राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | 2 मिनट में

|| राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Rajasthan status certificate | Haisiyat Praman Patra | Benefits of Rajasthan Haisiyat Praman Patra | How to Apply for Rajasthan Haisiyat Praman Patra online ||

राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु कई सरकारी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने सरकारी दस्तावेज नहीं है तो आप राजस्थान सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते है। राजस्थान सरकार के स्वराज विभाग के द्वारा नागरिकों को कई तरह के दस्तावेज जारी किए जाते है, जिनमे से राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र भी है।

लेकिन अब सभी नागरिकों के लिए बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और आपने अभी तक अपना Haisiyat Praman Patra नहीं बनवाया है तो आप इसे बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि अब आपको अपना राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन अभी भी अधिकांश लोगों को Rajasthan status certificate ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? के संबंध में सटीक जानकारी नहीं है.

जिसकी वजह से इंटरनेट पर Rajsthan Haisiyat Praman Patra Online Aavedan Kaise Kare? सर्च करते है लेकिन उन्हें कोई स्टिक जानकारी नहीं मिल पाती है। इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको घर बैठे How To Apply For Rajasthan Status Certificate Online? के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते है तो अंत तक इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र क्या है? (What is Rajasthan’s status certificate?)

राजस्थान राज्य में हैसियत प्रमाण पत्र को राज्य के स्वराज विभाग के द्वारा जारी किया जाता है, जिससे सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट, सम्पत्ति प्रमाण पत्र, वैल्यू प्रमाण पत्र के नाम से भी जाना जाता है। Haisiyat Praman Patra एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जिसे व्यक्ति की वार्षिक आय, महीने की सैलेरी और सभी संपत्ति के विवरण यानी आर्थिक स्थिति के अनुसार बनाया जाता है।

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2 मिनट में

अभी तक राजस्थान राज्य के लोगों को हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ता था और इन्हीं सम में लगभग 2 से 3 महीनों का समय लग जाता था लेकिन अब आपको अपना हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी सरकारी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है.

  • राजस्थान 2024 लैपटॉप वितरण सूची [SELECTION LIST] फ्री लैपटॉप

यानी कि अब आप अपना राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि Rajasthan Haisiyat Praman Patra ke liye online aavedan kaise karen? तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए चलिए शुरू करते है-

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र के फायदे | Benefits of Rajasthan Haisiyat Praman Patra

यदि आप अपना राजस्थान हर्षित प्रमाण पत्र बनवा लेते हैं तो इस प्रमाण पत्र के माध्यम से आप कई अंगद लाभ प्राप्त कर सकेंगे। जो नीचे बताए गए है, जैसे-

  • किसी भी प्रकार का सरकारी टेंडर प्राप्त करने हेतु आप राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति नया व्यवसाय शुरू करना चाहता है और उसके पास धन नहीं है तो इस प्रमाण पत्र के माध्यम से बैंक से लोन ले सकता है।
  • सरकार के द्वारा चलाई जा रही किसी प्रकार की योजना या फिर निर्माण कार्य में निवेश करने हेतु आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके इस्तेमाल से आप वह सभी सेवाएं और वस्तुओं को खरीद सकते हैं जिनकी कीमत अधिक है।

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र से जुड़े दिशा निर्देश

  • राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र जारी किए जाने की दिनांक से 2 साल तक के लिए मान्य होता है।
  • इसे बनवाने के लिए आवेदन कर्ता को ₹100 का निर्धारित शुल्क देना होगा।
  • इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए केवल आपके नाम पर ही मौजूद संपत्ति मान्य होगी।
  • अगर आपने राजस्थान राज्य के किसी विभाग से किसी प्रकार की धनराशि प्राप्त की है तो आपको उसका भी विवरण प्रस्तुत करना होगा।
  • यदि कोई व्यक्ति 2 वर्ष के अंदर अपनी संपत्ति में किसी तरह का फेरबदल करता है तो हैसियत प्रमाण पत्र की वैधता खत्म हो जाएगी।
  • हैसियत प्रमाण पत्र राजस्थान बनवाने के लिए उम्मीदवार के पास एसएसओ आईडी होनी चाहिए।

