|| PNB Kiosk Bank कैसे खोले | PNB Kiosk Bank in Hindi | पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें? | PNB Kiosk Bank | पीएनबी कियोस्क बैंक क्या होता है? | What is PNB Kiosk Banking in Hindi | PNB Kiosk Banking से पैसे पैसे कैसे कमाए? | How to earn money from PNB Kiosk Banking ||
आज लगभग हर व्यक्ति ने पंजाब नेशनल बैंक के आने पीएनबी का नाम सुन रखा है PNB Bank पुराने समय से ही अपने Customers को बेहतरीन सुविधा प्रदान करते आ रहा है। लेकिन आज लोग इतने अधिक Busy हो गए है कि उन्हें Bank संबंधी कार्यों को पूरा करने के लिए bank में जाने का समय नहीं मिलता और जब भी हम बैंक जाने का समय निकालते हैं तो Bank संबंधित कार्य को पूरा करने के लिए घंटों लाइन में लगकर अपना समय बर्बाद करना पड़ता है.
इस समस्या के निदान के लिए Punjab National Bank के द्वारा PNB Kiosk Bank लांच किए गए हैं ताकि सभी नागरिकों बैंको में जाए बिना अपना काम करवा सके। इन Kiosk Banks के द्वारा लगभग सभी प्रकार के Bank संबंधी कार्य आसानी से हो जाते है और सबसे अच्छी बात यह है कि PNB Kiosk Bank को कोई भी आम नागरिक खोल सकता है और पैसे कमा सकता है।
अगर आप भी जानना चाहते है कि पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोले? (PNB Kiosk Bank in Hindi) तो आपको इस लेख को पूरा अंतर पढ़ने की आवश्यकता है क्योंकि इसलिए के माध्यम से आज हम आपको पंजाब नेशनल बैंक की सीएसपी कैसे ले? (PNB Kiosk Bank Kaise Le?) के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक उपलब्ध कराने वाले हैं।
पीएनबी कियोस्क बैंक क्या होता है? | What is PNB Kiosk Banking in Hindi
भारत के कई ऐसे गांव और क्षेत्र हैं जहां निवास करने वाले लोग अभी भी Banking Service से वंचित है जिसकी वजह से मुझे अपना अकाउंट ओपन करवाने के लिए City में जाना पड़ता है। पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा देश के हर क्षेत्र में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए Customer service Point (CSP) शुरू करने के लिए आम नागरिकों को आमंत्रित किया जाता है ताकि सभी नागरिकों को Banking सेवाओं का लाभ मिल सके।
और सभी नागरिक आसानी से हर प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकें। पीएनबी बैंक के द्वारा शुरू किए गए इन Mini banks के द्वारा कोई भी नागरिक अपने अकाउंट से ₹500 से लेकर ₹10000 तक आसानी से निकाल सकता है और अगर कोई व्यक्ति Punjab National Bank में अपना अकाउंट खुलवाना चाहे तो भी वह इन mini Banks के द्वारा खुलवा सकता है। अगर कोई व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक कियोस्क बैंक खोल (Punjab National Bank kiosk) लेता है तो उससे लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए बैंक के द्वारा कमीशन प्रदान किया जाता है।
अगर आप बेरोजगार हैं तो आप PNB Kiosk Banking ले सकते है। जो भी नागरिक PNB Kiosk Banking Kaise Le? के बारे में सभी जरूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में PNB Customer service Point (CSP) से जुड़ी सभी जानकारी साझा की है इसलिए आप ध्यान पूर्वक इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
पंजाब कियोस्क बैंक के अंतर्गत मिलने वाली सेवाएं | Services available under Punjab Kiosk Bank
पीएनबी बैंक के द्वारा अपने सभी ग्राहकों तक बेहतरीन और सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने हेतु कियोस्क बैंक को शुरू किया जाता है, इन बैंको के माध्यम से लोगों को क्या सेवाएं मिलेंगी अगर आप इसके संबंध में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे उपलब्धियों को ध्यानपूर्वक पढ़िए, जो कुछ इस प्रकार से है-
- बैंक अकाउंट ओपन करना
- एटीएम कार्ड बनवाना
- बैंक अकाउंट के साथ पैन कार्ड आधार कार्ड अथवा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना
- अपने अकाउंट से पैसे निकालना और जमा करना
- एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना
- RD-FD खाता खोलना
- इंश्योरेंस संबंधी सभी सेवाएं इत्यादि।
PNB Kiosk Banking से पैसे पैसे कैसे कमाए? | How to earn money from PNB Kiosk Banking?
पंजाब नेशनल बैंक भारत के सबसे पुराने सरकारी बैंकों में से एक है जो अपने ग्राहकों को तक बेहतरीन से बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं आसानी से पर जाने के लिए आम नागरिकों को PNB Kiosk Banking खोलने के लिए अनुमति प्रदान करता है फर्स्ट आप अगर आप सोच रहे हैं कि पीएनबी सीएसपी केंद्र खोलने के पश्चात आप को सैलरी प्राप्त होगी तो ऐसा नहीं है.
