पीएनबी क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं? | PNB Credit Card

आज बैंकिंग की सुविधाएं काफी आसान होती जा रही है। फिर चाहे वह ऑनलाइन पेमेंट करने की बात हो या फिर क्रेडिट, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी हो आज सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है। जैसे कि आज हम आपको पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट (PNB Credit Card) के बारे में बताने जा रहे है। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बैंक की तरफ से दी जाने वाले ऐसी सुविधा जिसका इस्तेमाल आज हर कोई करना चाहता है।

लेकिन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं? इससे ज्यादातर लोग अभी अंजान है। बेशक अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो आप भी पीएनबी क्रेडिट कार्ड से अंजान होंगे। अगर हाँ तो आप बिल्कुल सही पेज पर है, क्योंकि आज हम आपको PNB Credit Card Online Process in Hindi के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है। तो आइए जानते है –

पीएनबी क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is PNB Credit card)

पीएनबी क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं  PNB Credit Card

क्रेडिट कार्ड भी डेबिट कार्ड (ATM Card) की तरह होता है। Credit Card जिसका उपयोग आमतौर पर शॉपिंग (Shopping) के लिए किया जाता है। इसलिए इसे Shopping Credit Card के नाम से भी जाना है। Online Shopping के साथ – साथ Credit Card से किसी को भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफ़सर कर सकते है, रिचार्ज, बिल आदि जमा कर सकते है।

लेकिन जिस तरह आए डेबिट कार्ड (Debit Card) का use करके किसी भी एटीएम (ATM) से पैसे निकाल सकते है उस तरह से क्रेडिट कार्ड से पैसे नही निकाल सकते है। क्रेडिट का Use आप बैंक की तरफ से दी जाने वाली लिमिट के अनुसार ही कर सकते ह। जैसे कि अगर आपको PNB Bank की तरफ़ से दिए गए PNB Credit Card की लिमिट 50 हज़ार रुपये है तो आप क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपये ही खर्च कर सकते है।

आज के समय मे काफी ऐसी बैंक और कई कंपनी है जो क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रही है। जैसे कि पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए PNB Credit Card जारी करती है। So अगर आप भी PNB Bank ग्राहक है और Credit Card बनवाना चाहते है तो आप आसानी से पीएनबी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। जिसकी जानकारी नींचे दी गयी है।

पीएनबी क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types Of Credit Card Of PNB)

क्रेडिट कार्ड व्यक्ति में सिबिल स्कोर के आधार पर जारी किए जाते है। बैंक की तरफ से कई तरह के क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते है। जिनके बारे में आप नींचे पढ़ सकते है –

पीएनबी रुपये क्रेडिट कार्ड (PNB Rupay Credit Card)

पीएनबी रुपये क्रेडिट कार्ड जिसे आम व्यक्ति के लिए जारी किया जाता है। इसके कई अच्छे फीचर है। जो कि निम्लिखित है –

  • इए क्रेडिट कार्ड पर 500 रुपये जॉइनिंग फीस के तौर पर देने होते है।
  • अगर आप 3 माह में एक बार इसका उपयोग करते है तो इस कार्ड पर लगने वाला बार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाएगा।
  • पीएनबी रुपे क्रेडिट कार्ड पहली बार उपयोग करने पर 300 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। जिन्हें आप रुपये में कन्वर्ट कर सकते है या फिर शॉपिंग करते समय इनका इस्तेमाल कर सकते है।
  • रेस्टोरेंट, रेस्तरां आदि जगह पर इसका उपयोग करने पर अच्छा कैशबैक भी मिलता है।

पीएनबी ग्लोबल प्लैटिनम कार्ड (PNB Global Platinum Card)

पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड भी काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड है, लेकिन यह कार्ड कुछ ही ग्राहकों के लिए जारी किया जाता है। बाकी आप इस कार्ड के बारे में नींचे पढ़ सकते है।

  • इस कार्ड का उपयोग करके आप वीज़ा, पासपोर्ट आदि बनवा सकते है।
  • आपातकालीन सहायता के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • हर बार 150 रुपये खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट पॉय सकते है।
  • प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अतिरिक्त लाभ

