PNB Net Banking Registration – हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब ! उम्मीद करता हु आप सभी कुशल मंगल होंगे और आशा करता हु की आप सभी को हमारे ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़के अच्छा लग रहा होगा ।
दोस्तो इस पोस्ट में हम PNB Net Banking Kya Hai , PNB Net Banking Registration और Net Banking के बारे में बहुत सारी जानकारी हम इस आर्टिकल से आप सभी के साथ साझा करने जा रहे है ।
वैसे अगर आप PNB Net Banking गूगल पर लिख कर सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे ब्लॉग के पोस्ट मिल जायेंगे , लेकिन वो सभी English Blog होते है और उन सभी ब्लॉग पर PNB Net Banking Registration के ट्यूटोरियल को English में बताया गया है ।
जैसा कि हम सब जानते है भारत मे ज्यादातर लोग हिंदी पढ़ना ही पसंद करते है और सभी लोगो को English आती भी नही है , इसलिए इस पोस्ट को लिखा जा रहा है ताकि PNB Bank के ग्राहक को PNB Net Banking के बारे में हिंदी में जनकारी मिल सके ।
तो चलिए फिर शुरू करते है , इस पोस्ट में आपको PNB Net Banking Kya Hai – PNB Net Banking Registration – PNB Net Banking Activation और PNB Net Banking Se Paise Kaise Kamaye आदि के बारे में इस पोस्ट में जानकारी मिल जाएगी ।
इसे भी पढ़े –
👉 PNB Bank Account Open Online
👉 PNB Mobile Banking Registration Process
👉 Axis Asap Account 2 मिनट में Online कैसे खोले ?
👉 Axis Mobile Banking के लिए ऑनलाइन Register कैसे करे ?
👉 Axis Net Banking के लिए ऑनलाइन Register कैसे करे ?
What is PNB Net Banking Registration in Hindi
Bank अपने ग्राहकों को Net Banking की सुविधा देता है ताकि वो घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट द्वारा Net Banking की मदद से अपने एकाउंट का उपयोग कर सके । PNB Bank भी अपने ग्राहकों को Net Banking की सुविधा देता है ।
Net Banking से आप अपने एकाउंट का बैलेंस और सभी लेनदेन देख सकते है जो हमे नॉर्मली बैंक जाकर नही पता चलता है , आप इंटरनेट बैंकिंग से Fund Transfer , Bill Payment , Account Statement , Online Shoping Payment , Online Bill तथा अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर को नेट बैंकिंग से घर बैठे पैसे भेज सकते है ।
पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के फायदे
- PNB Net Banking से आप Fund Transfer कर सकते है ।
- PNB Net Banking से आप RTGS और NEFT कर सकते है ।
- अपने खाते की Statement देख सकते है ।
- ऑनलाइन Bill Payment कर सकते है ।
- ATM/ Debit Card , Credit Card , Cheque Book के लिए आवेदन कर सकते है ।
PNB Net Banking Registration करने के लिए दस्तावेज
- PNB Bank में खाता होना चाहिए ।
- Mobile Number रजिस्टर होना चाहिए ।
- ATM / Debit Card आपके पास होना चाहिए ।
- Optional के लिए अपने साथ Passbook भी रखे ।
अगर ये सभी चीज़े आपके पास उपलब्ध है तो आप बिना किसी प्रॉब्लम के ऑनलाइन PNB Net Banking के लिए रेजिस्ट्रेशन कर सकते है ।
PNB Net Banking Registration in Hindi
आपको मैं नीचे पीएनबी नेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन के बारे में स्क्रीनशॉट ले साथ स्टेप बता रहा हु , आप उसे देख – देख कर नेट बैंकिंग के लिए आवेदन कर सकते है ।
1 – Open PNB Net Banking Website
सबसे पहले PNB Bank के ऑफिसियल PNB Net Banking Website पर जाये ।
- PNB Net Bank Website – https://netpnb.com/
2 – Click on PNB
अब आपको PNB वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है , आप सिम्पली PNB वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।
3 – Click on Login
अब आपको दाहिने तरफ ऊपर Login का Text दिखाई देगा , आप उस लॉगिन पर क्लिक करदे ।
- आपको साइड में ही Retail Internet , Corporate Internet और Generate Debit Card Pin का विकल्प दिखाई देगा आप Retail Internet पर क्लिक करदे ।
4 – Click on New User
आप अब लॉगिन पेज पर पहुँच जायेगे लेकिन आपको New Account बनाना है तो New User वाले विकल्प पर क्लिक करे ।
5 – Enter Account Number
अब आपको अपना Account Number डाल कर Verify करना होगा ।
- आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Internet Banking और Mobile Banking आप Internet Banking पर क्लिक करे ।
6 – Enter OTP
अब आपको आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसे डाले ।
- आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक होगा तभी आपको OTP प्राप्त होगा।
