पीएमकेयर फंड | ऑनलाइन पीएमकेयर फंड दान कैसे करे? |PM Cares Fund में Online Donation कैसे करे? | PM Cares Fund Online Donation kaise kare | PM Cares Fund Account Number | PM Cares Fund UPI Detail
पीएमकेयर फंड- PM Cares Fund Online Donation :- दोस्तों हम सभी जानते है कि हमारे देश भारत कोरोना जैसी घातक बीमारी ने जन्म ले लिया है हमारा देश ही नहीं बल्कि विश्व कोई भी देश लगभग इससे अछूता नहीं रहा है इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम है प्रधानमंत्री सिटिजन असिस्टेंड एंड इमरजेंसी सिचुएशन फंड (PM Cares Fund Online Donation ) यानी Pm Cares Fund जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति घर बैठे बैठे अपनी इच्छा अनुसार दान कर सकता है क्योंकि इस कोरोना की लड़ाई को हम सभी लोगो को मिलकर लड़ना है और जितना है इस फंड आप कितना भी रुपया दान कर सकते है इसकी कोई सीमा तय नहीं की गई हैं।प्रधानमंत्री सिटिजन असिस्टेंड एंड इमरजेंसी सिचुएशन फंड यानी Pm Cares Fund अपने अंश दान करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है अगर आप भी Pm Cares fund के अन्तर्गत अपना अंश दान करना चाहते है तो आज का लेख आपके लिए बहुत ही मत्वपूर्ण साबित होगा।
पीएमकेयर फंड- PM Cares Fund Online Donation
कोरोना वायरस जिसे हम Covid-19 से भी जानते है।यह रोग एक व्यक्ति से व्यक्ति में बड़ी ही आसानी से फैल जाता है।इस बात को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री जी ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है और पूरा देश बात का का पालन कर रहा है हम सभी जानते है कि हमारा देश आर्थिक रूप से ज्यादा मज़बूत नही है यहाँ बहुत से मज़दूर है जो दिन भर कमाते है तो रात का भोजन ग्रहण कर पाते है अगर ऐसे लोग घर से बाहर नही जायगें तो वो खायंगे क्या इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने बहुत सी योजनाओं को प्रारम्भ किया है। जैसे-सस्ते गल्ले की दुकान पर तीन महीने तक गल्ला फ्री दिया जाएगा,प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले महिलाओं के खाते में 1 हज़ार रुपये प्रतिमाह और उज्जवल भविष्य योजना के तहत मिले लोगो को तीन महीने तक गैस फ्री आदि ओर भी योजनाओं का प्रारम्भ किया है।
ये भी जाने –
- [ऑनलाइन पंजीकरण] मध्यप्रदेश 1000 रुपये मजदूरी भत्ता योजना | ऑनलाइन आवेदन
- केंद्र सरकार की योजनाएं 2024 [New] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनाएं
- [फ्री वितरण राशन] प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना| ऑनलाइन पंजीकरण
- उत्तर प्रदेश कोराना वायरस मजदूरी भत्ता | UP Majdur Bhatta Yojana 2024
देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर कोई मजदूर आपके यहाँ काम करता है तो उसे सवेतन अवकाश प्रदान करे क्योंकि यह लड़ाई हम सब की है पूरे देश को ये लड़ाई एक साथ मिलकर लड़नी है तभी इसे जीता जा सकता जा सकता है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मोदी जी ने माध्यम वर्गीय परिवार और उच्च वर्गीय परिवार से अपील की है कि अगर वो लोग देश के जिम्मेदार नागरिक होने की खातिर आपना अंश दान करना चाहते हैं तो वे घर से ही ऑनलाइन (PM Cares Fund Online Donation ) Google Pay, Phone Pe, Upi आदि के जरिये आपना अंश दान कर सकते है और केंद्र सरकार ने ये भी घोषणा की है कि दान किये गए धन पर केंद्र सरकार द्वारा आयकर नियम 80(जी) के अनुसार आयकर छूट भी प्रदान की जाएगी। आईये Pm Cares Fund के उद्देश्य और इसमें आपना अंश दान कैसे कर सकते इसके बारे में जानते है।
सिटिजन असिस्टेंड एंड इमरजेंसी सिचुएशन फंड का उद्देश्य –
केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया ये कदम बकेयी काबिले तारीफ है क्योंकि इस योजना से देश को हर व्यक्ति को अंश दान कर सकता है जिससे हर व्यक्ति को दरश के प्रति योगदान करने का मौखा मिल सकेगा और इससे बहुत ही अच्छी रकम भी जमा हो जाएगी जो देश की जनता के हित में खर्च की जा सकेगी और इस आपदा से निकलने में बहुत कारागार साबित होगी।जमा पैसा सीधे केंद्र सरकार के राहत कोष में जमा होगा जिसके उपयोग विभिन्न कार्यों में किया जा सकेगा जैसे – गरीबों को भोजन ,अच्छी स्वस्थ्य व्यवस्था आदि में अगर आप भी इस राहत कोष में पैसा देना चाहते है तो नीचे दिये पते पर upi, इंटरनेट बैंकिंग आदि से दे सकते है।
- PM Cares fund Account Number For RTGS, IMPS, NEFT –
- आकाउंट नंबर – 2121PM20202
- आकाउंट नाम – PM-CARES
- IFSC कोड – SBIN0000691
- स्विफ्ट कोड – SBININBB104 बैंक का नाम और शाखा – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) नई दिल्ली मुख्य शाखा
UPI – Pmcares@sbi आदि के जरिये आप डेविट कार्ड,भीम(भीम),गूगल पे, फ़ोन पे, paytm आदि से pmindia.gov.in पर जाकर भी कर सकते हैं।
पीएम केयर फंड में दान कैसे करें- Online PM Cares Fund Donation
अगर आप भी इस फंड में अंश दान देने हेतु इच्छुक हैं तो आपको pm cares fund की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmindia.gov.in पर जाना है जहां से आप अपना डोनेशन कर सकते है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI इंटरनेट बैंकिंग आदि से कर सकते है।
प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन कोष इस राहत कोष के अंतर्गत बहुत से बड़े बड़े अभिनेताओं, राजनेताओं ने अंश दान किया है।हाल में ही अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये का दान दिया है और प्रत्येक सरकारी कर्मचारियों ने अपना एक दिन के वेतन प्रदान करने का निश्चय किया है।
ये भी जाने –
- आरटीपीएस बिहार आय ,जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
- [लाभ, पात्रता] प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता कैसे खोले? | PM Jan Dhan Yojana Bank Account
- प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना | PM Krashi Sichayi Yojna Online Form
- प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना | PM Saubhagya Scheme Online Apply Application Form
निष्कर्ष
पूरी दुनिया आज कोरोना वायरस के खर से जूझ रही है, जिसके चलते सरकार ने सभी से घर में रहने का निवेदन किया है, साथ ही उन्होंने देश हिट के लिए PM Cares Fund में Online Donation की शुरुआत की है. जिसकते तहत भारत का कोई भी नागरिक अपनी इच्छा अनुसार इस राहत कोष में दान कार सकते है> दोस्तों यह आपके पास देश भक्ति सबसे अच्छा मौक़ा अपने घरो में रहे और देश के दान अवश्य करे. PM Cares Fund में Online Donation कैसे करना है इसके बारे में हम आपको आपके बताए ही चुके है उम्मीद करता हूँ की दी गयी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुई होगी।