PPF Fund क्या होता है? | फायदे, ब्याज दर, व पैसा निकालने की प्रक्रिया |

|| PPF Fund क्या होता है? | What is Public Provident Fund In Hindi | (PPF Fund Kya Hota Hai in Hindi | PPF Account खोलने के फायदे | क्या बच्चे के नाम पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है? | पीपीएफ में कितना पैसा जमा करना पड़ता है? | पीपीएफ अकाउंट स्कीम पर वर्तमान में कितनी ब्याज मिलती है? ||

यदि आप अपने भविष्य के लेकर चिंतित हैं या फिर भविष्य में किसी प्रकार का बड़ा कार्य जैसे-शादी मकान बिजनेस पढ़ाई इत्यादि के लिए अधिक मात्रा में पैसे जुटाना चाहते है लेकिन आपको इसका कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है तो आप PPF Fund Yojana का लाभ उठा सकते है। क्योंकि पीपीएफ फंड अकाउंट खुलवा कर आप थोड़े-थोड़े पैसे जमा करके 15 सालों के अंदर 41 लाख रुपए तक वापस प्राप्त कर सकते है।

इस योजना को मुख्य रूप से भारत सरकार के द्वार भारतीय नागरिकों और निजी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। अगर आप एक भारतीय हैं तो आपने पीपीएफ फंड (PPF Fund) का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीपीएफ फंड क्या होता है? (PPF Fund Kya Hota Hai in Hindi) PPF Account कौन खोल सकता है? पैसा कितना जमा करना पड़ता है और कब निकाला जा सकता है? आदि।

अगर आप भी What is Public Provident Fund In Hindi के संबंध में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आए हैं क्योंकि आज हम इस पोस्ट में PPF Fund In Hindi, पीएफ फंड की वर्तमान ब्याज दरें कितनी है? पीपीएफ फंड में कौन निवेश कर सकता है? इत्यादि के संबंध में जानेंगे।

PPF Fund क्या होता है? (What is Public Provident Fund In Hindi)

PPF का मतलब Public Provident Fund है, जो भारत सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला एक Long term investment योजना है अर्थात् यह एक प्रकार की बचत योजना है जो वर्तमान समय में भारत देश में बहुत अधिक लोकप्रिय है। जिससे मुख्य रूप से भारतीय नागरिकों और निजी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए पेश किया गया है।

PPF Fund क्या होता है फायदे, ब्याज दर, व पैसा निकालने की प्रक्रिया

PPF के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 15 वर्षो के लिए अपनी पूंजी को निवेश कर सकता है। PPF Fund योजना के लिए न्यूनतम निवेश राशि सालाना 500 रुपये और अधिकतम निवेश राशि सालाना 1,50,000 रुपये है। इस योजना के अंतर्गत निवेश की गई धन राशि पर भारत सरकार के द्वारा 7.1% तक की सालाना ब्याज प्रदान किया जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीपीएफ फंड के लिए ब्याज दरें भारत सरकार के द्वारा निर्धारित की जाती हैं जो समय समय पर change होती रहती है। जब पीपीएफ खाते की सीमा समाप्त हो जाती है तो लाभार्थी खाते से पैसा निकाल सकता है और चाहे तो PPF Fund को और आगे बढ़ा सकता है। कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से नामित बैंकों और डाकघरों में जाकर पीपीएफ खाता खुलवा कर निवेश करना शुरू कर सकता है.

लेकिन कई लोग ऐसे भी है, जिन्हे PPF Account कैसे खुलवाएं? पीपीएफ फंड में निवेश करने के लाभ इत्यादि के संबंध में जानकारी नहीं है.  अगर आप पीपीएफ फंड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक पूरा पढ़ने की आवश्यकता है।

PPF Account खोलने के फायदे (Advantages of opening a PPF Account in Hindi)

PPF (Public Provident Fund) भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक बहुत ही कल्याणकारी बचत योजना है जिसके अंतर्गत अकाउंट खुलवा कर लाभार्थी कई लाभ प्राप्त कर सकते है. अगर आप जानना चाहते हैं पीपीएफ अकाउंट खोलने के क्या फायदे हैं? तो नीचे उपलब्ध बिंदुओं को ध्यान से पढ़िए, जो कुछ इस प्रकार से है-

सुरक्षित निवेश-

PPF खाता एक सुरक्षित निवेश है जो नियमित रूप से अन्य खातों की तुलना में बहुत अधिक ब्याज देता है और आम नागरिकों को विपरीत परिस्थितियों से बचाता है।