- कभी – कभी OTP आने में थोड़ा समय लग जाता है ।
- View and Transcation पर Tick करे और OTP डालकर Continue पर क्लिक करदे ।
7 – Fill PNB Internet Banking Registration Forum
अब आपके सामने Forum खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको अपनी Pernsol Information के बारे में डालना है , आप ध्यानपुरक उस फोरम को भरदे ।
- फोरम पूरा भरने के बाद एक बार रिव्यु करे सिर Complete Registration पर क्लिक करके आगे बढ़े ।
8 – Create Password
अब आपको अपने PNB Internet Banking के लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना होगा , पासवर्ड की जरूरत आपको Trancation करते वक़्त पड़ेगी ।
9 – Make Rest and Change Password
आखिरी में आपको Reset Password के लिए एक Pin बनाना होगा , इस पिन की जरूरत आपको Net Banking का पासवर्ड बदलने और Reset करते वक़्त Verification के लिए मांगा जाएगा ।
आप इस 4 अंक के पासवर्ड को कही लिख ले या फिर इसे याद करले । उसके बाद आपको Term and Condition वाले बॉक्स में Tick करके Continue पर क्लिक कर देना है ।
इस तरह से आपका PNB Net Banking Registration Succesfull हो जाएगा और आपके PNB Net Banking Activation का प्रोसेस पूरा हो जाएगा । Net Banking से रिलेटेड सारी जानकारी आपको आपके ईमेल और मोबाइल नम्बर पर भेज दी जाएगी ।
How To Login PNB Net Banking [ इन हिंदी ]
PNB नेट बैंकिंग लॉगिन करने के लिए आप गूगल पर PNB Net बैंकिंग या फिर डायरेक्ट पीएनबी के नेट बैंकिंग लॉगिन यूआरएल को अपने ब्राउज़र पर खोल सकते है ।
PNB Net Banking Website पर आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते है या फिर आप इस वेबसाइट के URL का Bookmark अपने डिवाइस पर सेव करके रख सकते है ।
PNB की Net Banking वेबसाइट खोलने के बाद आप User Id और पासवर्ड डालकर अपने Net Banking एकाउंट को लॉगिन कर सकते है ।
पीएनबी नेट बैंकिंग रिवॉर्ड
दोस्तो PNB Internet Banking Registration और Net Banking को कैसे लॉगिन करते है इसके बारे में तो आपने सीख लिया , लेकिन क्या आपको मालूम है PNB Net Banking Reward की मदद से आप पैसे भी Earn कर सकते है ।
आपको लॉगिन करने के बाद Net Banking के Dashboard पर ही PNB Reward नाम से एक विकल्प मिल जाएगा उसे एक्टिवेट करदे फिर आपको हर 100 Rs की पेमेंट पर पर 1 Point मिलेगा जिसे आप पैसों में कन्वर्ट कर सकते है ।
PNB Reward में आपको 4 Point के कन्वर्ट करने पर 1 Rs मिलेंगे जिसे आप अपने खाते में डायरेक्ट भेज सकते है ।
पीएनबी नेट बैंकिंग सेफ्टी टिप्स
- यूजर आईडी और पासवर्ड किसी को न बताये ।
- किसी पब्लिक Wifi का उपयोग करके नेट बैंकिंग यूज़ न करे ।
- Public Cyber Cafe में Net Banking Login न करे ।
- अपना यूजर नाम और पासवर्ड कही लिखे न ।
- नेट बैंकिंग यूज़ करने के बाद तुरंत लॉगआउट करदे ।
Conclusion
आशा करते है आपको हमारी आज की पोस्ट PNB Net Banking Registration in Hindi के बारे में पढ़के अच्छा लगा होगा , आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से PNB Net Banking Registration और PNB Internet Banking कैसे चालू करते है इसके बारे में पढ़ा ।
साथ ही में आपको PNB Net Banking के बारे में और भी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है उम्मीद करते है आपको ये पोस्ट बहुत पसन्द आयी होगी , अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ।
PNB Net Banking Registration या फिर PNB Net Banking को लेकर अगर आपको कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके उसका सोल्यूशन हमसे पूछ सकते है ।
वैसे अगर आपने PNB Internet Banking के इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको Net Banking में कोई दिक्कत नही आएगी फिर भी अगर कोई दिक्कत होती है तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछे ।
PNB का फुल फॉर्म Punjab National Bank होता है ये तो आपको पता ही होगा अगर आपको नही पता था तो अब आपको पता चल गया होगा , आप ऐसे ही यूज़फुल ट्यूटोरियल और Tech , Tips & Tricks के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते है ।
अगर आप भी हमारे लिए कोई पोस्ट लिखना चाहते है तो आपका स्वागत है हम आपके पोस्ट को अपने ब्लॉग में बिल्कुल फ्री में पब्लिश करेंगे , साथ मे आपको उस पोस्ट का पूरा Credit भी देंगे ।
Thank You For Reading This Post
Tell about Pnbone app also
नेट बैंकिंग डिसेबल हो गई है
आप बैंक में संपर्क करे.
युजर आई डी व पासवर्ड कहा से मिलेगा कृप्या बताने का कष्ट करे
बैंक में मिलेगा।