PNB Mobile Banking Registration Hindi – नमस्कार ! आज की इस पोस्ट में हम PNB Mobile Banking Registration के बारे में बात करने वाले है , दोस्तो अगर आपका खाता PNB Bank यानी की पंजाब नैशनल बैंक में है तो आज आप इस पोस्ट में अपने खाते में Mobile Banking Registration और Activation कैसे करते है इसके बारे में जानेगे ।
आज के इस इंटरनेट के दौर में हर काम डिजिटल होने लगा है , जिसमे बैंकों का सारा काम – काज ऑनलाइन ही होता है पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों को PNB Mobile Banking और PNB Net Banking की सुविधा देता है जिससे ग्राहक खुद भी अपने खाते के लेनदेन को किसी भी समय बिना बैंक गए ऑनलाइन अपने मोबाइल और कंप्यूटर में देख सके ।
इसलिए आज आप yojanadhara.in के इस ब्लॉग में PNB Mobile Banking या फिर आप कह सकते है PNB Mobile Banking Registration and Activation Hindi में कैसे कर सकते है । आपको इस पोस्ट में आज हम PNB Mobile Banking के लिए रजिस्ट्रेशन का सारा प्रोसेस हिंदी में स्क्रीनशॉट के साथ बताएंगे ।
अगर आप हमारे ब्लॉग पर पहली बार विजिट कर रहे है तो आपको हम बताना चाहेंगे कि हम ऐसे ही Technology से रिलेटेड Tips & Tricks के बारे में इस ब्लॉग पर लिखते रहते है । जिसे हम ट्यूटोरियल की मदद से लोगो को समझाते है , आप हमारे ब्लॉग की सदस्यता ईमेल और पॉपअप के जरिये ले लें । ताकि आपको हमारी आने वाली पोस्ट की नोटिफिकेशन सीधा आपके Email और नोटिफिकेशन के जरिये आपके डिवाइस तक बिना किसी देरी से पहुँच सके ।
👉 PNB Bank एकाउंट ओपन ऑनलाइन Process
👉 PNB Net Banking Registration Online सारा प्रोसेस हिंदी में पढ़े ।
How To Do PNB Mobile Banking Registration
दोस्तो आप PNB Mobile Banking के लिए कुल तीन तरीको से PNB Mobile Banking and Activation के लिए आवेदन कर सकते है ।
-
PNB Net Banking
पहला अगर आप PNB Net Banking का इस्तेमाल करते है तो आपको PNB Net Banking के डैशबोर्ड पर ही आपको PNB Mobile Banking का विकल्प मिल जाएगा आप वहा से PNB Mobile Banking के लिए Apply कर सकते है ।
-
PNB MBanking App के द्वारा
दूसरा आप PNB MBanking App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करले , ओपन करते ही आपको Mobile Banking Registration और Activation का विकल्प मिल जाएगा ।
-
PNB Bank विजिट करके ।
तीसरा आप PNB Mobile Banking Registration and Activation के लिए डायरेक्ट PNB Bank की ब्रांच में भी जाकर आवेदन कर सकते है । इसके लिये आपको एक Mobile Banking Activate करने के लिए फोरम भरना पड़ेगा । आप फोरम भरने के बाद Bank अधिकारी के पास जाकर Mobile Banking लिए आवेदन कर सकते है ।
PNB Mobile Banking Registration के लिए Document
PNB MBanking Registration के लिए आपका खाता Punjab National Bank में होना चाहिए और एकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ।
साथ मे ही आपके पास PNB Bank का Debit Card और User Id होनी चाहिए ।
How Can I Start PNB Mobile Banking Registration
ऐसे करे PNB Mobile Banking की शुरुवात : – सबसे पहले Play Store से PNB ONE App को आप डाउनलोड करले ये PNB Bank का ऑफिसियल Mobile Banking App है ।
1 – एप डाउनलोड करने के बाद आपको Terms & Condition का पेज आएगा उसे स्वीकार करले , Terms & Condition एक्सेप्ट करते ही आपके सामने दूसरा पेज खुल जायेगा ।
2 – इस पेज में आपसे आपसे User Id के बारे में पूछा जाएगा यदि आप PNB Net Banking का उपयोग करते होंगे तो आपको ये पता होगा । अगर आप Net Banking का उपयोग नही करते है तो आप नीचे दिए हुए New User पर क्लिक करे ।
3 – अब आप PNB One App से बाहर निकल जाएंगे आपसे फिर से Terms & Condition एक्सेप्ट करने के लिए कहा जायेगा । एक्सेप्ट करले अब आप New User Mobile Banking Registration पेज पर पहुच जायेगे ।
4 – अब आपको अपना 16 अंकीय एकाउंट नंबर डालना जी और Register बटन पर क्लिक कर देना है ।
5 – एकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप उसे दर्ज करके Proceed करदे ।
