PhD Full Form in Hindi : क्या आप पीएचडी के बारे में आर्टिकल ढूंढ रहे है, जैसे – पीएचडी क्या है, पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है, पीएचडी कैसे होती है, पीएचडी करने के लिए क्या रिक्वायरमेंट होती है इत्यादि. अगर आप इन सब चीजों के बारे में जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़े आज इस पोस्ट मे आपको PhD के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी मिलेगी.
वैसे अगर आप Ph.D करने की सोच रहे है तो आप बहुत सही सोच रहे हो पीएचडी की उपाधि हासिल करना बहुत बड़ी बात है अगर आप पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर लेते है तो एक अच्छी नौकरी के साथ – साथ समाज में सम्मान भी प्राप्त होता है.
हालांकि पीएचडी करने के लिए धन, लगन और धैर्य से मन लगाकर पढ़ाई करना होता है तब कही जाकर पीएचडी में उत्तीर्ण होकर पीएचडी की डिग्री प्राप्त होती है. वैसे आपने तो देखा और सुना तो होगा ही जितने भी बड़े – बड़े कॉलेज में टीचर होते है उनमें से ज्यादातर टीचर पीएचडी के उपाधि से सम्मानित होते है.
इस पोस्ट मे आपको PhD Full Form: पीएचडी क्या है: पीएचडी कैसे करे: पीएचडी करने के लिए योग्यता: पीएचडी करने के बाद क्या करे: और पीएचडी करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है इसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा. तो चलिए फिर जल्दी से पीएचडी के बारे में जान लेते है.
Read – Full Form of BSc in Hindi , बीएससी का पूरा नाम ।
Ph.D Kya Hai [ पीएचडी क्या है ]
पीएचडी शिक्षा के क्षेत्र में किया जाने वाला सर्वोच्च डिग्री कोर्स है, यह एक Doctoral Degree होती हैं. जो भी पीएचडी का कोर्स पूरा कर लेता हैं उसके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता हैं. आपने कई बार देखा होगा कई लोग अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाते हैं और वो असल में मेडिकल डॉक्टर नहीं होते. सही मायने में कहे तो इसे विषय विशेषज्ञ की डिग्री कहा जाता है.
Read – Full Form Of RPF in Hindi , पूरी जानकारी हिंदी में ।
Phd कितने वर्ष की होती है ?
पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने के लिए 3 से 6 वर्ष का कोर्स होता है लेकिन पीएचडी करने के लिए भी आप जिस विषय में पीएचडी करना चाहते है उस विषय की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए, क्योंकि पीएचडी किसी एक विषय पर होती है. जैसे मान ले आप सामाजिक विज्ञान पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त करना चाहते है तो आपको उससे पहले सामाजिक विज्ञान की मास्टर डिग्री प्राप्त कर लेनी चाहिए.
PhD Full Form: पीएचडी फुल फॉर्म:
पीएचडी का फुल फॉर्म हिंदी में Doctor of Philosophy ( डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी ) होता है. जिसे लोग Ph.d या फिर D.Phill के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन बोलचाल के भाषा में लोग इसे Ph.d ( पीएचडी ) ही कहते है.
पीएचडी के लिए योग्यता ( Eligibilty )
अगर आप पीएचडी करने की सोच रहे है तो इसके बारे में कई योग्यताएं होनी चाहिए जो नीचे बता दी गई है.
- पीएचडी करने के लिए 12वी और ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए.
- जिस विषय से आप पीएचडी करना चाहते है उस विषय में आपको मास्टर डिग्री प्राप्त हो.
- मास्टर डिग्री में कम से कम 55% अंक प्राप्त हो.
Phd Kaise Kare: पीएचडी कैसे करे
Phd कैसे करते है इसके बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है आप स्टेप वाइस स्टेप उसे पढ़े और लिखे हुए वाक्यों पर अमल करे.
12Th क्लास पास करे.
अगर आप पीएचडी के लिए तैयारी कर रहे है तो क्वालिफाई करने के लिए सबसे पहले बारहवी कक्षा पास करे और पीएचडी किस विषय में करना चाहते है उस विषय को 12th में ही डिसाइड करे और उस विषय को मन लगा के पढ़े.
स्नातक की डिग्री प्राप्त करे
आप जिस विषय में पीएचडी करना चाहते है उस विषय में कॉलेज का दाखिला ले और मन लगा कर पढ़ाई करे और स्नातक की डिग्री प्राप्त करे. अगर आप पढ़ने में कमजोर है तो साथ में कोचिंग भी लगवा ले.
स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करे
स्नातक करने के बाद सबसे बढ़िया और जिस विषय में आपका मन लगता हो उस विषय को चुने और उस विषय में कमसे कम 55% नंबर से मास्टर डिग्री हासिल करे, मास्टर डिग्री पूरी करने में 2 साल का समय लगता है.
