Play Store Ki Id Kaise Banaye – हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब , आप सभी का yojanadhara.in पर स्वागत है, क्या आप Play Store Ki Id Kaise Banate Hai इसके बारे में जानना चाहते है ।
अगर हाँ । तो आज मैं इस पोस्ट में इसी के बारे में बताने वाला हु की कैसे हम 2 मिनट में अपने लिए Play Store की आईडी बना सकते है ।
मैंने देखा है बहुत सारे भाई है जो Smartphone का उपयोग करते है लेकिन उन्हें Play Store की आईडी बनाना नही आता है, दिक्कत तो उन्हें तब आती है जब उन्हें कोई एप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है ।
क्योंकि शायद आप ये बात जानते ही हो कि SmartPhone में बिना गूगल आईडी के एप्प डाउनलोड नही किया जा सकता है, कुछ डाउनलोड करने के लिए गूगल आईडी अनिवार्य है ।
दोस्तो आगे बढ़ने से पहले में बस इतना ही कहना चाहूंगा कि पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें , ताकि आधा अधूरा पोस्ट पढ़ने से आपको बताई गई जानकारी सही से समझ नही आएगी और आप फिर से प्ले स्टोर की आईडी बनाने के बारे में सर्च करते रहोगे ।
इसलिए हो सके तो पोस्ट को लास्ट तक ध्यान से पढ़े और पोस्ट पसन्द आये तो अपने दोस्तों या परिवार वाले के साथ इस पोस्ट को साझा करें, आप सोशल बटन पर क्लिक करके इस पोस्ट को डायरेक्ट शेयर कर सकते है ।
Play Store Ki Id Kaise Banate Hai ?
दोस्तो Play Store की आईडी बनाने के लिए आप बहुत सारे तरीको का इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि Play Store की आईडी के लिए हमे Gmail Id की जरूरत पड़ती है, जो कि कही से भी बनाई जा सकती है ।
अगर आपका एंड्राइड फ़ोन है तो लगभग पूरे मोबाइल में Gmail आईडी लॉगिन करनी पड़ती है, आप कही से भी Gmail Account लॉगिन या फिर नया एकाउंट बना सकते है ।
मैंने पहले भी एक पोस्ट लिखा था जिसमे मैने Email Id Kaise Banate Hai इसके बारे में लिखा था, अगर आप वो पोस्ट पढ़ना चाहते है तो नीचे लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते है ।
Read Also – Email Id Kaise Banaye ?
ईमेल आईडी बनाने के बाद डायरेक्ट आप प्ले स्टोर में जाकर लॉगिन कर सकते है, लेकिन अगर आप डायरेक्ट लॉगिन या फिर प्ले स्टोर से Signup करना चाहते है तो आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से ही कर सकते है ।
प्ले स्टोर से डायरेक्ट प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाई जाती है नीचे उसी के बारे में स्क्रीनशॉट सहित मैं आपको बताता हूं, ये सारा प्रोसेस में ओप्पो के A7 मॉडल मोबाइल में कर रहा हु, सारे मोबाइल में Same Process ही होता है ।
- सबसे पहले Play Store App को ओपन कर ले ।
- अब अगर आपके पास पहले से ईमेल आईडी है तो Enter करे नही तो Create Account पर क्लिक करदे ।
- अब पूरा नाम डाले ।
- अब Gender सेलेक्ट करे ।
- अब DOB डाले ।
- अब अपने हिसाब से कोई ईमेल एड्रेस डाले, जो उपलब्ध हो ।
- अब अगर मोबाइल नंबर मांगे तो उसे डाले ।
- अब signup वाले ऑप्शन से Signup करले ।
इस तरह से आपकी Play Store की आईडी बन जाएगी और वो आईडी बनते ही अपने आप मोबाइल में लॉगिन हो जाएगी ।
Play Store Se Application Kaise Download Karte Hai
दोस्तो ये काम बिल्कुल ही आसान है लेकिन कुछ लोग अभी भी नही जानते है कि Play Store Se App Kaise Download Karte Hai अगर आप भी उन्ही में से है तो ये पैराग्राफ जरूर पढ़े ।
मैने बहुत सारे मोबाइल यूज़र्स को देखा है उन्हें प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड करना नही आता है, अगर उन्हें कोई एप्प डाउनलोड करना होता है तो खुद से न करके दूसरे से करवा लेते है ।
इसीलिए मैं ये स्टेप बता रहा हु, ताकि आपको किसी और कि मदद न लेनी पड़े, आज नही तो कल वैसे भी इसकी जरूरत आपको पड़ेगी ही कब तक दुसरो से एप्प डाउनलोड करवाओगे ।
सबसे पहले Play Store App को ओपन करले, अगर IPhone है तो App Store को ओपन करले ।
सर्च वाले ऑप्शन पर आप जिस एप्प को डाउनलोड करना चाहते है वो एप्प का नाम लिख ले , Snapchat Download करने के लिए सर्च बॉक्स में Snapchat लिखे ।
अब Install वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे , आपका एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा, जैसे ही आपका एप्प पूरी तरह से डाउनलोड हो जाता है, अपने आप ही वो Install होना शुरू हो जाएगा ।
Conclussion
दोस्तो उम्मीद करता हु आपको Play Store Ki Id Kaise Banate Hai आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा, आपको ये आर्टिकल कितना पसंद आया और आप को क्या बात समझ मे नही आई, इन सभी सवालों का जवाब हमे कमेंट करके बताये ।
अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे, आप Social Icon पर क्लिक करके भी इस आर्टिकल को डायरेक्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है ।
आप हमसे Facebook और Instagram कही से भी Msg करके अपने सवालो का जवाब पूछ सकते है, आपके सवालो का जवाब हम फेसबुक पर तुरंत दे देंगे ।