6 – इस पेज पर आपको Debit Card की जानकारी और Debit Card के Pin को दर्ज करना है। और फिर बाद में Next Page पर क्लिक कर देना है ।
7 – अब आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना है उसे क्रिएट करले और कही सुरक्षित जगह लिख या सेव करदे ।
8 – Screen पर दिखाई दे रही User Id को लिख कर सुरक्षित करले ।अब आप PNB Mobile Banking के Registration का पूरा प्रोसेस कर चुके है , आपका PNB Mobile Banking का इस्तेमाल कर सकते है ।
9 – ऐप को रीस्टार्ट करके दुबारा User Id डालकर Proceed करे आपको एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करदे ।
10 – अब आपको 4 अंको का MPin बनाना है जिसकी जरूरत आपको PNB One App को ओपन करके लॉगिन करने में पड़ेगी ।
11 – अब आप यूजर आईडी और MPin की मदद से लॉगिन करले आपके मोबाइल में सभी चीज़े दिखने लगेगी ।
देखा कितना आसान है PNB Mobile Banking का Registration वो भी PNB One App के द्वारा , अब हम बात करेंगे PNB मोबाइल बैंकिंग नेट बैंकिंग द्वारा रजिस्टर और एक्टिव करने के बारे में ।
पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट।
Punjab National Bank Mobile Banking Registration Online करने के लिए सबसे पहले आपको PNB Net Banking की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
1 – PNB Mobile Banking साइट पर विजिट करे ।
2 – New User वाले विकल्प पर क्लिक करे ।
3 – Terms & Condition को एक्सेप्ट करके Continue पर क्लिक करे ।
4 – अब अपना एकाउंट नंबर दर्ज करे और Register For Mobile Banking पर टिक करके आगे बढ़े ।
5 – अब View Only और View & Transaction पर टिक करके आगे बढ़े ।
6 – अब अपना एकाउंट नंबर दर्ज करके आगे बढ़े ।
7 – आपको रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें ।
8 – अब Atm Card की डिटेल्स और Atm का पिन दर्ज करे ।
9 – अब पासवर्ड क्रिएट कर लीजिए ।
10 – Continue पर क्लिक करते ही आपको User Id मिल जाएगी उसे लिख ले या सुरक्षित कर ले ।
अब आप इस यूजर आईडी को PNB One App में डालकर PNB Mobile Banking का इस्तेमाल कर सकते है ।
PNB Mobile Banking Forum Download
आप Punjab National Bank की शाखा में जाकर पीएनबी मोबाइल बैंकिंग के लिए ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते है । सबसे पहले आपको PNB Mobile Banking का फोरम डाउनलोड करना पड़ेगा , आप शाखा से भी इस फोरम को प्राप्त कर सकते है ।
- सबसे पहले इस लिंक पर Download Forum विजिट करे
- अब नीचे स्क्रोल करके Net Banking पर क्लिक करे ।
- अब PNB Mobile पर क्लिक करे ।
- फोरम डाउनलोड होने पर प्रिंट निकाल ले ।
- PNB शाखा में विजिट करे ।
- फोरम को सही से भरे , अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगाए , हस्ताक्षर करके बैंक में जमा करदे ।
इस तरह से आपको आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर User Id प्राप्त हो जाएगी , अब PNB One App पर लॉगिन करके PNB Mobile Banking का इस्तेमाल करे ।
👉 Axis Asap Account Opening तीन मिनट में ऑनलाइन Axis Bank एकाउंट में खाता खोलना सीखे ।
👉 Axis Mobile Banking Registration करने का पूरा प्रोसेस हिंदी में ।
👉 Axis Net Banking Register Online पूरा प्रोसेस हिंदी में ।
Conclusion
तो दोस्तो कैसा लगा आज का PNB Mobile Banking Registration और Activation के पोस्ट को पढ़के , हमे नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय कमेंट करके जरूर बताये ।
उम्मीद करता हु आपको PNB Mobile Banking Registration के इस पोस्ट को पढ़कर काफी कुछ सीखने को मिला होगा और हम आशा करते है की आप PNB Mobile Banking के Registration और Activation के सारे प्रोसेस आपको समझ मे आ गए होंगे ।
PNB Mobile Banking के इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और उन्हें भी PNB Mobile Banking Registration एंड Activation के बारे में बताये ।
Thank You For Visiting LazyPk !