आप पंजाब नेशनल बैंक जन सुविधा केंद्र खोलने के पश्चात लोगों के बैंक अकाउंट खोलने पर ₹10 की कमीशन और ट्रांजैक्शन पर 0.05% कमीशन प्राप्त कर सकते हैं और अगर कोई व्यक्ति आपसे किसी भी प्रकार का लोन लेता है तो आपको उसका 8 से 10% तक कमीशन पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा प्रदान किया जाता है।
पीएनबी कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलने के लिए जरूरी चीजें
पीएनबी कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलने से पहले आपको इसके लिए जरूरी सभी चीजों की व्यवस्था करनी होगी, यदि आपको जानकारी नहीं है कि पीएनबी कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलने के लिए जरूरी चीजें कौन कौन सी हैं? तो नीचे इसका विवरण दिया गया है –
- स्मार्टफोन या लैपटॉप
- हाई क्वालिटी इंटरनेट कनेक्शन या बाई फाई
- कलर प्रिंटर स्कैनर
- फिंगरप्रिंट स्कैनर
- ग्राहकों के देने के लिए कैश
- सेफ्टी लॉकर्स
- फर्नीचर
- और अन्य सभी जरूरी समान
पीएनबी कियोस्क बैंक के लिए पात्रता मापदंड | Eligibility Criteria for PNB Kiosk Bank
अगर आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए पीएनबी कियोस्क बैंक ओपन करने के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप तभी पीएनबी सीएसपी खोल सकते हैं जब आप नीचे बताएगी पात्रता मापदंड को पूरा करें, जो कुछ इस प्रकार से नीचे उपलब्ध है-
- जो भी उम्मीदवार अपना पीएनबी जन सुविधा केंद्र खोलना चाहता है उसका उसी स्थान का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
- पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी जरूरी है।
- उम्मीदवार का कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए और साथी उसके पास कंप्यूटर के डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है।
- पीएनबी कियोस्क बैंक खोलने के लिए लाभार्थी के पास कम से कम 100 स्क्वायर फुट से लेकर डेढ़ सौ स्क्वायर फीट की जमीन होनी चाहिए।
- PNB (CSP) Customer service Point ओपन करने के लिए कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकता है लेकिन इसके लिए कर्मचारी या सेना से रिटायर्ड किसी सैनिक को ज्यादा महत्व दी जाती है।
पीएनबी कियोस्क बैंक के लिए दस्तावेज | Documents for PNB Kiosk Bank
पीएनबी सीएसपी यानी कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलने के लिए जो भी लोग आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे बताए जाने वाले निम्नलिखित दस्तावेजों को तैयार करके अपने पास रख लें ताकि आपको पीएनबी कियोस्क बैंक ओपन करने के दौरान किसी भी तरह के असुविधा का सामना करना ना पड़े।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बिजली बिल
- पानी बिल
- जिस स्थान पर पीएनबी सीएसटी खोलना चाहते हैं उसका स्थाई पता
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
PNB Kiosk Bank कैसे खोले? | How to open PNB Kiosk Bank?
अगर आप सोच रहे हैं कि पीएनबी सीएसपी यानी Punjab National Bank Jan Suvidha Kendra खोलने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा तो ऐसा नहीं है क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा PNB Kiosk Banking लिये Online or offline किसी भी प्रकार की प्रक्रिया का निर्धारण नहीं किया गया है जो भी नागरिक पीएनबी जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है।
उन्हें सीधे PNB Bank branch में जाकर संपर्क करना होगा और बैंक मैनेजर से बात करने के पश्चात Application form प्राप्त करना होगा उसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी और मांगेगा सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को लगाकर आसानी से कियोस्क बैंकिंग प्राप्त कर सकते है।
PNB Kiosk Bank Related FAQs
PNB Kiosk Bank क्या है?
यह एक प्रकार का मिनी बैंक होता है, जहां नागरिकों को कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। इन बैंको से कोई भी नागरिक अपने अकाउंट से पैसे निकाल और जमा कर सकता है।
पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे ले?
पीएनबी कियोस्क बैंक लेने के लिए आपको PNB Bank Branch में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और फिर बैंक मैनेजर से PNB Kiosk Banking के बारे में बात करनी होगी।
क्या PNB Kiosk Bank के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?
जी नहीं, PNB Kiosk Bank ओपन करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
PNB Kiosk Bank लेने के लिए क्या क्या होना चाहिए?
इस मिनी बैंक को खोलने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर तथा हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना बेहद जरूरी है।
PNB Kiosk Bank से कितना पैसा निकाल सकते है?
PNB Kiosk Bank के माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिना बैंक में जाए ₹500 से लेकर ₹10000 तक आसानी से निकाल सकते हैं।
पीएनबी जन सेवा केंद्र कौन खुलवा सकता है?
वैसे तो भारत देश में निवास करने वाला कोई भी व्यक्ति पीएनबी जन सेवा केंद्र खुलवा सकता है लेकिन पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा रिटायर्ड सैनिकों को इसके लिए प्राथमिकता दी जाती है वह आसानी से पीएनबी जन सेवा केंद्र खोल सकते है।
निष्कर्ष
तो ये था आज का हमारा आर्टिकल PNB Kiosk Bank कैसे खोले? | How to open PNB Kiosk Bank in Hindi अगर आपके मन में अभी भी PNB CSP से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप आसानी से नीचे उपलब्ध Comment सेक्शन में कमेंट करके अपने प्रश्न हमसे पूछ सकते है और यदि आपको इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें ताकि अन्य लोग भी PNB Kiosk Bank खोलकर रोजगार प्राप्त करके पैसे कमा सके।