टैक्स बचत-

Public Provident Fund निवेश के लिए निवेशक को टैक्स बचत की भी सुविधा प्राप्त होती है। यानि कि इसके अंतर्गत आप निवेश करके सीमित रूप से टैक्स पर भी छूट ले सकते है।

लंबे समय तक निवेश-

जैसा कि हमने आपको बताया कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड के अंतर्गत लाभार्थियों को 15 वर्ष के लिए निवेश करने का विकल्प मिलता है जो आम लोगो को अपने भविष्य के लिए संपत्ति बनाने में मदद कर सकता है।

अधिक ब्याज दर-

पीपीएफ अकाउंट निवेश के लिए ब्याज दर सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है जो अधिकतम 7.1% होती है और यह ब्याज दरें अन्य सभी प्रकार के खातों से अधिक है हालांकि भारत सरकार के द्वारा इसमें परिवर्तन किया जा सकता है।

लोन की सुविधा-

PPF खाते में जमा किए गए धन का उपयोग आप लोन के रूप में भी कर सकते है लेकिन अब इसके लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा।

आसान निवेश सुविधा-

पीपीएफ अकाउंट में कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार किसी भी समय और किसी भी प्रकार से जैसे एक साथ या फिर थोड़े थोड़े करके पैसे जमा कर सकते हैं।

भारी रिटर्न-

पीपीएफ फंड की कार्यकाल अवधि अधिक होने के कारण लाभार्थी को जमा धनराशि पर 7.1% ब्याज के साथ सभी पैसे वापस मिलते है जोकि बहुत अधिक होते है इसके माध्यम से एक आम नागरिक काफी पैसे जोड़ सकता है।

सभी के लिए उपलब्ध-

यह बचत खाता की सुविधा भारत सरकार के द्वारा सभी हर उमर, लिंग व क्षेत्र के लोग को खुलवाने की सुविधा प्रदान की जाती है।

पूरी जमा पूंजी पर लाभ-

इस अकाउंट पर मुख्य रूप से कंपाउंड फॉर्म में इंटरेस्ट प्राप्त होता है कहने का तात्पर्य यह है कि लाभार्थी को इंटरेस्ट हर साल जमा होने वाली राशि पर प्राप्त होगा न की सिर्फ एक राशि पर।

PPF Account कौन खोल सकता है? (Eligibility For Opening PPF Account)

PPF खाता (Public Provident Fund Account) भारत में एक Popular बचत योजना है, निम्नलिखित व्यक्ति एक PPF खाता खोल सकते है, भारत सरकार के द्वारा पीपीएफ खाता खुलवाने पर किसी भी प्रकार की उम्र की बादल निर्धारित नहीं की गई है, जैसे-

  • वह सभी व्यक्ति आसानी से PPF account खुलवा सकते हैं जो भारतीय नागरिक हों या फिर भारत में निवास कर रहे है।
  • जो व्यक्ति एक Financial year में 1.5 लाख रुपए तक जमा करने की क्षमता रखते हैं वह पीपीएफ खाता खोल सकते हैं।
  • कोई भी पुरुष या महिला दोनों 11 पीपीएफ खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त Guardian अपने बच्चों के लिए भी पीपीएफ खाता खुलवा सकते है।
  • Non Resident Indian यानि एनआरआई, यानी कि वह लोग जो भारत में निवास नहीं करते हैं पीपीएफ खाता नहीं खुलवा सकते हैं।

क्या बच्चे के नाम पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है?

जी हां, पीपीएफ अकाउंट बच्चो के नाम पर खुलवाया या सकता है, असल में पीपीएफ अकाउंट बच्चो के लिए उनके अभिभावकों के द्वारा खुलवाया जाता है और उनके बच्चों के वयस्क होने तक इस अकाउंट के संचालन का अधिकार भी बच्चे के माता पिता के पास होता है. और जब बच्चे 18 बस पूरी हो जाएगी तो पीपीएफ अकाउंट का अधिकार बच्चों को दे दिया जाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि कोई भारतीय नागरिक मानसिक रूप से कमजोर है तो उसके अभिभावकों के द्वारा भी उसके भविष्य के लिए पीपीएफ अकाउंट खुलवा कर निवेश किया जा सकता है।