यूजीसी की परीक्षा दे
हर कोर्स करने के लिए शुरू में कोई न कोई कॉम्पिटीशन पेपर सॉल्व करना होता है उसी तरह पीएचडी करने के लिए UGC NET की परीक्षा देनी होती है, तो यूजीसी के लिए आवेदन करे और यूजीसी क्लियर करके पीएचडी करने की तरफ आगे बढ़े.
PhD के लिए एडमिशन ले
वैसे तो अधिकतम कॉलेज UGC NET क्लियर करने बाद डायरेक्ट एडमिशन ले लेते है. लेकिन कुछ कॉलेज एडमिशन देने के बाद एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू भी लेते है, जब आप इंटरव्यू में पास हो जाते है तब आपको एडमिशन मिल जाता है. सेलेक्ट हो जाने में बाद कॉलेज में पीएचडी करने के लिए दाखिला ले ले.
पीएचडी की तैयारी कैसे करे
चलिए अब पीएचडी की तैयारी कैसे करे इसके बारे में भी थोड़ा फोकस कर लेते है.
- पीएचडी की तैयारी जितनी जल्दी हो सके उसकी शुरुवात कर देनी चाहिए, कॉलेज और स्कूल में ही पीएचडी के बारे में जानकारी शुरू कर देनी चाहिए.
- अपने कॉलेज के शिक्षको से इसके बारे में राय लेनी चाहिए.
- किसी शांत जगह पर जाकर खुद से सवाल करके पूछना चाहिए की आपको कौन सा विषय पसंद है. फिर उसी पर पीएचडी करनी चाहिए.
- पीएचडी करने से पहले आप कोचिंग लगवा सकते है.
PhD करने के लिए विषय
जैसा की हमने बताया है पीएचडी का मतलब होता है किसी विषय का विशेषज्ञ बन जाना, सरल भाषा में बोले तो किसी भी विषय पर ज्ञान प्राप्त कर लेना, उस विषय का विशेषज्ञ बन जाना.
लेकिन फिर भी आपको समझाने के लिए नीचे पीएचडी करने के लिए विषय के बारे में बता दे रहे है आप उन्हे देख लीजिए.
- PhD in Hindi ( हिंदी भाषा से पीएचडी )
- PhD in Physics ( भौतिकी से पीएचडी )
- PhD in Biology ( जीवविज्ञान से पीएचडी )
- PhD in Law ( वकालत से पीएचडी )
- PhD in Social Work ( सामाजिक कार्य से पीएचडी )
भारत में PhD करने के लिए बेस्ट कॉलेज
वैसे तो PhD करने के लिए देश विदेश में बहुत सारे कॉलेज यूनिवर्सिटी है लेकिन इस लिस्ट में बेस्ट भारतीय कॉलेज ही बताए गए है जहां से आप पीएचडी के लिए दाखिला ले सकते है.
Phd College in Uttar Pradesh
- Invertis University ( IU Bareilly )
- Indian Institute of Kanpur ( IIT Kanpur )
- Amity University Lucknow
- Banaras Hindi University ( BHU ) Varanasi
- Doctor Ram Manohar Lohia National Law University ( RMLNU ) Lucknow
- Sharda University ( SU ) Greater Noida
- Department of Industrial and Management Engineering ( IMEIIT ) Kanpur
Phd College in Delhi
- Jagan Institute of Management Studies Sec 5 Rohini ( JIMS ) Delhi
- Indian Institute of Technology Delhi ( IITD ) Delhi
- National Law University ( NLU ) Delhi
- Faculty of Management Studies ( FMS ) Delhi
- Indian Institute of Foreign Trade ( IIFT ) New Delhi
- Netaji Subhash Institute of Technology ( NSIT ) New Delhi
- Jamia Humdard New Delhi
Phd College in To Rajasthan
- Banasthali Vidyapeeth Jaipur Rajasthan
- Jaipur National University ( JNU ) Rajasthan
- University Of Rajasthan ( UNIRAJ ) Jaipur Rajasthan
- Madhav University ( MU ) Sirohi Rajasthan
- Mahatma Jyoti Rao Phoole University ( MJRPU ) Jaipur Rajasthan
- Mewar University Chittorgarh Rajasthan
Phd Full Form का आखिरी में निष्कर्ष
इस पोस्ट में अपने पीएचडी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जिसमे Phd Full Form पीएचडी क्या है पीएचडी कैसे करे और बेस्ट कॉलेज फॉर पीएचडी आदि के बारे में इस पोस्ट में जाना है.
उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आया होगा अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा करे और उन्हें भी पीएचडी के बारे में बताए, आप डायरेक्ट व्हाट्सएप बटन पर क्लिक करके इस पोस्ट को शेयर कर सकते है.
अगर आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ और जोड़ना बाकी रह गया है तो हमे कमेन्ट करके बताए हम जल्द ही इस पोस्ट में उस टॉपिक को जोड़ देंगे.
Thank You For Reading Phd Full Form.