात्र नागरिकों को राशन कार्ड प्रदान करती है। राशन कार्ड के आधार पर, आवश्यक भोजन और अन्य आपूर्ति पीडीएस प्रणाली के माध्यम से राशन कार्डधारकों को वितरित की जाती है। राजस्थान राशन कार्ड सूची 2024 को खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।

RAJASTHAN RATION CARD LIST 2024 कैसे देखें?

जो लोग Rajasthan Ration Card List 2024 की जांच करना चाहते हैं, वे इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। गए सरल स्टेप्स का पालन करना होगा।

ऑनलाइन राजस्थान राशन कार्ड लिंक की जांच करने के लिए, नागरिकों को नीचे दिए

Total Time:

पोर्टल वेबसाइट पर जाएं

. सबसे पहले आपको राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://food.raj.nic.in/DistrictWiseCategoryDetails.aspx इस पर जाना है। आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके भी जा सकते है।

ज़िले वार राशनकार्ड विवरण पर क्लिक करें

वेबसाइट के होमपेज पर आपको राशनकार्ड सेक्शन में ज़िले वार राशनकार्ड विवरण पर क्लिक करना हैं।
Rajasthan Ration Card List 2024 कैसे चेक करे

ज़िला चुनें

अब आपको यहाँ सभी जिलों की सूची मिलेगी। बस आपको अपने ज़िले की खोजकर Rural पर वाले सेक्शन में क्लिक कर देना हैं।
Rajasthan Ration Card List 2024 कैसे चेक करे

block चुनें

अब आपको यहां पर आपके जिले के सभी ब्लॉक की लिस्ट दिखाई देगी जहां पर आपको अपने ब्लॉक का चयन करना है। जैसे की नीचे की फ़ोटो में दिखाई दे रहा है।
Rajasthan Ration Card List 2024 कैसे चेक करे

पंचायक का चुनाव करें।

ब्लॉक का चयन करने के बाद यहां आपको अपनी पंचायत का नाम खोजकर उसपर क्लिक कर देना हैं।
Rajasthan Ration Card List 2024 कैसे चेक करे

गॉव का चुनाव करें

ग्राम पंचायत का सिलेक्शन करने के बाद आपको ग्राम पंचायत से जुड़े सभी गांव क सूची मिलेगी। जहां पर आपको अपने का चुनाव करना हैं।
Rajasthan Ration Card List 2024 कैसे चेक करे

FPS चुनें

अब यहां पर आपको अपने गांव में उन सभी राशन वितरण हेतु दुकान के नाम मिलेंगे। जो वर्तमान समय मे आपके गॉव में मौजूद हैं। यहां पर आपको उस दुकान के नाम को सेलेक्ट करना है, जिस दुकान की आप राशकार्ड सूची देखना चाहते है।
Rajasthan Ration Card List 2024 कैसे चेक करे

राशनकार्ड नंबर का चयन करें

FPS नाम लिंक पर क्लिक करते ही उस दुकान से संबंधित सभी कार्ड धारक लाभार्थी के नाम, राशकार्ड संख्या निकल कर आ जायेगी। यहाँ पर आपको अपने नाम और राशन कार्ड संख्या की जांच करते हुए राशन कार्ड संख्या पर क्लिक कर देना हैं।
Rajasthan Ration Card List 2024 कैसे चेक करे

राशन कार्ड सूची देखें

राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करते ही आप के राशन कार्ड का पूरा विवरण निकल कर आ जाएगा।

राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार –

राजस्थान राज्य में सभी परिवारों / नागरिकों को उनकी वार्षिक आय के आधार पर चार प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। सभी राशन कार्ड के बारे में विवरण निम्नलिखित है:

APL राशन कार्ड (गरीबी रेखा से ऊपर) –

APL राशन कार्ड स्थिर वार्षिक आय वाले परिवारों और राज्य के सभी सामान्य उपभोक्ताओं को जारी किए जाते हैं। इस श्रेणी में आने वाले नागरिकों को दो अलग-अलग रंगों के एपीएल कार्ड जारी किए जाते हैं। डबल गैस कनेक्शन रखने वाले नागरिकों को ब्लू एपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है और एकल गैस कनेक्शन वाले नागरिकों को ग्रीन एपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है।

