नेट बैंकिंग की सुविधा लगभग सभी बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान की जा रही है। Punjab National Bank (PNB) भी अपने उपभोक्ताओं को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। जिसके माध्यम से आप कई तरह की बैंकिंग सर्विस को अपने फोन के माध्यम से ही use कर सकते है।
इस सर्विस में आप सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से ही cashless payment, send and receive money, transaction, bill payment आदि सब कुछ कर सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको PNB net Banking कैसे एक्टिवेट करें? के बारे में चर्चा करेंगे इसलिए अगर आप एक PNB के ग्रहक है और आप PNB net Banking Activate करना चाहते है तो इस पोस्ट को end तक जरूर read करें।
PNB net Banking क्या है? | What is PNB net Banking?
Internet net banking PNB बैंक के द्वारा कोई भी उपभोक्ता को प्रदान की जाने वाली एक internet Service है। जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने बैंक Account के साथ कई प्रकार की Activite जैसे- send and receive money, transaction, bill payment, cashless payment आदि कर सकता है।
इतना ही नही आप Net Banking की मदद से किसी भी अन्य बैंक के बैंक Account में fund transfer कर सकते है। इसलिए Net Banking की सेवा आपको अवश्य लेनी चाहिए।
PNB net Banking कैसे एक्टिवेट करें?
यदि आप पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से नेट बैंकिंग की सेवा प्राप्त कर सकते हैं दोनों तरीकों के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है।
PNB net Banking ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें?
यदि आप बैंक ब्रांच में जाए बिना इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे बैठे पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दी जाने वाली नेट बैंकिंग की सेवा को शुरू कर सकते हैं। जैसे –
Total Time: 30 minutes
वेबसाइट पर जाएं-
PNB net Bankingएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपके फोन में दिए गए किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर ले और https://www.netpnb.com पर जाएं। और retail
Retail Internet Banking पर क्लिक करें-
Retail Internet Banking और Corporate Internet का ऑप्शन मिलेगा इसमें से आप को Retail Internet Banking वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
New user पर क्लिक करें-
इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया भेजें ओपन हो जाएगा जहां आपको New User का ऑप्शन मिलेगा। इस option पर क्लिक कर दें।
डिटेल भरें-
इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना PNB Account Number, Date of Birth या PAN Card Number को fill करने के साथ साथ Registration type में Internet banking को सिलेक्ट करना होगा। मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के पश्चात आपको साइड में दिए गए verify के बटन पर क्लिक करना होगा।
एटीएम नंबर और पासवर्ड दर्ज करें?
verify के बटन पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर आ जायेंगे। यहाँ पर आपको नंबंर और एटीएम पिन दर्ज करना हेयर कन्टीन्यू पर क्लीक कर कर देना है, जैसा की आप फोटो में देखे सकते है.
ऑप्शन चुनें-
इतना करने के पश्चात आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे View Only and View And Transaction.
यदि आप केवल बैंक की जानकारी देखना चाहते हैं किसी को पैसे View Only पर क्लिक करें और यदि आप अपने बैंक अकाउंट की सारी डिटेल और अकाउंट से पैसे भेजना चाहते हैं तो View And Transaction के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करने के पश्चात आपको अंत में Verify के बटन पर क्लिक कर देना है।
Login password बनाएं?-
अब आप नए पेज पर आ जायेंगे। यहाँ पर आपको अपना नेट बैंकिंग का लॉगिन पासवर्ड सेट करना है, ध्यान रहे है पासवर्ड थोड़ा स्ट्रांग बनाएं। पासवर्ड सेट करके Complete Registration के ऑप्शन पर क्लीक करें।
Registration Successful
Complete Registration पर क्लिक करते ही अब आपकी PNB net Banking Activate हो जाएगी। और फिर आप सभी सेवाओं का आनंद अपने मोबाइल फोन से ले पाएंगे।
PNB net Banking ऑफलाइन कैसे एक्टिवेट करें?
पीएनबी नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए यदि आपको ऑनलाइन प्रक्रिया में कोई दिक्कत आ रहे हो या आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग की सेवा शुरू करने में असमर्थ है तो आप पंजाब नेशनल बैंक की अपनी नीति ब्रांच में जाकर या www.netpnb.com पर जाकर PNB फॉर्म को डाउनलोड करके उसमें दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी और सभी जरूरी चीजों को अटैच करके बैंक ब्रांच में जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप पीएनबी बैंक के द्वारा कॉल सेंटर पर कॉल करके भी नेट बैंकिंग की सुविधा एक्टिवेट कर सकते हैं। कॉल सेंटर आप निम्नलिखित नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं जैसे-
Toll free Number- 1800-103-22220, 1800-180-2222, 0120-249-0000
नेट बैंकिंग एक्टिवट करने के लिए क्या होना चाहिये?
यदि आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक की किसी प्रांत में है और आप इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना बहुत ही जरूरी है तभी आप नेट बैंकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है जो कुछ इस प्रकार है-
- पीएनबी नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए सबसे जरूरी आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी ब्रांच में होना चाहिए।
- नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए उपभोक्ता के पास एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड होना अनिवार्य है।
- आप नेट बैंकिंग की सुविधा तभी शुरू कर सकते हैं जब आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर उपलब्ध होगा।
- ऑनलाइन नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करने के लिए बैंक अकाउंट की पासबुक होना भी जरूरी है।
नेट बैंकिंग का use करते समय ध्यान रखनेवाली बातें
इंटरनेट बैंकिंग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है जैसे–
- यदि आप पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कभी भी अपना पिन दूसरों के साथ शेयर ना करें इससे आपके अकाउंट की राशि को आप हो सकते हैं।
- नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय आप को स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है ताकि कोई भी आपके पासवर्ड को जल्दी ओपन ना कर सके।
- अगर आप चाहते हैं कि आपके नेट बैंकिंग से जुड़ी सभी जानकारी आपको प्राप्त होती रहे तो अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना ना भूलें।
- इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आप सदैव अपने सिस्टम का इस्तेमाल करें ऑफिस या किसी दूसरे का सिस्टम का इस्तेमाल करने से बचें।
- यदि आप लैपटॉप अथवा मोबाइल में नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने मोबाइल और लैपटॉप में एक स्ट्रांग एंटीवायरस सॉफ्टवेयर जरूर रखें।
- नेट बैंकिंग के द्वारा किसी भी तरह के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करते समय सदैव ओटीपी पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
PNB Net Banking Related FAQ
PNB Net Banking का इस्तेमाल करने का कितना
नेट बैंकिंग की सुविधा बैंक की तरफ से दी जाने वाली फ्री सुविदा हैं। इसके लिए ग्राहकों को अलग से कोई भुगतान देना नही होगा।
क्या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?
जी हां, अगर आप PNB Net Banking Activate कर चुके है तो PNB internet Banking Login करके Bank Balance चेक कर सकते हैं।
PNB Bank का Statament कैसे निकाल सकते हैं?
Net Banking का इस्तेमाल करके आप अपने पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
PNB Net Banking ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करें?
पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं। जिसके ऊपर जानकारी दी जा चुकी की है।
निष्कर्ष
PNB Net Banking को एक्टिवेट कैसे करें? के बारे में हमारा आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं तथा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह पंजाब नेशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का आनंद ले कर बैंक से जुड़ी सभी जानकारी अपने मोबाइल फोन से प्राप्त कर सकें।
Pnb net banking services
Pnb net banking chalu karna hai bina atm k
आप बैंक में जाकर संपर्क करे.