PhonePe Se Paise Kaise Kamaye जाते है आज आपको सभी को इस पोस्ट में इसी के बारे में जानकारी दी जाएगी, दोस्तो PhonePe App को बहुत सारे लोग यूज़ करते है शायद आप भी यूज़ करते होंगे, लेकिन क्या आपको मालूम है PhonePe से पैसा भी कमाया जाता है और लाखों लोग कमा भी रहे है ।
अगर आपको इसके बारे में नही पता तो आज जान लीजिए, PhonePe से पैसा कमाया जाता है, और बहुत सारे लोग PhonePe से हज़ारो रुपए रोजाना कमा भी रहे है, तो चलिये फिर PhonePe से पैसा कैसे कमाया जाता है इसके बारे में जानते है ।
PhonePe से पैसे कैसे कमाये जाते है ? इसको जानने से पहले हम थोड़ा सा PhonePe के बारे में जान लेते है, जैसे – PhonePe Ke Founder कौन है, और PhonePe की शुरुवात कब और कैसे हुई थी इत्यादि ।
इस पोस्ट में आप पढेंगे
PhonePe Kya Hai ?
PhonePe Founder Name ?
PhonePe Total User in India ?
At Last PhonePe Se Paise Kaise Kamaye ?
Read Also – Google Pay Se Paise Kaise Kamaye ?
PhonePe Kya Hai ( What is PhonePe in Hindi )
वर्ष 2016 में Demonetization के बाद PhonePe का आगमन हुआ था, PhonePe UPI पर आधारित एक मोबाइल एप्लीकेशन है । जो एक बैंक से दूसरे बैंक में फण्ड ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है ।
लेकिन PhonePe से फण्ड ट्रांसफर करने के अलावा Mobile Recharges, Mobile Bill Payment, Electricity Bill Payment, DTH Recharge के अलावा अन्य बिल जिसे आप नीचे Screenshot में देख सकते है ।
अगर आप अभी PhonePe App का इस्तेमाल नही कर रहे है तो आज से ही करना शुरू करदे, जब भी आप ऑनलाइन कुछ खरीदारी करते है तो आपको वहाँ पर पेमेंट करने के लिए BHIM UPI का भी ऑप्शन मिलता होगा, आप वहाँ पर PhonePe की आईडी डाल कर अपने PhonePe से डायरेक्ट पेमेंट कर सकते है ।
PhonePe Founder Name in Hindi
फोनेपे यूपीआई पर आधारित एक एप्लीकेशन है जिसे भारत की प्रसिद्ध ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट द्वारा साल 2015 में लांच किया गया था ।
PhonePe के संस्थापक Mr. Rahul Nigam ओर Mr. Sonu Chari है । UPI पर आधारित पहला प्राइवेट App PhonePe को ही माना गया है ।
PhonePe Total User in India
वर्तमान में PhonePe के 50 लाख से ज्यादा एंड्राइड और 5 लाख Ios यूजर है, क्योंकि PhonePe App हिंदी, अंग्रेजी के अलावा Reginol Language को भी सपोर्ट करता है ।
PhonePe Se Paise Kaise Kamaye
सबसे पहले तो आप PhonePe App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिए ।
किसी – किसी एंड्राइड फ़ोन में PhonePe पहले से ही इनस्टॉल आता है अगर आपके फ़ोन में नही है तो आप Play Store से डाउनलोड कर लीजिए, या फिर आप डायरेक्ट नीचे लिंक पर क्लिक करके PhonePe App को डाउनलोड कर सकते है ।
Download Phone App
फ़ोन पे को डाउनलोड करने के बाद आपको PhonePe App पर अपना एकाउंट बनाना होगा, आप PhonePe का एकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में नीचे पढ़ सकते है ।
PhonePe Account Kaise Banaye
अगर आपने PhonePe App को इनस्टॉल कर लिया है तो उसे ओपन करे, ओपन करने पर आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा ।
अब Register पर क्लिक करे ।
अब फोरम को कम्पलीट करे, अगर पहले कभी PhonePe का एकाउंट बनाया है तो Sign in करे ।
अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें, और लॉगिन बटन पर क्लिक करे ।
अब आप लॉगिन हो चुके है, अब आपको अपनी UPI आईडी बनानी है, UPI आईडी बनाने में थोड़ा टाइम लग जाता है, ध्यान रखे आपने जिस नंबर से PhonePe एकाउंट बनाया है वो नंबर आपके बैंक एकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए, तभी आप UPI आईडी बना पाओगे ।
Read Also – Bhim UPI आईडी कैसे बनाते है ?
PhonePe Se Paise Kamane Ka Tarika
दोस्तो PhonePe अपने यूजर को Refer Program के तहत PhoneSe पैसा कमाने का मौका देता हूं, आप अपने दोस्तों को PhonePe Invite करके पैसा कमा सकते है ।
PhonePe की Invition लिंक आपको PhonePe के App में ही मिल जाएगी ।
आप हर एक SucessFull Invite पर Maximum 100 Rs तक प्राप्त कर सकते है, PhonePe से पैसे कमाने के लिए कुछ Term & Condition है अगर आप उन्हें फॉलो करते है तो आपको Guranted PhonePe से CashBack प्राप्त होगा ।
Phone Pe की Refer Program की Term and Condition पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके PhonePe की वेबसाइट पर जाए। Visit PhonePe Website
PhonePay Customer Care Number in Hindi
फोनेपे अपने ग्राहक को डायरेक्ट कॉल करने की अनुमति देता है, आप सोमवार से शुक्रवार के दिन PhonePe Customer Care से बात कर सकते है।
PhonePe Customer Care से बात करने के लिए आपको अपने Registred Mobile Number से +91-124-678-9345 पर कॉल करनी है , आपकी बात PhonePe कस्टमर केअर से हो जाएगी ।
Basic Qustion Answer For PhonePe User
Qus 1 – PhonePe क्या है ?
Ans – PhonePe एक UPI Based पेमेंट एप्लीकेशन है ।
Qus 2 – क्या हम PhonePe से बैंक में पैसा भेज सकते है ?
Ans – हाँ । PhonePe से आप रोजाना एक लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हो ।
Qus 3 – क्या PhonePe से शॉपिंग कर सकते है ?
Ans – हाँ । PhonePe से आप शॉप पर पेमेंट कर सकते है ।
Qus 4 – क्या PhonePe पर कैशबैक मिलता है ?
Ans – हाँ । आप PhonePe से पेमेंट करने से कैशबैक प्राप्त कर सकते है ।