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required For Rajasthan Status Certificate)

अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं और आप अपना है से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना बेहद आवश्यक है, जिनके बारे में पूरा विवरण नीचे उपलब्ध कराया गया है –

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • भामाशाह आईडी
  • संपत्ति से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज
  • भूमि से जुड़े दस्तावेज
  • बैंक खाता विवरण
  • पैन कार्ड
  • स्वा घोषणा प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • दो गवाहों और उनके प्रमाण पत्र

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply for Rajasthan Haisiyat Praman Patra online?)

राजस्थान राज्य में निवास करने वाले जो भी इच्छुक नागरिक अपना राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं उनके लिए हमने नीचे कुछ आसान स्टेप्स बताए हैं, इन स्टेप्स को फॉलो करके कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है जो कुछ इस प्रकार से नीचे उपलब्ध है-

  • राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आपको स्वराज विभाग, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा यहां आपको SSO आईडी और पासवर्ड दर्ज करके Login करना होगा।
राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2 मिनट में 1
  • अगर आपको SSO ID बनी हुई नहीं है तो आपको ऊपर दिए गए Registration के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप Registration के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको Citizen के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही नीचे आपको Jan Aadhaar और Google दो ऑप्शन मिलेंगे, आपको Jan Aadhaar पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा, यहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके Next Button पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपनी SSO ID बना सकते है, इसके आपको लॉगइन पेज पर आना है और अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपको ई-मित्र का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आप कितने पेज पर आ जाएंगे यहां आपको डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करेंगे आपको एप्लीकेशन सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके हैसियत प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के पश्चात आपको मांगी गई जानकारी जैसे- आधार कार्ड नंबर, जन आधार कार्ड आईडी, भामाशाह आईडी कार्ड, ई-मित्र पंजीकरण संख्या में से किसी एक को दर्ज करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जरूरी जानकारियों को बड़े ही ध्यान पूर्वक दर्ज करना है और फिर आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • इतना करने के पश्चात अब आपको हैसियत प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना है और फिर Submit Button पर क्लिक कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आपको आपके आवेदन की एक क्लिप प्राप्त होगी इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।
  • इस प्रकार आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप के माध्यम से राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हो।

Rajasthan Status Certificate Related FAQs

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र क्या है?

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र राज्य के स्वराज विभाग के द्वारा जारी किया जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिससे नागरिकों की आर्थिक स्थिति का पता चलता है।

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कितना शुल्क देना होगा?

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको ₹100 का ऑनलाइन शुल्क देना होगा, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट से कटा सकते हैं।

हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

राजस्थान में निवास करने वाले सभी नागरिक अपना राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या जरूरी है?

अगर आप राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास एसएसओ आईडी होना बेहद आवश्यक है।

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र किस विभाग के द्वारा जारी किया जाता है?

राजस्थान राज्य के स्वराज विभाग के द्वारा राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र नागरिकों की आर्थिक स्थिति के आधार पर जारी किया जाता है।

राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र में क्या जानकारी होती है?

इस प्रमाण पत्र में उम्मीदवार की संपत्ति का पूरा विवरण मौजूद होता है जिसकी मदद से हैसियत प्रमाण पत्र धारक की आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के क्या फायदे हैं?

हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के बाद आप अभी सकता पड़ने पर बैंक से लोन ले सकते हैं या फिर सरकार के द्वारा निकाले जाने वाले टेंडर खरीद सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=yE9fRzNlVT4

निष्कर्ष

हमने अपनी वेबसाइट के इस लेख के माध्यम से आप सभी को राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How To Apply For Rajasthan Status Certificate Online?) की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारे इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमारे इस लेख को अधिक से अधिक जरूर शेयर करें और यदि आप राजस्थान हैसियत प्रमाण पत्र से जुड़ा कोई भी प्रश्न या विचार हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Comments (2)

Leave a Comment