BPL राशन कार्ड (गरीबी रेखा के नीचे) –

BPL राशन कार्ड उन परिवारों को जारी किए जाते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे हैं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं। इन परिवारों की स्थिर आय नहीं है और नगरपालिका और ग्राम सभा द्वारा बीपीएल परिवारों के रूप में पहचाने जाते हैं। बीपीएल राशन कार्ड गुलाबी रंग के होते हैं।

AAY राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना) –

अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्ड गरीब परिवारों के सबसे गरीब लोगों को जारी किए जाते हैं और उनकी पहचान नगर निगम, नगर पालिका और ग्राम सभा द्वारा की जाती है। AAY कार्ड का रंग पीला है।

State BPL राशन कार्ड –

State BPL राशन कार्ड नगर पालिका या ग्राम सभा या नगर निगम द्वारा राज्य बीपीएल परिवारों के रूप में पहचाने जाने वाले परिवारों को जारी किए जाते हैं। राज्य बीपीएल राशन कार्ड गहरे हरे रंग का है।

Rajasthan Ration Card List 2024 में जुड़ने की पात्रता –

राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले, आवेदकों को पात्रता आवश्यकताओं के माध्यम से जाना चाहिए। केवल पात्र नागरिकों को ही राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए। वे नीचे दिए गए पात्रता विवरण की जांच कर सकते हैं-

1. आवेदक राजस्थान राशन कार्ड के कब्जे में नहीं होना चाहिए।

2. एक्सपायर्ड या अस्थायी राशन कार्ड रखने वाले नागरिक नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

3. राज्य में हाल ही में शादी करने वाले जोड़े राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

4. नागरिकों को जारी किए गए राशन का प्रकार उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर निर्भर करेगा।

UP राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें? यूपी नई राशन कार्ड सूची का नाम कैसे खोजे?

राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज –

राशन कार्ड आवेदन के साथ, आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेजों को जमा करना होगा।

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • अधिवास प्रमाण पत्र / आवासीय प्रमाण
  • पिछला बिजली बिल
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण – जन्म प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • पिछला राशन कार्ड (यदि आवश्यक हो)

राजस्थान राशन कार्ड के लाभ –

1. राजस्थान राशन कार्ड नंबर को आधार कार्ड से जोड़ा जा सकता है, जो बदले में बैंक खाते से जुड़ा होगा, इस प्रकार राशन कार्ड एक बहुउद्देश्यीय कानूनी दस्तावेज के रूप में कार्य करता है जो कई महत्वपूर्ण कार्यों की सुविधा प्रदान करता है।

2. राजस्थान सरकार राशन कार्ड धारकों के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थों और वस्तुओं के लिए एक सब्सिडी प्रदान करती है।

3. राशन कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा आवश्यक कानूनी पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है। यह दस्तावेज़ पूरे परिवार के लिए एक प्रमाणित पहचान या पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।

Rajasthan Ration Card List

Rajasthan Ration Card List क्या है?

Rajasthan Ration Card List जिसमे राशन कार्ड धारको नाम शामिल होते है जो रियायती दर पार खाद्य सामाग्री खरीदने पात्र होते है.

मेरा नाम राजस्थान राशन कार्ड सूची 2024 में नहीं मुझे क्या करना होगा?

अगर आपका नाम Rajasthan Ration Card List 2024 में नहीं है तो आपको राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन करना होगा।

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करना होगा?

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर या फिर सम्बंधित विभाग में जाकर आवेदन करना होगा।

Rajasthan Ration Card List 2002 में अपना नाम कैसे देखें?

Rajasthan Ration Card List में नाम देखने की ऊपर पूरी जानकारी दी गयी है जिसे फॉलो करके आप इस सूची में अपना नाम देख सकते है.

Conclusion : –

दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको Rajasthan Ration Card List 2024 कैसे चेक करे? जिले वार राशन कार्ड विवरण  के बारे में बताया है। हम आशा करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि और लोगो तक यह जानकारी पहुंच सके।। धन्यवाद ।।

Comments (0)

  1. गांव सहाड़ा तहसील बेगू पंचायतलाईटावा
    चित्तौड़गढ़

    Reply
    • दी गयी जानकारी के अनुसार आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

      Reply
  2. सर मेरा राशन कार्ड चालू करवाना है मेरे को गेहूं नहीं मिल रहा आपकी बड़ी कृपा होगी मेरा नाम बनवारी लाल लोहार ग्राम जुनियातहसील केकड़ी जिला अजमेर राजस्थान वार्ड नंबर 11