पीएनबी ग्लोबल गोल्ड कार्ड (PNB Global Gold Card)

पीएनबी ग्लोबल गोल्ड कार्ड जिसे पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा जारी किया जाता है। यह काफी useful होता हैंम जिसके काफी अच्छे – अच्छे फीचर दिए गए है। जो कि निम्लिखित है –

  • इस कार्ड में आने वाले रिवॉर्ड प्रोग्राम से आप आइटम, वाउचर, आदि के लिए रीडम कर सकते है।
  • हर 100 रुपये के खर्च पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।
  • बिजली, बिल, रिचार्ज आदि के लिए इसका उपयोग कर सकते है।
  • ऑनलाइन लेने – देन कर सकते है।

पीएनबी ग्लोबल क्लासिक क्रेडिट कार्ड ( PNB Glolab Credit Card)

यह भी काफी अच्छा और उपयोगी कार्ड है जिसका इस्तेमाल आप कई जगह कर सकते है। बाकी आप इस कार्ड से जुड़े महत्वपूर्ण पॉइंट नींचे पढ़ सकते है –

  • हर 100 रुपये खर्च ओर 1 रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते है।
  • ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
  • बिजली बिल, पानी बिल,मोबाइल आदि का भुगतान कर सकते है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग, भोजन आदि के लिए इसका उपयोग कर सकते है।

पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं? (Features of PNB Bank Credit Card)

  • आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
  • पानी बिल, बिजली बिल, मोबाइल बिल आदि का बिल भुगतान कर सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड उपयोग अगर आप पेट्रोल डलाते है तो काफ़ी छूट पा सकते है।
  • रेलवे टिकट बुकिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है।
  • अगर समय पर क्रेडिट कि ख़र्च की गई राशि को जमा करते ह तो आपको कोई भी ब्याज देना नही होगा।

पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरूरी पात्रता (Required eligibility to get PNB Bank Credit Card)

क्रेडिट कार्ड जो कि काफी उपयोगी माना जाता है। आज के समय लगभग हर व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड हर किसी के जारी नही किया जाता है। इसके लिए कुछ पात्रताओं को पूरा करना पड़ता है। पात्रताओं के अनुसार ही PNB Credit Card जारी किया जाता है। इसलिए अगर आप पंजाब नेशनल क्रेडिट कार्ड बनना चाहते हैं तो आपके पास कुछ पात्रता होनी चाहिए जो नीचे दी गई है।

  • क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 बर्ष से 60 बर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • क्रेडिट कार्ड बनवाने व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750+ होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता लाभार्थी कोई डिफॉल्ट रिकॉर्ड नही होना चाहिए।
  • आय के तौर पर सैलरी स्लिप होनी जरूरी है।।ITR होना अनिवार्य है।

पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required to get PNB Bank Credit Card)

अगर पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। जो कि इस प्रकार है –

  • पहचान के तौर पर आधार कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदान पहचान पत्र, पैनकार्ड आदि से कोई एक दस्तावेज होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र के तौर पर सैलरी स्लिप, आयकर रिटर्न्स फॉर्म, वेतन पर्ची आदि में कोई एक होना अनिवार्य है।
  • 2 पासपोर्ट फ़ोटो
  • बैंक स्टेटमेंट
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं? (How to get PNB Bank Credit Card online)

पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके साथ साझा किया है। अब अगर आप भी PNB Credit Card बनवाना चाहते है। तो नींचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके इसके लिए आवेदन कर सकते है –

Total Time: 30 minutes

पीएनबी की बेबसाइट पर जाएं –

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा।

Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें –

पीएनबी क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं PNB Credit Card

वेबसाइट के होमपेज पर आपको Right Side में Internet Banking के section में Credit Card का ऑप्शन मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक कर दे। जैसा कि आप नींचे इमेज में देख सकते है।

Credit Card Application Form पर क्लिक करें –

पीएनबी क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं PNB Credit Card

Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको Resource Center के सेक्शन में Credit Card Application Form का विकल्प मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक कर दे।

