Pm Ka Full Form – PM एक ऐसा विशेष शॉर्टकट शब्द है जिसका मतलब हर जगह अलग – अलग है , PM शब्द को रोजाना आप 10 से 20 बार तो जरूर पढ़ते और सुनते होंगे ।
आप सभी ने घड़ी में भी PM लिखा हुआ देखा होगा TV पर भी PM देखा होगा , Radio में भी PM सुना होगा , और सोशल मीडिया में कमेंट बॉक्स में भी लोगो को PM कॉमेंट किये हुए भी देखा होगा ।
लेकिन क्या आप जानते है ये PM हर जगह एक ही वर्ड भले ही लिखा होता है मगर इसका मतलब हर जगह अलग अलग होता है , तो इसी के बारे में आज हम जानेगे की पीएम का फुल फॉर्म क्या होता है ।
इस पोस्ट में आप पढेंगे की घड़ी में PM का फुल फॉर्म , नेताओ में PM का फुल फॉर्म और सोशल मीडिया में PM का फुल फॉर्म ।
घड़ी में PM Ka Full Form
घड़ी में PM और AM दोनों होता है जिसमे सुबह को AM और शाम को PM कहते है ।
रात 12 बजे से दुपहर के 12 बजे तक AM होता है , और दुपहर के 12 बजे से रात के 12 बजे तक PM होता है ।
अगर घड़ी के PM की बात की जाए तो PM Ka Full Form English Me Post Meridiem होता है ।
Post Meridiem शब्द को शायद आपने पहली बार सुना होगा ऐसा इसलिए है क्योंकि Post Meridiem शब्द को Latin शब्द से लिया गया है ।
इसी तरह घड़ी में AM के फुल फॉर्म को Anti Meridiem कहते है ।
पॉलिटिक्स में P M Ka Full Form
आपने TV , Radio या फिर कही पोस्टर में PM लिखा या फिर सुना तो होगा ही , अगर पॉलिटिक्स में P M Ka Full Form की बात की जाए तो Pm Ka Full Form English Me Prime Minister होता है
हिंदी में पीएम का फुल फॉर्म प्रधान मंत्री होता है । अब दुबारा मत पूछना किसी से पॉलिटिक्स में PM के फुल फॉर्म के बारे में , 2014 से अब तक तो भारत के PM Mr. Narendra Modi है।
सोशल मीडिया में P M Ka Full Form
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ट्वीटर पर आपने कमेंट या फिर पोस्ट में PM जरूर सुना होगा , कमेंट में Pm करो लिख देते है बहुत लोग ।
क्या आपको पता है सोशल मीडिया में PM Ka Full Form क्या होता है ।
सोशल मीडिया में PM Ke Full Form Ko Persnol Mesaage होता है ।
हिंदी में सोशल मीडिया के PM को व्यकितगत संदेश कहते है ।
UseFull Links
Conclusion
तो दोस्तो ये था आज का पोस्ट जिसमे मैंने PM Ka Full Form Kya Hota Hai बताया है , अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।
अगर किसी और PM के बारे में आप जानना चाहते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं , हम जल्द ही उस पैराग्राफ को इस पोस्ट में जोड़ देंगे ।
Thank You For Visiting yojanadhara.in