पीपीएफ में कितना पैसा जमा करना पड़ता है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि पीपीएफ अकाउंट को आप केवल निर्धारित Bank या फिर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खुलवा सकते हैं. बैंकों और पोस्ट ऑफिस के द्वारा कम से कम ₹500 जमा करके कोई भी व्यक्ति PPF Account खुलवा सकता है हालांकि अगर कोई व्यक्ति चाहे तो इसमें अपनी आय के अनुसार 1.50 लाख जमा कर सकते है।

आप जितने Amount के साथ पीपीएफ अकाउंट खुलवा आएंगे.आपको हर वित्तीय वर्ष के दौरान आपको इतनी ही राशि जमा करवानी होगी। और अगर कोई व्यक्ति निर्धारित Amount जमा करने में असमर्थ रहता है तो उसका पीपीएफ अकाउंट बंद कर दिया जाता है लेकिन निर्धारित राशि और ₹50 की पेनल्टी फीस जमा करने के पश्चात इसे पुनः शुरू किया जा सकता है।

पीपीएफ अकाउंट स्कीम पर वर्तमान में कितनी ब्याज मिलती है?

भारत में PPF fund योजना इसके लिए अधिक लोकप्रिय है क्योंकि इस पर अन्य अकाउंट की तुलना में जमा Funds पर बहुत अधिक ब्याज प्रदान किया जाता है। भारत सरकार के द्वारा ही PPF account scheme पर ब्याज दरों का निर्धारण किया जाता है वर्तमान समय में PPF Account पर लाभार्थियों को 7.1% सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। अगर कोई व्यक्ति अपने भविष्य के लिए अधिक पैसे जुटाना चाहता है तो वह आसानी से PPF Account धारकों  निवेश करके सलाना 7.1% की दर से अपने पैसों पर ब्याज प्राप्त कर सकता है.

क्या पीपीएफ अकाउंट से बीच में पैसा निकाल सकते हैं?

भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली पीपीएफ अकाउंट योजना के अंतर्गत कोई भी लाभार्थी 15 वर्षों के लिए निवेश कर सकता है लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या PPF Account का पैसा बीच में निकाला जा सकता है तो हम आपको बता दें कि जरूरत पड़ने पर कोई भी व्यक्ति अपने पीपीएफ अकाउंट से बीच में कुछ पैसे निकाल सकता है लेकिन केवल 5 वर्ष पूरे होने के पश्चात ही लाभार्थी पीपीएफ फंड अकाउंट से आधे पैसे निकाल सकता है। इसके अतिरिक्त आपको केवल दो वित्तीय वर्ष के पहले मौजूद बैलेंस का ही 50% प्राप्त होगा।

क्या संयुक्त पीपीएफ खाता खुलवाया जा सकता है?

भारत सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए चलाई जा रही PPF savings account scheme को केवल एक ही व्यक्ति खुलवा सकता है अर्थात इसे दो व्यक्ति संयुक्त होकर नहीं खुलवा सकते और अब तो एचयूएफ हिंदू अधिवक्ता परिवार के रूप में भी Account खोलना बंद हो चुका है, अभिभावक यानी पिता-माता अपने बच्चे के लिए पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते है.

लेकिन यह संयुक्त खाता नहीं माना जाएगा क्योंकि अगर कोई Guardian अपने बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट खुलवा आता है तो उसकी 18 वर्ष की आयु होने के पश्चात अकाउंट का पूरा अधिकार बच्चे को दे दिया जाता है।

क्या पीपीएफ खाता धारक अपने अकाउंट पर लोन ले सकता है?

जो भी नागरिक जिस वित्तीय वर्ष के दौरान अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवा आते है उस वित्तीय वर्ष के पूरा होने के पश्चात लाभार्थी को PPF Account पर लोन की सुविधा सरकार द्वारा शुरू कर दी जाती है सरल भाषा में आप को समझाएं तो अगर किसी व्यक्ति ने वर्ष 2021 के दौरान अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवाया है तो 1 अप्रैल 2024 से वह पीपीएफ अकाउंट पर लोन की facility प्राप्त कर सकता है।

केंद्र सरकार के द्वारा पीपीएफ खाता धारकों को 36 महीने की अवधि के लिए लोन प्रदान कर दिया जाता है जिसके लिए उन्हें 1% सालाना के हिसाब से Interest चुकाना पड़ता है। अगर कोई व्यक्ति 36 महीने के अंदर पीपीएफ अकाउंट के लोन का भुगतान नहीं कर पाता है तो सरकार के द्वारा सालाना 6% के Accounting से ब्याज वसूला जाता है।

यदि बीच में खाताधारक की मृत्यु होने पर, पैसा किसे मिलता है?