Credit Card Application Form डाउनलोड करें –

अब आआपके सामने Credit Card Application Form ओपन हो जाएगा। जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है और उसका प्रिंट निकाल लेना है।

Form भरें –

पीएनबी क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं PNB Credit Card

फॉर्म डाउनलोड एंड प्रिंट करने के बाद आपको उसमें पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, मामा, पिता का नाम, ईमेल, पता, मोबाइल नंबर आदि जैसी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना है।

डॉक्युमेंट्स संगलन करें –

फार्म में पूछे गए सभी जानकारी भरने के बाद आपको इस फॉर्म के साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स को संगलन कर लेना है

फॉर्म जमा करें –

अब आपको भरें हुए आवेदन फॉर्म की जांच कर लेनी है और फिर उसे बैंक शाखा में जाकर जमा कर दे।

PNB Credit Card के फ़ीस और शुल्क

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से कई तरह के क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं। जिनकी अलग-अलग फीस और शुल्क निर्धारित किया जाता है। जिसकी पूरी टेबल आप नींचे देख सकते है –

पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड (PNB Credit Card)जॉइनिंग फ़ीस (Joining Fees)एनुअल फ़ीस (Annual Fees)रेट ऑफ इंट्रेस् (Rate Of Intrest)फाइनांस चार्ज (Finance Charge)
पीएनबी रुपये क्रेडिट कार्ड (PNB Rupay Credit Card)500 रुपये 500 रुपये2.45% / महीने2.45% /महीने
पीएनबी ग्लोबल प्लैटिनम कार्ड (PNB Global Platinum Card)500 रुपयेNil2.45% /महीने2.45% /महीने
पीएनबी ग्लोबल गोल्ड कार्ड (PNB Global gold Card)Nil Nil2.45% /महीने2.45% /महीने
पीएनबी ग्लोबल क्लासिक कार्ड (PNB Global Classic Card)NilNil2.45%/ महीने2.45% /महीने
पीएनबी रक्षक Rupay क्रेडिट कार्ड (PNB Rakshak Rupay Credit Card)NilNil2.45% /महीने2.45% /महीने
पीएनबी रक्षक रुपये क्रेडिट कार्ड (PNB Rakshak Rupay Credit Card)NilNil2.45% /महीने2.45% /महीने

PNB Credit card Related FAQ

पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग कहाँ – कहाँ कर सकते है?

पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन मनी ट्रांसफ़सर, रेस्टोरेंट आदि में कर सकते है।

क्या मैं पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट बड़ा सकता हूँ?

जी हाँ, अगर आपकी सिबिल अच्छा तो अक़्प क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते है या फिर नजदीकी बैंक शाखा में जाकर लिमिट बढ़ाने के लिए अनुरोध कर सकते है।

क्या बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए अनुरोध कर सकते है?

जी हाँ, आप बैंक शाखा में जाकर क्रेडिट बनवाने के लिए अनुरोध कर सकते है।

पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड का टोलफ्री नंबर क्या है?

अगर आपको पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई समस्या आ रही है तो आप टोल फ्री 1800 180 2345 नंबर पर कॉल कर सकते है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमनें आपको पीएनबी क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं? | PNB Credit Card के बारे में बताया है। I Hope की आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी Useful रही होंगी। बाकी अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी कोई भी जानकारी समझ नही आ रही हो या फिर आपको क्रेडिट कार्ड आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। हम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे।

Comments (9)

  1. मैने दस जनवरी को कैरडिट कार्ड अप्लाई किया था और 11 जनवरी को मुझे मैसेज के द्वारा सुचित किया गया कि आपके डकोमैन्टस अधुरे है, जिसके बाद मैने दो वर्ष कि आई टी आर, सैल्फ टैस्ट फोटो, सिगनेचर, और रैसिडैन्स डैमोसिल, लेकिन अभी तक कोई रिसपौन्स नहीं मिल रहा क्या किया जाए कृपया बताएं?

    Reply
    • क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद उसके वेरिफिकेशन में थोड़ा समय लगता है इसलिए आप कुछ दिन और इन्तजार कीजिये।

      Reply

Leave a Comment