    Reply
  3. सर मैं गरीब आदमी हूं मेरा राशन कार्ड चालू करवाना है मुझे गेहूं नहीं मिल रहा है जब से बना राशन कार्ड उस दिन से लेकर आज तक चालू नहीं हुआ चालू करवाने की आपकी बड़ी कृपा होगी मेरा नाम बनवारी लाल लोहार ग्राम जुनिया तहसील केकड़ी जिला अजमेर राजस्थान वार्ड 11

    Reply
  4. किशन लाल लीला लक्ष्मी और रामी बाई

    Reply
  5. मैं बहुत गरीब आदमी हूं मेरा राशन कार्ड चालू नहीं है मेरे राशन कार्ड मनाओ जब से चालू नहीं है

    Reply
  6. Sir Mera rashan card chaalu Nahin hai.hame gehun Nahin mil pa Raha hai,hum bahut garden hai so please Hamata rashan card chaalu Karwa do. RASHAN CARD Number 00082. Add.Bhanwar dantia, kathumar,alwar 301035.

    Reply
  7. हां हमारा नहीं मिल रहा है अभी से बंद हो गया है कुछ भी हो जाए लिस्ट पर नाम दीजि खिला दीजिए

    Reply
  8. हा मूजे कोई लाभ नहीं मिलता है नहीं गुऊ मकान

    Reply
  9. मेरे लड़के का नाम जुड़वाना है इसलिए आपको कृपया करेंआपको कृपया होगी जुड़वाएं और गांव म्हाडा जी का खेड़ा तहसील मांडल जिला भीलवाड़ा राजस्थान

    Reply
  10. मेरा राशन कार्ड गुम हो चुका है जी प्लीज कोई मदद करिए

    Reply
    • 3 year say rashan card chalu nhe uha he rashan card number. 200005100083 Gram post nonera tasil piplda dist. Kota chalu krne ke krpa kre

      Reply
  11. मुझे राशन नहीं मिल रहा है और चालु नहीं हो रहा है

    Reply
  12. जब से राशन कार्ड बना तब से चालू नहीं आज तक मेरे को राशन कार्ड चालू करवाने की कृपा करें मेरे को गेहूं नहीं मिल रहा. Ville juniya thacil kekari dic, ajmer rajasthan

    Reply
  13. कार्ड अभी तक चालू नहीं हो जब से बनाया जब से बंद है

    Reply
  14. मेरा राशन कार्ड अभी तक चालू नहीं हुआ है
    आज तक कोई सामान नहीं मिला
    उसे चालू करने की कृपा करें
    जयपुर राजस्थान मेरे राशन कार्ड नंबर 03009 मेरे मोबाइल नंबर 9950808496 मेरे राशन कार्ड की दुकान के नंबर हैं 286 बी

    Reply
  15. राशन कार्ड चालू नहीं उसकी जानकारी चाहिए जब से नया बनाया अभी तक चालू नहीं है

    Reply
  16. विनोद कुमार डैडोर ग्राम पड़ा जून

    Reply
    • महीने में एक बार १ यूनिट पर ५ किलो फ्री राशन मिल रहा है

      Reply
  17. विनोद कुमार डैडोर ग्राम पाडला जून
    रमीला कुमारी डैडोर
    रघु डैडोर

    Reply
    • में गरीब आदमी हूं मेरा राशन कार्ड बंद हो गया है मुझे अक्टूबर के महीने से गेहूं नहीं मिल रहा है मेरा राशन कार्ड चालू करने की कृपा करें आपकी अति कृपा होग मेरा राशन कार्ड नंबर है। 109902500141

      Reply
  18. मैं बहुत गरीब आदमी हूं मेरा राशन कार्ड चालू नहीं है मेरे राशन कार्ड मनाओ जब से चालू नहीं है, मैं अलवर जिला रहने वाला हूं ग्राम पंचायत समिति थानागाजी ग्राम ग्राम पंचायतghiri, ग्राम डूमोली खर्राटा

    Reply
  19. राशन कार्ड नंबर 200000522366है
    मुझे 6महिना राशन मिला था और बाद में
    बंद हो गया है पिलीज मेरी हेल्प करो
    9983299040

    Reply

Leave a Comment