यदि किसी पीपीएफ अकाउंट के परिपक्व होने से पहले ही उसके Owner का निधन या मृत्यु हो जाती है तो पीपीएफ अकाउंट का सारा पैसा निकालने का अधिकार खाताधारक के नॉमिनी को होता है। जब कोई व्यक्ति किसी Bank or post office में पीपीएफ खाता खोलने के लिए अप्लाई करता है तो उस के दौरान ही उसके नॉमिनी का नाम दर्ज करने के लिए कहा जाता है।

ताकि Accountholder के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने पर उसका पैसा उसके नाम नी को प्राप्त हो सके हालांकि खाताधारक चाहे तो अपनी Nominee को बीच में ही बदल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई पीपीएफ अकाउंट होल्डर चाहे तो 1 से अधिक व्यक्तियों को Nominee बना सकता है और साथ ही उन सबके लिए अपने अकाउंट में अलग अलग Percentage भी निर्धारित कर सकता है।

PPF अकाउंट पर टैक्स छूट कितनी मिलती है?

भारत सरकार के द्वारा पीपीएफ अकाउंट पर सेक्शन 80C के तहत हर साल 1.5 लाख रुपए जमा करने पर छूट मिलती है। लेकिन लाभार्थियों को सभी निवेशकों और खर्चों के साथ-साथ Section 80C के तहत टैक्स पर छूट मिलती है। इसके साथ ही पीपीएफ खाते पर जमा रकम पर जो Instead मिलता है उसे लाभार्थी की टैक्सेबल इनकम के साथ नहीं जोड़ा जाता है.

यानी कि PPF Account पर मिलने वाला ब्याज बिल्कुल टैक्स फ्री होता है। इसके अलावा जब पीपीएफ खाता की Period पूरी हो जाती है तो जब लाभार्थी अपने खाते से पैसा निकलता है तो वह भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।

PPF Fund Account Related FAQs

पीपी अकाउंट क्या होता है?

पीपीएफ अकाउंट एक ऐसा अकाउंट है, ओपन करवाकर लोग अपने भविष्य के लिए थोड़ा थोड़ा पैसा करके जुड़ सकते है, इस Account पर अन्य अकाउंट की तुलना में सरकार के द्वारा बहुत अधिक instead प्रदान किया जाता है।

PPF Account का कार्यकाल कितनी अवधि के लिए होता है?

पीपीएफ अकाउंट का कार्यकाल 15 वर्ष का होता है इसे आप अपनी आवश्यकता अनुसार पैसे देकर खुलवा सकते हैं।

पीपीएफ अकाउंट न्यूनतम कितने पैसे में खिला सकते हैं?

कोई भी व्यक्ति आसानी से न्यूनतम ₹500 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए के निवेश करके अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है।

पीपीएफ अकाउंट कहां खुलवा सकते हैं?

जो व्यक्ति अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवा कर अपने भविष्य के लिए पैसे जोड़ना चाहता है वह किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है।

वर्तमान समय में पीपीएफ अकाउंट पर कितना ब्याज मिल रहा है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि पीपीएफ अकाउंट की ब्याज दरें केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित की जाती हैं वर्तमान समय में पीपीएफ अकाउंट पर 7.1% ब्याज दरें प्रदान की जा रही हैं।

क्या एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्य पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं?

जी हां, पीपीएफ अकाउंट के एक ही परिवार के सभी अलग-अलग सदस्य खुलवा सकते हैं लेकिन संयुक्त होकर परिवार के लोग पीपीएफ अकाउंट नहीं खुल रहा सकते है।

क्या पीपीएफ अकाउंट परिपक्व होने के बाद इसे आगे तक बढ़ाया जा सकता है?

जी हां, अगर कोई व्यक्ति चाहे तो पीपीएफ अकाउंट की अवधि पूरी होने के पश्चात इसे आगे बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकता है।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने अपने पाठकों के लिए विस्तार पूर्वक PPF Fund क्या होता है? (What is Public Provident Fund In Hindi) के संबंध में जानकारी साझा की है अगर आप भविष्य में किसी भी प्रकार के बड़े कार्य के लिए पैसे एकत्रित करना चाहते हैं तो पीपीएफ योजना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी अगर अभी भी आप पीपीएफ अकाउंट से संबंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने किसी भी प्रकार के प्रश्न को नीचे उपलब्ध कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर शीघ्र प्रदान करेंगे, तब तक आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment